Site icon khabarijunction

iQOO Z9 5G लांच से पहले कीमत हुई लीक, गेमर्स की बल्ले बल्ले आइए जाने क्या क्या है इस फोन में

iQOO Z9 5G लांच से पहले कीमत हुई लीक

स्मार्टफोन ब्रांड iQOO जल्द ही अपना नया हैंडसेट भारत में लॉन्च करने जा रहा है। जिसे iQOO Z9 5G के नाम से पेश किया जाएगा। इस फोन को 12 मार्च को भारतीय बाज़ार में लांच किया जाएगा। लांच के पहले ही इसकी कीमत लीक हो चुकी है। 8GB +128GB वैरिएंट वाले फोन की कीमत ₹19,999 है जिसे आफर प्राइस में ₹17,999 में खरीदा जा सकता है,वही बात करे 8GB +256GB वाले वैरिएंट की तो इसकी कीमत ₹21,999 है जिसे ऑफर प्राइस में ₹19,999 में खरीदा जा सकता है। ये फोन दो कलर में आता है।

iQOO Z9 5G

 

iQOO Z9 5G Specifications

iQOO अपने आने वाले फोन iQOO Z9 5G में 6.6-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले देता है, जिसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120Hz होगा। इसके साथ ही इसमें 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 300Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट मिलता है जो 4nm पर रन करता है। iQOO Z9 5G स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS के साथ लॉन्च होगा।

iQOO Z9 5G Display

iQOO Z9 5G के अगर डिस्प्ले की बात करे तो 6.67 इंच की ये एक FHD+ 120Hz Amoled डिस्प्ले है। डिस्प्ले के ऊपर आपको Dragontail star 2 plus का प्रोटेक्शन मिलता है। 8 bit Amoled डिस्प्ले है,ब्राइटनेस की बात करें डिस्प्ले ब्राइट मिलती है इंडोर में भी और आउटडोर में भी क्योंकि इसमें आपको 1800 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

iQOO Z9 5G Display

iQOO Z9 5G Camera

iQOO Z9 5G के अगर कैमरा की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा देखने का मिलेगा। इसमें 50MP Sony IMX882 मेन सेंसर दिया जाएगा जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) फीचर से लैस होगा। वही इसका दूसरा कैमरा 2MP  का डेप्थ सेंसर के साथ आता है।वहीं इस फोन में Portrait, Night तथा Macro मोड के साथ ही 30fps 4k Video Recording सपोर्ट भी मिलेगा। 2x से डिजिटली ज़ूम करके पोर्ट्रेट फोटो क्लिक कर सकते है डायनेमिक रेंज भी डिसेंट बैलेंस कर लेता है वैसे 4k 30fps तक मैक्सिमम वीडियो शूट कर सकते हैं 1080p 60fps यहाँ तक कि 4k 30fps में स्टेबलाइजेशन का ऑप्शन मिल जाता है। बैकग्राउंड बोके के साथ 1080p क्वालिटी पे आप शूट कर सकते है।

फ्रंट कैमरा की बात करे तो फ्रंट में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। बोके वीडियो का ऑप्शन आपको सेल्फी कैमरा में भी मिल जाएगा।

iQOO Z9 5G Camera

 

iQOO Z9 5G Processor

iQOO Z9 5G फोन में आपको 4nm फेब्रिकेशन पर बने Mediatek Dimensity 7200 का चिपसेट मिलता है lpddr4x रैम है जो कि ufs2.1 स्टोरेज के साथ आता है। Antutu स्कोर की बात करे तो यह करीब 731478 का स्कोर मिलता है।फोन में आपको Android 14 मिलता है iQOO के Funtouch os 14 के साथ आता है। कंपनी ने इसमे आपको 2 साल का os अपडेट देती है और 4 साल का security अपडेट।

परफॉर्मेंस की बात करें तो यहां पर फोन का परफॉर्मेंस जिस प्राइस पॉइंट पे आ रहा है बढ़िया मिलने वाला है 120 hz ऑप्टिमाइज्ड है, अधिकतर जगह पे आप चाहे तो 120 hz पे फोर्स भी कर सकते हैं एप्लीकेशन को, और iQOOका फोन है तो गेमिंग भी अच्छी हो जा रही है।

iQOO Z9 5G Processor

 

iQOO Z9 5G Battery

iQOO Z9 5G में आपको 5000 mah की बैटरी मिल जाती है जो कि फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में आपको 44 वाट का एक फ़ास्ट चार्जर देखने को मिलता है।ये चार्जर 30 मिनट में लगभग 50% आपके फोन को चार्ज कर देता है।

iQOO Z9 5G Battery

 

 

 

ऐसे ही ताज़तरीन खबरों के लिए हमारे वेबसाइट khabarijunction.com पर विजिट करे।

Author

  • मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love
Exit mobile version