Jake Fraser-McGurk IPL 2024 debut fifty
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी Jake Fraser-McGurk जिन्होंने आते ही तूफानी पारी खेलकर दिल्ली कैपिटल्स को जिता दिया और दुनिया भर में छा गये। इस खिलाड़ी ने ऐसी पारी खेल दी जिसके लिए इस खिलाड़ी को अब सदियों तक याद किया जाएगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स को तो दिल्ली कैपिटल्स ने हरा दिया लेकिन असली हीरो रहे Jake Fraser-McGurk जिन्होंने अपने पहले आईपीएल डेब्यू मैच में अर्धधशतक लगाया और आते ही पूरी दुनिया पर छा गए। दरअसल उन्होंने अपनी पारी में 35 गेंदों पर 55 रन बनाए इस दौरान 2 चौके और 5 छकके भी लगा दिए और आते ही ऐसी तूफानी पारी खेली कि हर कोई इनका दीवाना हो गया।
Jake Fraser-McGurk कौन है?
Jake Fraser-McGurk दाहिने हाथ के एक आक्रामक बल्लेबाज है। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में यह डेब्यू भी कर चुके हैं। डेविड वार्नर और माइकल क्लार्क को ये अपना आदर्श मानते थे, जब इन्होंने अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था। 2020 में अंडर 19 वर्ल्ड कप का हिस्सा भी ये रह चुके हैं वर्ल्ड कप के बाद मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने साथ जोड़ा था।
वहीं 16 साल की उम्र में विक्टोरिया ने अपने साथ जोड़ा था। 17 साल की उम्र में एमसीजी में इन्होंने अपना पहला मैच खेला था वहीं 18 साल की उम्र में बीबीएल में पर्थ के खिलाफ मैच भी खेल चुके मार्श वन डे कप में 29 गेंदों पर इन्होंने शतक जड़ा था।
आपको बता दें कि जैक का जन्म 11 अप्रैल 2002 को हुआ था तो 29 गेंदों पर शतक लगाया था और क्रिस केल का यानी कि यूनिवर्स बॉस का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। यूनिवर्स बॉस ने पुणे सुपर जायंट्स के खिलाफ आरसीबी की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2013 में 30 गेंदों पर शतक लगाया था।
जैक के अगर करियर पर नजर डालें, क्योंकि इनका करियर काफी शानदार रहा है दो वनडे मुकाबलों में 51 रन बनाए हैं। 25 के ऊपर का औसत है 16 फर्स्ट क्लास मैच में 550 रन बनाए हैं। एक शतक एक हाफ सेंचुरी है लिस्ट ए के 21 मुकाबलों में 525 हैं रन बनाए हैं 32 के ऊपर का औसत है एक हाफ सेंचुरी एक सेंचुरी है t-20 क्रिकेट की अगर बात की जाए तो यहां पर 38 मैच में उन्होंने 700 रन बना दिए 21 के ऊपर की औसत है।
ये भी पढ़े : Who is “Nitish Reddy” ? मात्र 37 गेंदों में ठोके 64 रन
Jake Fraser-McGurk कैसे हुई दिल्ली कैपिटल्स में एंट्री
Jake Fraser-McGurk ने ऐसी तूफानी पारी खेली कि हर कोई इनका दीवाना हो गया। कि आखिरकार इस हीरे को दिल्ली कैपिटल्स ने कहां छिपा रखा था। क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी इनके आते ही यानी कि जैक के आते ही मजबूत हो गई आखिरकार ये जैक है कौन और कैसे दिल्ली कैपिटल्स में इनकी एंट्री हुई?
दिल्ली कैपिटल्स ने जैक को लुंगी एन गिडी की जगह अपनी टीम में शामिल किया था 50 लाख के बेस प्राइस पर दिल्ली कैपिटल्स ने जैक को अपने साथ जोड़ा था। जैक ने मैच के बाद कहा कि ऐसी चका चौन्ध और इस तरीके का एटमॉस्फेयर जो है आईपीएल में होता है। वो उन्होंने पहले भी कभी नहीं देखा तो जैक ने तो अपनी पारी से दिल्ली को जिता दिया सबका दिल जीत लिया।
जैक दिल्ली के लिए आए और दिल्ली को उन्होंने जीत भी दिलाई। पॉइंट्स टेबल में भी उलट फेर हो गया लेकिन जैक ने अपना दीवाना हर किसी को बना दिया क्योंकि आते ही जैक ने गर्दा जो उड़ा दिया है, जैक की पारी आज सबको याद रहेगी एक आईपीएल में बहुत कम ऐसी पारी देखने को मिलती है जब कोई खिलाड़ी आता है एक ओवरसीज खिलाड़ी और ऐसे रन बनाता है।
Jake Fraser-McGurk ecstatic after entering list of Delhi Capitals legends on debut with fifty, says ‘this is a different world’#IPL2024 #IPL2024WithSportsTak #LSGvDC https://t.co/NfaCkdHmK0
— Sports Tak (@sports_tak) April 13, 2024