IPL Schedule 2024: 21 मैचों की लिस्ट हुई जारी ,जानिए कौन भिड़ेगा किससे?

IPL Schedule 2024:

IPL 2024 का शेड्यूल जो है वह जारी कर दिया गया है। यह आईपीएल के 17वां संस्करण है,और जो अच्छी बात है वह यह कि मैचेस इंडिया में ही होंगे पहले खबरें आ रही थी कि इस साल लोकसभा के इलेक्शंस हैं और इलेक्शंस की वजह से ऐसा हो सकता है कि आईपीएल शायद इंडिया में ना हो शायद इसे साउथ अफ्रीका में करवा लिया जाए इंडिया में इसे ना कराया जाए क्योंकि इलेक्शन के टाइम में सारी प्रायोरिटी जो होती है वह इलेक्शन कैंपेन को लेकर होती है लेकिन फिलहाल जो बड़ी जानकारी निकल कर आई है व यह है कि इंडिया में आईपीएल होगा।

TATA IPL 2024
TATA IPL 2024

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

IPL Schedule 2024 का पहला मैच:

IPL के 21 मैचों का शेड्यूल जो है वो जारी कर दिया गया है अब बड़ी कहानी ये भी है कि 21 में चार दिन ऐसे हैं जिस दिन डबल मैचेस होंगे। 22 मार्च को शुरुआत इसकी शुरुआत होगी और बड़ी बात यह है कि, दो फेज में आईपीएल होगा पहला फेज अलग होगा सेकंड फेज अलग होगा तो एक कहानी तो इसमें यह है कि जिसके पास इंडियन प्लेयर ज्यादा होंगे उसकी बल्ले-बल्ले हैं क्योंकि दो फेजेस के बीच में ऐसा हो सकता है कि उधर वाले मैचेस में  कुछ टीम के कुछ इंपॉर्टेंट प्लेयर्स जो हैं वह मिस कर जाए।

और अगर ऐसा होता है तो फिर कई टीमों की बैंड बच जाएगी कई बार ऐसा हमने देखा है कि कुछ टीमों को बहुत फायदा हो जाता है अगर आईएल दो फेजेस में होता है जैसे लास्ट टाइम केकेआर को बड़ा फायदा हुआ था वो हारी हुई टीम थी और बाद में अच्छा कमबैक करके उन्होंने अपने आप को काफी मजबूत कर लिया था।हालांकि आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।

आपको बता दे कि पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 16 के संस्करण अपने नाम किया था। चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी 5 बार उठा चुकी है और हो सकता है कि ये आईपीएल महेंद्र सिंह धोनी का शायद आखिरी साल हो और टीम उन्हें 6वी बार आईपीएल खिताब जीता कर उन्हें विदा करें।और दूसरी तरफ रॉयल चलेंजर्स बैंगलोर अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी नही जीती है तो उनका भी सपना होगा कि वो इस बार आईपीएल जीत कर विराट कोहली को वो तोहफा दे जो आज तक उन्हें नही मिला।

IPL CSK Vs. RCB
IPL CSK Vs. RCB

IPL Schedule 2024 matches list:

22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल के बीच में यह सारे मैचेस खेले जाएंगे 17 दिनों में 21 मैचेस होंगे और चार दिन ऐसे हैं जिस दिन डबल हेडर होने वाले हैं तो 22 मार्च को चेन्नई में मुकाबला 23 मार्च की जहां तक बात है तो पंजाब और दिल्ली का मैच है और एक कोलकाता और एसआरएच का मैच होने वाला है

लेकिन जो असली मैच है सबसे धांसू मैच वो 24 तारीख को पड़ने वाला है शाम को 7:30 बजे का मैच दोपहर में तो राजस्थान और लखनऊ सुपर जायंट का मैच है जो जयपुर में खेला जाएगा एक एवरेज मैच है मतलब मैच के हिसाब से बढ़िया मैच है लेकिन उसमें वह टशन वाला मैच नहीं और टशन वाला अगर मैच आपको देखना है तो आपको शाम को देखना पड़ेगा गुजरात टाइटंस और

मुंबई इंडियंस के बीच में मैच क्योंकि गुजरात और मुंबई का मैच जो है वह ईगो की लड़ाई होगी अहमदाबाद में यह मुकाबला होगा गुजरात वह टीम है जिसने पहली बार आईपीएल जीता था सेकंड टाइम गुजरात रनर अप थी लेकिन इन सबके बीच में अब गुजरात जो है वह उतनी मजबूत टीम क्या है यह देखने वाली बात हो क्योंकि कैप्टन हार्दिक पांड्या जो हैं वह खिसक कर मुंबई में आ गए हैं और उनके सबसे बड़े स्टार बॉलर जो थे मोहम्मद शमी साहब वो चोटिल हो गए हैं

और वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं तो ऐसे में आशीष नेहरा और हार्दिक पांड्या जिन दो लोगों के बारे में बड़ी चर्चाएं होती हैं कि इन दो की जोड़ी बड़ी कमाल है क्या यह कमाल दिखा पाएंगे देख खैर बाकी मैचेस के शेड्यूल जो है वो भी निकलकर सामने आ चुके हैं और इस बार आईपीएल मज़ेदार होगा।

IPL Schedule 2024 matches list
IPL Schedule 2024 matches list

 

ये भी पढ़े : T20 World Cup (2024) : Shivam Dube Vs Hardik Pandya कौन होगा सेलेक्टर्स की पसंद

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment