Kangana Ranaut was slapped by a CISF woman
Kangana Ranaut को एयरपोर्ट पर महिला जवान ने मारा थप्पड़ जी हां अभिनेत्री चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना हो रही थी। मंडी की सांसद एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षाकर्मी ने कंगना के साथ बदसलूकी की। किसान आंदोलन में दिए गए बयान से नाराज थी सुरक्षाकर्मी ,दो दिन पहले ही कंगना रनौत मंडी से चुनाव जीतकर सांसद बनी है और अब उनके साथ ऐसी घटना हो गई है। बताया जा रहा है कि कंगना दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पहुंची थी, और वहीं महिला जवान ने उनके साथ यह हरकत की।
फिलहाल सीआईएसएफ महिला जवान को हिरासत में ले लिया गया है कंगना रनौत को चाटा मारने का विजुअल तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि कंगना को ये थप्पड़ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला गार्ड ने मारा है।
Kangana Ranaut को क्यों जड़ा थप्पड़?
महिला जवान कुलविंदर कौर Kangana Ranaut के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान को लेकर आहत थी इसलिए उसने कंगना को थप्पड़ मारा है। कंगना रनौत ने आरोप लगाते हुए महिला जवान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है, कंगना की मांग है कि सीआईएसएफ की गार्ड को एयरपोर्ट से हटाया जाना चाहिए और उसके खिलाफ सख्त कारवाई होनी चाहिए।
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला सुरक्षाकर्मी की का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो में वह कह रही है की इसने जो बयान दिया है मेरी मां वही बैठी हुई थी उस टाइम इसने ये बयान दिया था। कंगना रनौत ने घटना के बाद एक वीडियो शेयर किया है और उन्होंने कहा है नमस्ते दोस्तों मुझे बहुत ज्यादा फोन कॉल्स आ रहे हैं मीडिया के भी और मेरे शुभचिंतकों के भी। सबसे पहले तो आई एम सेफ आई एम परफेक्टली फाइन।
After actor-turned-politician #KanganaRanaut was slapped at the #Chandigarh airport by a woman personnel of #CISF, a viral video of the attacker has surfaced on social media.
Defending her act, the woman CISF personnel Kulwinder Kaur was heard saying why did she take such a… pic.twitter.com/4HyrAPcAYv
— Hindustan Times (@htTweets) June 6, 2024
;
आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ वहां पर मैं सिक्योरिटी चेक करके जैसे ही निकली तो दूसरे कैबिज सुरक्षा कर्मचारी थी सीआईएसएफ की उन्होंने मेरे उनके पास या उनको क्रॉस करने का इंतजार किया, और साइड से आकर जो है मुझे मेरे फेस पर हिट किया। और गालिया देने लगी और जब मैंने उनको पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वह फार्मर्स प्रोटेस्ट को जो है वो सपोर्ट करती है। और आई एम सेफ बट माय कंसर्न इज के जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है हाउ डू वी हैंडल दैट।
ये भी पढ़े :Bigg Boss OTT 3 First 3 contestants name Revealed : इस दिन से शुरू होगा BB OTT3
Kangana Ranaut ने आंदोलनकारियों की तुलना की खालिस्तानी आतंकवादियों से
आपको बता दें Kangana Ranaut ने किसान आंदोलन के दौरान कई बयान दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानी आतंकवादियों से की थी उन्होंने लिखा था खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार पर दबाव बना रहे है लेकिन हमें एक महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नहीं भूलना चाहिए। इंदिरा गांधी ने इन्हें अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था भले ही उन्होंने इस देश को कितनी भी पीड़ा दी हो, लेकिन उन्होंने अपनी जान की कीमत पर इन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया।
लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए उनकी मृत्यु के दशकों बाद भी आज भी उनके नाम से लोग कांपते हैं इनको वैसा ही गुरु चाहिए। खबर यह आ रही है कि कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली महिला को पंजाब के किसान सम्मानित करने वाले हैं और पंजाब में उस महिला की काफी चर्चा हो रही है।
इस मामले में डीएसपी एयरपोर्ट कुलजिंदर सिंह ने बताया है कि उनके पास अभी थप्पड़ मारने की शिकायत नहीं आई है। मगर सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने कंगना रनौत के साथ गलत व्यवहार किया है। इसकी सूचना मिली है इस मामले में अभी सीआईएसएफ जांच कर रही है जो महिला कर्मचारी है उससे पूछताछ की जा रही है।