IPL (2024) Season 17 Purple Cap, Orange Cap की रेस में कौन है कहाँ ? आइये जाने

IPL (2024) Season 17 Purple Cap, Orange Cap

IPL (2024) Season 17 का सफर लगभग आधा खत्म हो चुका है और सभी टीम में अपने 14 मुकाबले में से 7 या 8 मुकाबला खेल चुके हैं अभी सीजन के दौरान कौन खिलाड़ी पर्पल कैप का हकदार है और कौन खिलाड़ी ऑरेंज कैप का हकदार है इस आर्टिकल के जरिए हम आपको यह जानकारी दिलाएंगे।

विराट कोहली IPL (2024) Season 17 में नंबर वन पर बने हुए है। लेकिन रोहित शर्मा को बड़ा झटका लगा है क्योंकि वो अब धीरे-धीरे नीचे खिसक रहे हैं राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला ज्यादा तो नहीं चला जिससे उन्हें नुकसान हो गया। और ऑरेंज कैप में अब वो नीचे जाते जा रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

वहीं पर्पल कैप की बात करें तो यूजी चहल और जसप्रीत बुमराह के बीच में अभी फिर से एक नंबर वन की लड़ाई शुरू हो चुकी है। लेकिन विराट कोहली अभी बहुत आगे निकल चुके लेकिन विराट को भी सिर्फ एक ही खिलाड़ी से खतरा है। इस आर्टिकल में हम आपको ऑरेंज कैप और पर्पल कैप बताते हैं कि कौन से टॉप फाइव खिलाड़ी हैं जो दोनों लिस्ट में इस वक्त बने हुए हैं।

IPL (2024) Season 17 Purple Cap, Orange Cap की रेस में कौन है कहाँ ? आइये जाने
IPL (2024) Season 17 Purple Cap, Orange Cap

 

IPL (2024) Season 17 Purple Cap, Orange Cap विराट है शीर्ष पर, पर इस खिलाड़ी से है खतरा

IPL (2024) Season 17 में अभी शीर्ष पर, सबसे पहले नंबर पे आते है विराट कोहली।  विराट कोहली अभी तक आठ मैच में 379 रन बना चुके हैं 113 इनका सर्वाधिक है और लग रहा है कि विराट कोहली इस बार ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे। वहीं ट्रेविस हेड से विराट कोहली को बहुत बड़ा खतरा है क्योंकि ट्रेविस हेड ने छह मैच में 324 रन बना लिए हैं। कुछ ही रन दूर है और ट्रेविस हेड जो विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं। ऐसे में आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी कोहली और एसआरएच के ट्रेविस हेड के बीच में ऑरेंज कैप को लेके लड़ाई दिलचस्प हो चुकी है।

IPL (2024) Season 17 Purple Cap, Orange Cap की रेस में कौन है कहाँ ? आइये जाने
IPL (2024) Season 17 Orange Cap

 

IPL (2024) Season 17 Purple Cap, Orange Cap 4 और खिलाड़ी है Orange cap की रेस में

IPL (2024) Season 17 में orange cap की दौड़ में दूसरे स्थान पर ट्रेविस हेड बने हुए है उन्होंने मात्र 6 पारियों में ही 324 रन बना लिए है। इसके अलावा रयान पराग आठ मैच में 318 रन बना चुके हैं। संजू सैमसन अब नंबर चार पर आ चुके हैं, 314 रन बना चुके हैं आठ मैच में। तो वही रोहित शर्मा नंबर पांच पर आ चुके हैं 303 रनों के साथ और रोहित शर्मा अगर लगातार रन नहीं बनाएंगे तो वो नीचे जाते रहेंगे और उन्हें नुकसान होता रहेगा। लेकिन यहां पे बात जो है रोहित शर्मा के लिए बिगड़ती जा रही है। तो ट्रेविस हेड जो है वो विराट कोहली के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं।

 

ये भी पढ़े :

IPL (2024), Mahendra Singh Dhoni Create World Record : Mr. 360° से आगे निकले

IPL (2024) Season 17 Purple Cap, Orange Cap फिलहाल बुमराह है no1 पर अभी

पर्पल कैप की बात की जाए तो यूजी चहल हाल ही में अपने 200 विकेट उन्होंने पूरे किए लेकिन जसप्रीत बुमराह अभी नंबर वन पे चल रहे हैं। हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों के आठ आठ मुकाबले हो चुके हैं। और 13-13 विकेट उनके खाते में आ चुके हैं। हर्शल पटेल नंबर तीन पर है आठ मैच में 13 विकेट तो तीन खिलाड़ी जो हैं वो 13 विकेटों के साथ इस लिस्ट में चल रहे हैं। इसके अलावा गेराल कोटजे के 12 विकेट है और वो चौथे नम्बर पर काबिज है। तो सैम करंट 11 विकेट लेकर पांचवे स्थान पर बने हुए है।

IPL (2024) Season 17 Purple Cap, Orange Cap की रेस में कौन है कहाँ ? आइये जाने
IPL (2024) Season 17 Purple Cap, Orange Cap

 

पर्पल कैप की अगर बात की जाए तो जसप्रीत भूमरा हर्शल पटेल और यूजी चहल इन तीनों के बीच में एक रेस लगी है कि कौन इस कैप को अपने सिर सजाता है।

IPL (2024) Season 17 Purple Cap, Orange Cap की रेस में कौन है कहाँ ? आइये जाने
IPL (2024) Season 17 Purple Cap

 

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment