Jamnapaar Amazon mini Tv Webseries Review
अमेज़न मिनी टीवी के ऐप पर एक नई वेबसिरीज़ को रिलीज किया गया है जिसका नाम है Jamnapaar और यहाँ पे हम आपको बता दे कि सभी अमेज़न मिनी टीवी यूज़र्स के लिए इस सिरीज़ को एकदम फ्री में रिलीज किया गया है। टोटल यहाँ आपको इस सिरीज़ के 10 एपिसोड मिलेंगे जिसकी लेंथ लगभग 30 से 35 मिनट की है। कहानी आपको यहाँ देखने को मिलेगी शांतनु यानी शैंकी की जो इंफेरिटी काम्प्लेक्स में जी रहा है क्योंकि वो रह रहा है Jamnapaar मे।
इसलिए वो फॉसिनटेड है पोर्श लाइफ से और निकल जाना चाहता है अपने एरिया से अपने फैमिली की रुट से। वो जाना चाहता है साउथ दिल्ली और जीना चाहता है कॉर्पोरेट लाइफ और उसका ये जो यंग माइंडसेट है जहां वो अपने करंट स्टेट से निकलना चाहता है।
Jamnapaar Amazon mini Tv Webseries रिलेट करती है आज के युवा वर्ग से
Jamnapaar वेब सिरीज़ में शांतनु एक दिन अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो जाता है लेकिन उसकी जिंदगी में आगे फिर ऐसा क्या होता है कि उसे वापस आना पड़ता है। अपनी रूट्स में और जीना पड़ता है, वापस से अपनी फैमिली वैल्यूज को ये जानने के लिए आपको देखना होगा इस सीरीज को। इस सीरीज की सबसे अच्छी बात जो मुझे लगी वो यह है कि ये बहुत ही ज्यादा रिलेटेबल सीरीज है और कहीं ना कहीं आपका माइंडसेट आपको ऋत्विक सहार में जो कि इसमें शांतनु का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं उनको देख के आपको लगेगा कि शायद आपका माइंडसेट भी कहीं ना कहीं या तो ऐसा था या अभी है।
क्योंकि हम सभी अपने वर्तमान से भागने की कोशिश करते हैं यहां पर ये सीरीज बहुत अच्छा हिट करती है आपको क्योंकि इस सीरीज को बहुत ही ज्यादा इस मामले में रियलिस्टिक बनाया गया है।
Jamnapaar Amazon mini Tv Webseries क्रिएटर्स ने दर्शकों को जोड़कर रखा है
Jamnapaar के जो क्रिएटर हैं उन्होंने जो कोशिश की है इस सीरीज को आपके लाइफ के काफी करीब लाने की उसमें वो काफी हद तक सक्सेसफुल रहे हैं। इसी के साथ जो फैमिली वैल्यूज यहां पर दिखाई गई है या जो फैमिली ड्रामा दिखाया गया है वो भी काफी ज्यादा रिलेटेबल है क्योंकि यहां पर आपको एक लोअर मिडल टाइप की, लोअर मिडल इनकम टाइप की फैमिली देखने को मिलती है जो कि शांतनु की फैमिली है। तो वहां पर भी आपको काफी रिलेटेबल कमेंट्स जो पेरेंट्स की तरफ से आ रहे हैं या जिस तरीके के रिलेशंस को वो जी रहे हैं वो आपको काफी रिलेटेबल लगेंगे।
जो कि इस सीरीज का एक बहुत ही स्ट्रांग पॉइंट है क्योंकि आपकी लाइफ के साथ कनेक्ट करने की जो इसके क्रिएटर्स की जो ट्रायल है वो काफी सक्सेसफुल रही है।
yahan har koi banna chahta hai star,
aajana kal… Jamnapaar! ✨😎Jamnapaar powered by #DotandKeySkincare Out on 24 May only on Amazon miniTV for free! #Jamnapaar #JamnapaarOnAmazonminiTV #AmazonminiTV #ComingSoon #IssPaarUssPaar #ForYou #ForFree pic.twitter.com/DVo86b124S
— Amazon miniTV (@amazonminiTV) May 23, 2024
;
ये भी पढ़े : Nancy Tyagi 3rd Red Carpet Look हो रहा Viral
Jamnapaar Amazon mini Tv Webseries फैमिली के साथ एंजॉय करे
इस सीरीज की अच्छी बात यह है कि एक फैमिली ड्रामा है जिसे अपनी पूरी फैमिली के साथ देख सकते हैं क्योंकि इसमें ऐसा कोई भी कंटेंट नहीं है जो आपको कहीं भी अपनी फैमिली के साथ देखने में अनकंफर्ट बल करे इनफैक्ट आप इसमें जो वैल्यूज के मैसेजेस है फैमिली वैल्यूज के वह बहुत ही क्लियर तरीके से आपके सामने आते हैं।
ऋत्विक सावरे जिन्होंने प्ले किया है शांतनु का कैरेक्टर, उनके दोस्तों चेहरे पे जो इनोसेंस है और जो एक्सप्रेशन है वो आपको लिंक करती है इसके साथ कि इसके लाइफ में आगे क्या होने वाला है और आप जानना चाहते हैं कि आगे अब शांतन क्या करेगा जिस वजह से आप इस सीरीज से कनेक्टेड रहते हैं।
Jamnapaar के 10 एपिसोड कब निकल जाते हैं आपको पता नहीं चलता क्योंकि कि ये सीरीज आपको काफी हद तक अपने साथ बांधे रखती है और एंगेज करके रखती है। इसके साथ सीरीज में एक मैसेज भी दिया गया है क्योंकि एक मैसेज गिविंग सीरीज है कि किस तरीके से आपकी रूट्स और आपकी फैमिली वैल्यूज की जरूरत आपको पड़ती है।