Kaam Chalu Hai full movie review
नमस्कार पाठकगण हमारे आर्टिकल पर आपका स्वागत है आज हम बात करेंगे एक फिल्म के बारे में जिसका नाम है Kaam Chalu Hai यह फ़िल्म ott प्लेटफॉर्म zee5 पर रिलीज की गई है और इस फ़िल्म के डायरेक्टर है पलाश मुछाल।
यह जो फिल्म है Kaam Chalu Hai करीब 1घंटा 20 मिनट के आसपास की फिल्म है। और शुरू के 30 मिनट तक तो आप यही देखते रहते हैं कि यह परिवार कितना खुशहाल है फिर एक हादसा होता है और हादसा होने के बाद अगर आप ये सोचे कि फिल्म अब बहुत ही इंटेंस होने वाली है या बहुत कुछ ऐसी घटना होने वाली है तो ऐसा भी नहीं है बहुत ही जनरलाइज्ड और सिंपल तरीके से घटनाक्रम को दिखाया गया है। जो कि उतना प्रभावशाली नहीं बन पड़ा है।
Kaam Chalu Hai क्या है कहानी
Kaam Chalu Hai यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है। महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक परिवार गुड़िया और उनके माता-पिता रहते हैं। गुड़िया क्रिकेटर बनना चाहती है, माता-पिता उस पर खूब दुलार बरसाते हैं लेकिन फिर एक हादसा इस परिवार में हो जाता है जिसके बाद इनका पूरा ही जीवन बदल जाता है और फिर जो इस परिवार के मुखिया हैं, गुड़िया के पिता वो कुछ अलग ही करने का फैसला करते हैं दोस्तों इस फिल्म की जो बेसिक कहानी है वह अच्छी है।
इस फिल्म की जो बेसिक कहानी है वह अच्छी है और यह एक अच्छे इंटेंशन से बनाई हुई फिल्म है। एक गंभीर विषय पर बनाई हुई फिल्म है। हम लोगों के आसपास हादसे होते रहते हैं और कभी कोई घटना हो जाती है तो लोग उससे प्रतिक्रिया जताते हैं। सोशल मीडिया पर बहुत कुछ लिखा जाता है और उसके बाद जैसे लोग उसको भूल जाते हैं।
कभी कोई एक दुर्घटना किसी शहर में हो जाए या कहीं हो जाए तो इतना सीरियसली ना तो सिस्टम उसको लेता है ना ही सोसाइटी लेती है और इन चीजों को एक तरह से नजरअंदाज कर दिया जाता है। लेकिन यह जो छोटी-छोटी घटनाएं हैं छोटे-छोटे हादसे हैं यह कितने विकराल है और एक व्यक्ति के जीवन पर कितना असर डाल सकते हैं। तो इसकी कोई परवाह नहीं करता और यह जो सिस्टम की कमियां है इसको कौन दूर करेगा तो या तो सिस्टम को जगना पड़ेगा या फिर लोगों को खुद ही जगना पड़ेगा और इनके खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी तो यह एक बहुत ही इंपॉर्टेंट बात है यह बात इस फिल्म में दिखाई गई है।
Kaam Chalu Hai राजपाल यादव लौटे पर्दे पर
अक्सर राजपाल यादव को सिर्फ और सिर्फ कॉमेडी अभिनय के लिए आप देखते हो, लेकिन वो एक कंप्लीट एक्टर है। राजपाल यादव ने ऐसे कई सारे रोल किए जो कि आपके दिलों के अंदर बस जाएंगे और यह रोल उन रोल में से एक है। जब राजपाल यादव जैसा एक्टर जिसको आदत है हमें कॉमेडी मूवीज को मामूली से खास बनाते हुए देखने की जब वो इस फ़िल्म Kaam Chalu Hai में ट्रेजेडी का फेस बनकर आपके सामने भयानक कहानी सुनाते हैं तो ऐसा लगता है सीधे रास्ते पे भी किसी ने जोर से धक्का मार के गिरा दिया हो।
अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों की आंखों में आंसू ला दिए। इसको बोलते हैं एक्टिंग का वेरिएशन भूल भुलैया से अर्ध और अब ये नई वाली फिल्म ऐसा खतरनाक एक्टिंग टैलेंट जिसमें ना जाने कितने लोगों का करियर खत्म हो जाएगा। राजपाल यादव ज्यादा फिल्मों में क्यों नहीं आते क्योंकि फिल्में ही ऐसी बनती हैं जो एक एक्टर को एक्टिंग छोड़कर बाकी सब कुछ करने का मौका देती हैं।
ये भी पढ़े : Aavesham (2024) Movie Review : Fahad faasil की ज़बरदस्त एक्टिंग
Kaam Chalu Hai राइटिंग है सुस्त
Kaam Chalu Hai यह फिल्म एक अच्छी फिल्म नहीं बन पायी है, वजह है इसकी जो राइटिंग है। वह बेहद ही सुस्त है स्क्रीन प्ले में उतना कोई दम नहीं है। जो मुद्दा यहां उठाया गया है उसको कभी अच्छे से बिल्ड नहीं किया गया।
और ऐसा कोई इंटेंस दृश्य नहीं रखा गया, कोई ऐसी बात नहीं रखी गई या, ना ही कोई ऐसा मैसेज रखा गया तो कुल मिलाकर के एक विषय उठाया गया उस पर एक फिल्म बना दी गई। हालांकि राजपाल यादव के कारण यह फ़िल्म की जान बची हुई है, कुल मिलाकर यह एक ऐवरेज फ़िल्म है।
RAJPAL YADAV: ‘KAAM CHALU HAI’ TRAILER OUT NOW… PREMIERES 19 APRIL ON ZEE5… #KaamChaluHai – starring #RajpalYadav in central role – premieres 19 April 2024 on #Zee5.#KaamChaluHaiTrailer 🔗: https://t.co/1VoIDQFtXx
Also features #GiaManek and #KurangiNagraj.
Written-directed… pic.twitter.com/38Fmr2FMjA
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 9, 2024