IQOO Neo 9 pro price in india: 8Gen 2 पर अभी तक का सबसे सस्ता फ़ोन

IQOO Neo 9 pro specifications:

IQOO Neo 9 pro स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ार में लांच कर दिया गया है। इस फ़ोन में 8 gen 2 का प्रोसेसर है जो कि अबतक का सबसे सस्ता फोन है इस प्रोसेसर के मामले में, यह फ़ोन ड्यूल टोन कलर में आता है जो की फोन को पीछे से एक डिफरेंट लुक देता है पीछे का भाग  वेगन लेदर बैग का मिलता है। कैमरा मॉड्यूल जो है बेसिकली दो कैमरा सेंसर्स है। पोर्ट्स एंड बटंस के बारे में बात करें तो नीचे की तरफ सिम कार्ड ट्रे है, माइक्रोफोन है टाइप सी है, स्पीकर ग्रिल है राइट हैंड साइड में पावर ऑन ऑफ है ऊपर वॉल्यूम रॉकर है और ऊपर की तरफ आईआर ब्लास्टर एंड नॉइस कैंसलिंग माइक्रोफोन लेफ्ट हैंड साइड में कुछ भी नहीं है।इस फोन में IP54 का सर्टिफिकेशन आता है जो डस्ट एंड वटर रेसिस्टेंट है।

IQOO Neo 9 Pro look
IQOO Neo 9 Pro look

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

IQOO Neo 9 pro Display:

इस फोन के डिस्प्ले के बारे में बात करे हैं तो जो डिस्प्ले IQOO 12 में आता है जो की इसका बड़ा भाई है वो भी एक फ्लैगशिप लेवल का, वही डिस्प्ले आपको इसमें भी मिलता है 6.78 इंच का 1.5k 144hz फास्ट रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलता है 3000 निट पीक ब्राइटनेस आती है इसमें HDR 10 का सपोर्ट है और इस फोन में  शॉर्ट सेंसेशन ग्लास आती है फॉर प्रोटेक्शन, बेजल्स के बारे में बात करे इसकी बेज़्ज़ल्स एंड चिन सेम साइज का है और बहुत ही पतला है इमर्सिव डिस्प्ले और इसीलिए 6.78 इंच का डिस्प्ले होने के बावजूद भी इसका साइज बहुत ही हैंडी है। एवरेज हैंड्स भी होंगे तो आपको ज्यादा बड़ा नहीं लगेगा वैसे 144 hz के बारे में बता दे कि जब आप गेमिंग कर रहे हो तभी 144 hz मिलता है नॉर्मल सिस्टम में 120 hz तक ही मिलता है।

IQOO Neo 9 pro Display
IQOO Neo 9 pro Display

 

IQOO Neo 9 pro Camera:

इस फोन के अगर कैमरा की बात करे तो इसमें पीछे की ओर ड्यूल कैमरा का सेटअप है हालांकि आजकल ट्रिपल कैमरा और क्वैड कैमरा का चलन ज्यादातर फोनो  में मिलता है।

यहां पर आपको 50 मेगापिक्सल (OIS) मेन कैमरा मिलता है 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है ,और 16 मेगापिक्सल की सेल्फी है सबसे पहले सेल्फी से शुरू कर लेते हैं इसकी और यहां पे सेल्फी कैमरा में 1080p की क्वालिटी मिलेगा ,4k रिकॉर्डिंग नहीं कर सकते फुल एचडी रिकॉर्डिंग का ऑप्शन है।यहां पे 4k रिकॉर्डिंग का ऑप्शन होता है सेल्फी में लेकिन सेल्फी में 1080p वीडियो क्वालिटी रिकॉर्ड कर सकते हैं लेकिन जो सेल्फी की फोटोज आती है वो काफी अच्छी आती है । अगर बात करते हैं मेन कैमरा की तो जो मेन कैमरा है ना सबसे पहले इसमें  मेन कैमरा की फोटोज अच्छी आती है अच्छी का मतलब  कलर थोड़े बहुत बूस्टेड आपको यहां नोटिस होते हैं क्लियर लेकिन आपको फोटोज में डिटेल्स अच्छी मिलती है फोटोज में डायनेमिक रेंज जो है वो काफी अच्छा बैलेंस करता है ये फोन और यहां पे पोर्ट्रेट मोड की बात करू तो यहां पे 1x साथ में डिजिटली ये ज़ूम करके 2x पोर्टेड भी क्लिक करता है।अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के बारे में बता दे, ये सिर्फ 8 मेगापिक्सल है ये आपको एवरेज ही मिलने वाला है डेलाइट में आप फोटोज क्लिक कर सकते हो लो लाइट में ठीक-ठाक फोटोज आती है लेकिन जो मेन कैमरा है वो काफी अच्छी फोटोज देता है वीडियो में आप यहां पे 8k का ऑप्शन भी है और 4k 60fps पे भी आपको स्टेबलाइजेशन का ऑप्शन मिल जाता है।

IQOO Neo 9 pro Camera
IQOO Neo 9 pro Camera

 

IQOO Neo 9 pro RAM & Storage :

ये फोन Snapdragon 8 gen2 के साथ आता है। इसमे 8Gb/12Gb LPDDR5X रैम के साथ आता है।यह फोन वैसे 128gb के ऑप्शन में भी आएगा उसमें ufs3.1 मिलेगा और 256gb में ufs 4.0 मिलेगा। 1.6 मिलियन के आसपास थ्रोटल टेस्ट काफी बैलेंस आता है इस फोन में  android14 मिलता है जो कि आपको इन फ्यूचर 3 साल का os अपडेट मिलेगा 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। ये फोन Funtouch 14 os के साथ आता हैं 

IQOO Neo 9 pro RAM & Storage
IQOO Neo 9 pro RAM & Storage

 

IQOO Neo 9 pro battery :

इस फोन में आपको एक बड़ी बैटरी मिलती है जो की 5160mah की है , जो कि 120 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मात्र 20 मिनट में आपका फोन 0% से लेकर 100% तक फुल चार्ज हो जायेगा।

IQOO Neo 9 pro battery
IQOO Neo 9 pro battery

 

IQOO Neo 9 pro price in india:

IQOO Neo 9 pro तीन वेरिएंट मे आताहै सबसे पहले तो ये 8gb+128gb के साथ आएगा प्राइस होगा 33,999₹ इसके बाद इसका दूसरा वैरिएंट 8gb+256 gb₹ जिसका प्राइस 34,999₹ है और तीसरा हाई एन्ड वैरिएंट 12gb+256gb जिसका प्राइस  36,999₹ है। यहां पे एक ट्विस्ट है 128gb वेरिएंट अभी नहीं मिलेगा मार्च से मिलना शुरू होगा यह थोड़ा लेट आएगा। इस फोन की बिक्री सभी के लिए 23 फरवरी से दोपहर 12 बजे Amazon पे चालू हो जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment