Site icon khabarijunction

Junaid Khan Debut Series ‘Maharaj’ Boycott : हाई कोर्ट ने लगाई रोक जाने क्या है वजह,

Junaid Khan Debut Series ‘Maharaj’ Boycott 

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे Junaid Khan का बॉलीवुड डेब्यू होते होते रह गया। एक दिन पहले इंटरनेट पर सोशल मीडिया पर एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा था जो था बॉयकॉट महाराज बॉयकॉट। ऐसे में जुनैद खान स्टारर शिरीष महाराज बैन कर दी गई है। लेकिन इसी बीच खबर आती है कि गुजरात हाई कोर्ट ने इस सीरीज की रिलीज पर रोक लगा दि है दरअसल जस्टिस संहिता ने यशराज फिल्म्स नेटफ्लिक्स इंडिया और इस सीरीज से रिलेटेड सभी लोग को नोटिस जारी करते हुए इस सीरीज पर रोक लगा दी है।

Junaid Khan Debut Series ‘Maharaj’ Boycott

 

और जब तक अगली सुनवाई ना हो या कोई फैसला ना लिया जाए तब तक इस सीरीज को रिलीज नहीं किया जाएगा इस तरह का एक आदेश सुनाया है।आपको बता दे की 14 जून को यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर आने वाली थी ने पोस्टर भी आउट कर दिया गया था। जिसमें नजर आ रहे थे आमिर खान के बेटे जुनैद खान और उनके साथ धर्म गुरु बने दिखाई दे रहे थे जयदीप अहलावत।

Jaydeep Ahlawat

 

 

Junaid Khan की महाराज सीरीज को गुजरात हाईकोर्ट ने किया बैन 

काफी प्रॉमिनेंट पोस्टर था काफी बेहतरीन पोस्टर था जो लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर रहा था कि आखिर यह सीरीज है क्या तो आपको बता दें कि ये सीरीज 1862 के लेबिल केस पर बेस्ड है जिसमें हिंदू धर्म भगवान कृष्ण और भक्ति गीतों और स्रोतों के बारे में गंभीर रूप से बातें की गई हैं ।

Junaid Khan Debut Series ‘Maharaj’ Boycott

 

और दावा यह भी है कि इस सीरीज में इन सभी हिंदू डिटीज को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां भी की गई हैं जिसके चलते गुजरात हाई कोर्ट ने इस फिल्म पर बैन लगा दिया है।इससे पहले आपको बता दें कि बॉम्बे के सुप्रीम कोर्ट के जजेस ने भी यही फैसला लिया था। और उसके बाद यह खबर आती है कि इस फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा। 

 

ये भी देखें :Sonakshi Sinha Wedding Date Reveal : इस दिन पर अपने BF के साथ करेंगी शादी

 

Junaid Khan की महाराज को चुपके से रिलीज करने की थी साजिश 

पेटिशन फाइल करने वाले लोगों ने इस बात तक का दावा किया है कि Junaid Khan की महाराज सीरीज को चुपके से रिलीज किया जा रहा था। जिसमें कोई ट्रेलर या फिर कोई प्रमोशन शामिल नहीं था लेकिन इस सीरीज को छुपाया गया इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाना था।आपको बता दे की फैसला अब अगली सुनवाई के लिए टाल दिया गया है।

Junaid Khan with his Daddy Aamir Khan

 

Junaid Khan की महाराज सीरीज अब कैसे रिलीज होगी और कब रिलीज होगी यह बड़ा सवाल है। इस सीरीज में क्या बदलाव किए जाएंगे यह भी एक बड़ा सवाल है। कई ऐसी भी सीरीज रही हैं जिन पर हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट ने रोक तो लगाई है, लेकिन बाद में कुछ चेंजेज के बाद उन्हें रिलीज भी करवा दिया गया है।

Junaid Khan Debut Series ‘Maharaj’

 

तो अब ऐसे में देखना होगा कि इस सीरीज में क्या चेंजेज आते हैं।  या फिर बिना किसी काट के यह सीरीज रिलीज होती है या फिर जुनैद खान का बॉलीवुड डेब्यू होते होते रह जाता है।

 

Author

  • मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love
Exit mobile version