IPL Season 17 (2024) : रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से की बगावत
IPL Season 17 (2024) में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान Rohit Sharma ने एक नये विवाद को जन्म दे दिया है। रोहित शर्मा ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया था जिससे बीसीसीआई के फैसलों पर सवाल उठ खड़े हुए थे। ये ऐसी बगावत थी जिससे रोहित शर्मा और बीसीसीआई आमने-सामने आ गए थे।
दरअसल हुआ कुछ ऐसा है कि पिछले दिनों Rohit Sharma ने आईपीएल में जारी इंपैक्ट प्लेयर नियम पर सवाल उठा दिए थे रोहित शर्मा ने कहा था कि इंपैक्ट प्लेयर नियम क्रिकेट के ऑल राउंडर्स के लिए घातक साबित हो रहा है। और इस इंपैक्ट प्लेयर नियम के चलते शिवम दुबे जैसे ऑल राउंडर्स अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने नहीं पेश कर पा रहे हैं।
IPL Season 17 (2024) : रोहित को मिला बुमराह का साथ
Rohit sharma के खिलाफ बीसीसीआई कोई एक्शन ले या, फिर रोहित शर्मा के खिलाफ बीसीसीआई कोई फैसला लेने के बारे में विचार भी कर पाती। अब Rohit Sharma को अपनी इस बगावत में जसप्रीत बुमराह का भी साथ मिल गया है। यानी कि टीम इंडिया के दो-दो बड़े धुरंधर इस वक्त आईपीएल के दौरान बीसीसीआई के एक फैसले के खिलाफ खड़े होते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोहित शर्मा के साथ आकर खड़े हुए जसप्रीत बुमराह की जिन्होंने अब रोहित शर्मा की आवाज में हां में हां मिला दी है और बीसीसीआई के फैसलों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दरअसल पंजाब किंग्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो रहेम जसप्रीत बुमराह ने मैच में 21 रन खर्च कर तीन विकेट लिए ,और मुंबई की जीत की कहानी लिखी। इसी जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान जब जसप्रीत बुमराह सवालो के जवाब दे रहे थे उसी दौरान उन्होंने Rohit Sharma के बाद आईपीएल में जारी इंपैक्ट प्लेयर नियम पर सवाल खड़े कर दिए।
जसप्रीत बुमराह ने कहा, कि इस नियम के चलते t-20 फॉर्मेट में गेंदबाजों के लिए खुद को बचाना काफी मुश्किल हो गया है। जसप्रीत बुमराह ने कहा मुकाबला काफी करीबी था। हमने जितना सोचा था उससे कहीं अधिक करीबी मुकाबला रहा हम मैच में शुरुआत में ही प्रभाव डालना चाहते थे। इस फॉर्मेट में गेंद दो ओवर तक स्विंग होती है और आप इसका उपयोग करना चाहते हैं। यह फॉर्मेट समय की पाबंदी और इंपैक्ट प्लेयर नियम के कारण गेंदबाज के लिए थोड़ा कठिन होता जा रहा है। बैटिंग लाइनअप गहरी और गहरी हो रही है।
आप जो कर सकते हैं वह है अपना बेस्ट तैयार करना और खुद को बैक करना, आईपीएल के दौरान इंपैक्ट प्लेयर नियम लागू किए जाने से ना सिर्फ खेल में रोमांच बढ़ गया है बल्कि कई बार मैच में बाजी भी पलट जाती है।
ये भी पढ़े : IPL (2024) Points Table : किसी को फायदा, तो कोई लगभग बाहर
IPL Season 17 (2024): इम्पैक्ट प्लयेर के चलते आल राउंडर खतरे में
इंपैक्ट प्लेयर नियम के चलते प्लेइंग 11 की जगह प्लेइंग 12 तैयार हो रही है। क्योंकि कभी भी टीमें अपनी कमजोरी को कवर करने के लिए एक 12वें खिलाड़ी को मैदान पर ले आती है जो कि बाजी को बदलने का मातदा रखती है। लगता है जसपीत बुमराह ने इसी ओर इशारा किया है।
और इससे पहले रोहित शर्मा ने कहा था कि ऐसे फैसले लेने से ऑल राउंडर्स का करियर तबाह हो सकता है उन्होंने वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे जैसे ऑल राउंडर्स का नाम भी लिया है आपको क्या लगता है क्या आईपीएल से खत्म किया जाना चाहिए ?
अपनी राय हमे कमेंट कर के जरूर बताए।
Rohit Sharma on Impact player rule -:-:-:
“I generally feel that it is going to hold back [development of allrounders] because eventually cricket is played by 11 players, not 12 players,” Rohit said on the Club Prairie Podcast, which is co-hosted Adam Gilchirst and Michael… pic.twitter.com/SSi1z3jX9k— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) April 19, 2024