Junaid Khan Debut Series ‘Maharaj’ Boycott
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे Junaid Khan का बॉलीवुड डेब्यू होते होते रह गया। एक दिन पहले इंटरनेट पर सोशल मीडिया पर एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा था जो था बॉयकॉट महाराज बॉयकॉट। ऐसे में जुनैद खान स्टारर शिरीष महाराज बैन कर दी गई है। लेकिन इसी बीच खबर आती है कि गुजरात हाई कोर्ट ने इस सीरीज की रिलीज पर रोक लगा दि है दरअसल जस्टिस संहिता ने यशराज फिल्म्स नेटफ्लिक्स इंडिया और इस सीरीज से रिलेटेड सभी लोग को नोटिस जारी करते हुए इस सीरीज पर रोक लगा दी है।
और जब तक अगली सुनवाई ना हो या कोई फैसला ना लिया जाए तब तक इस सीरीज को रिलीज नहीं किया जाएगा इस तरह का एक आदेश सुनाया है।आपको बता दे की 14 जून को यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर आने वाली थी ने पोस्टर भी आउट कर दिया गया था। जिसमें नजर आ रहे थे आमिर खान के बेटे जुनैद खान और उनके साथ धर्म गुरु बने दिखाई दे रहे थे जयदीप अहलावत।
Junaid Khan की महाराज सीरीज को गुजरात हाईकोर्ट ने किया बैन
काफी प्रॉमिनेंट पोस्टर था काफी बेहतरीन पोस्टर था जो लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर रहा था कि आखिर यह सीरीज है क्या तो आपको बता दें कि ये सीरीज 1862 के लेबिल केस पर बेस्ड है जिसमें हिंदू धर्म भगवान कृष्ण और भक्ति गीतों और स्रोतों के बारे में गंभीर रूप से बातें की गई हैं ।
और दावा यह भी है कि इस सीरीज में इन सभी हिंदू डिटीज को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां भी की गई हैं जिसके चलते गुजरात हाई कोर्ट ने इस फिल्म पर बैन लगा दिया है।इससे पहले आपको बता दें कि बॉम्बे के सुप्रीम कोर्ट के जजेस ने भी यही फैसला लिया था। और उसके बाद यह खबर आती है कि इस फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा।
ये भी देखें :Sonakshi Sinha Wedding Date Reveal : इस दिन पर अपने BF के साथ करेंगी शादी
Junaid Khan की महाराज को चुपके से रिलीज करने की थी साजिश
पेटिशन फाइल करने वाले लोगों ने इस बात तक का दावा किया है कि Junaid Khan की महाराज सीरीज को चुपके से रिलीज किया जा रहा था। जिसमें कोई ट्रेलर या फिर कोई प्रमोशन शामिल नहीं था लेकिन इस सीरीज को छुपाया गया इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाना था।आपको बता दे की फैसला अब अगली सुनवाई के लिए टाल दिया गया है।
Junaid Khan की महाराज सीरीज अब कैसे रिलीज होगी और कब रिलीज होगी यह बड़ा सवाल है। इस सीरीज में क्या बदलाव किए जाएंगे यह भी एक बड़ा सवाल है। कई ऐसी भी सीरीज रही हैं जिन पर हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट ने रोक तो लगाई है, लेकिन बाद में कुछ चेंजेज के बाद उन्हें रिलीज भी करवा दिया गया है।
तो अब ऐसे में देखना होगा कि इस सीरीज में क्या चेंजेज आते हैं। या फिर बिना किसी काट के यह सीरीज रिलीज होती है या फिर जुनैद खान का बॉलीवुड डेब्यू होते होते रह जाता है।
Aamir Khan’s son, Junaid Khan, is perpetuating this narrative in the movie Maharaj. By referencing an incident from British rule 150 years ago, the film creates a false image of Sadhus and the Vallabh Sampradaya. This film appears to be part of a nationwide conspiracy to defame… pic.twitter.com/XnBsAhVStB
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) June 13, 2024