Laapataa Ladies Box Office Collection Day 4
किरण राव की Laapataa Ladies ने अपने पहले वीकएंड के दौरान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल देखा. फिल्म ने चार दिन में 4 करोड़ 31 लाख का कलेक्शन कर चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन इस कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म ने ₹1.80 करोड़ का कलेक्शन किया। शनिवार को 1.45 करोड़ और रविवार को 1.7 करोड़ की कलेक्शन के बाद सोमवार यानी कि 4 मार्च को भी फिल्म ठीक ठाक कमाई करने में कामयाब रही है, बताया जा रहा है कि फिल्म ने मंडे को यानी कि रिलीज के चौथे दिन 41 लाख रुपये का बिजनेस किया।
Laapataa Ladies Box Office Collection Day 1: ₹75 lakhs
Laapataa Ladies Box Office Collection Day 2: ₹1.45 crore
Laapataa Ladies Box Office Collection Day 3: ₹1.07 crore
Laapataa Ladies Box Office Collection Day 4:₹38 lakhs
Laapataa Ladies का बजट मात्र 5 करोड़ रुपए का बजट हैl लेकिन इस फ़िल्म ने अपने बजट का 80% से भी ज्यादा रिकवरी पहले ही सिनेमाघरों से निकाल चुकी है तो फ़िल्म तो अब फ्लॉप हो नही सकती क्योंकि छोटी बजट वाली फिल्मों को कम स्क्रीन पे रिलीज किया जाता है इसीलिए इनका जो कलेक्शन रहता है वो भी कंपेरटिवली कम रहता है। पहले तीन दिनों में लापता लेडीज का जो कलेक्शन हुआ वो कलेक्शन बहुत शानदार हुआ मतलब कोई मूवी भले ही कितनी कम बजट में हो अपना बजट अगर जल्दी से जल्दी रिकवर कर ले तो वो बहुत अच्छा होता है।
Laapataa Ladies Box office collection का खेल बिगाड़ रही है ये फिल्में
किरण राव की फिल्म ‘Laapataa Ladies’ बेहद कम बजट में बनी फिल्म है. इसकी कहानी काफी दमदार है और क्रिटिक्स से भी इसे अच्छे रिव्यू मिले लेकिन ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में कामयाब नहीं हो पा रही है. वहीं फिल्म को हॉलीवुड मूवी ड्यून पार्ट 2 से सामना करना पड़ा है. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर पहले से मौजूद आर्टिकल 370 सहित कईं और फिल्मों से भी ‘लापता लेडीज’ को कड़ी टक्कर मिल रही है ऐसे में किरण राव की फिल्म का बिजनेस काफी प्रभावित हुआ है और ये उतना अच्छा कलेक्शन नहीं कर पा रही है जितना इस फ़िल्म को करना चाहिए। हालांकि लाखों में कमाई करके भी ‘Laapataa Ladies’ अपनी लागत वसूल कर लेगी।
Laapataa Ladies Box office collection स्टारकास्ट
‘लापता लेडीज’ का डायरेक्शन किरण राव ने किया है। वहीं फिल्म को आमिर खान, ज्योति देशपांडे और किरण राव ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें रवि किशन, नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव ने अहम रोल प्ले किया है।
Laapataa Ladies Box office collection की कहानी
दीपक यानी स्पर्श श्रीवास्तव और फूल यानी नितांशी गोयल की नई शादी की कहानी हैं। दोनो शादी के बाद एक भीड़ भरी ट्रेन में चढ़ते हैं, जिस गांव में दीपक और उसका परिवार रहता है. देर रात स्टेशन पर उतरते समय गलती से उसी ट्रेन में फूल की जगह दूसरी नई शादीशूदा कपल आ जाती है, इसका मुख्य कारण दीपक की अपनी पत्नी को पहचानने में असमर्थता है, जिसका चेहरा लाल घूंघट से ढका हुआ है. घर लौटने के बाद, दीपक को पता चलता है कि वह जिस महिला के साथ आया है वह उसकी पत्नी फूल नहीं है.
देखिए कहीं ना कहीं अगर हम लोग हमारी जड़ों को ढूंढेंगे तो हमारी जड़े भी हमको कहीं ना कहीं किसी गांव में ही जाकर मिलेंगी।और यही कारण है कि आज की तारीख में भी हम जब गांव जाते हैं तो वहां की खुशबू हमको कहीं ना कहीं एक बार रुककर सोचने को मजबूर कर ही देती है, कि वाकई में वो भी एक समय था या अगर आप गांव में रहे नहीं है और आप छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं तब भी आपको लगने लगता है कि यार वो भी क्या समय था और अगर आप अभी तक गांव गए नहीं है और फिर भी आप गांव जाते हैं तो आपको लगता है कि यार यहां कितना शांति है कितना अच्छा लगता होगा इन्हीं सब चीजों को पर्दे पर बहुत ही खूबसूरती के साथ में किरण राव ने उतारा है लेकिन यह कहानी अपने अंदर एक बहुत ही सीरियस टॉपिक को छुपाए हुए जो कि आज भी कहीं ना कहीं भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त है।
LAAPATA LADIES is kinda brilliant.
kiran rao’s direction & all the performances are so specific and so layered. it’s a hilarious & relevant as ever, so i hope everyone goes out to watch it! https://t.co/v0Kuh8zOJx
— saloni gajjar (@saloni_g) March 3, 2024
ऐसे ही ताज़तरीन खबरों के लिए हमारे वेबसाइट khabarijunction.com पर विजिट करे।