Site icon khabarijunction

Loksabha Election 2024 Mumbai : Bollywood celebs ने किया जमकर मतदान

Loksabha Election 2024 Mumbai 

आज का दिन आमची मुंबई के लिए बेहद खास है। आखिर आज मुंबई में मतदान का अहम दिन जो है। Loksabha Election 2024 के पांचवें चरण के मतदान में आम लोगों के साथ-साथ साथ बॉलीवुड स्टार्स भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जहां भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार आज 20 मई की सुबह-सुबह ही वोट डालने पहुंच गए तो खिलाड़ी कुमार के अलावा ,जानवी कपूर, सानिया मल्होत्रा समेत कई स्टार्स ने वोटिंग में अपना-अपना योगदान दिया।

वहीं सिर्फ यंग सेलेब्स ही नहीं बल्कि बी टाउन के सीनियर सिटीजन स्टार्स भी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपना-अपना वोट डाल रहे हैं। तभी तो हमारे बॉलीवुड के हीमैन और धर्म पाजी भी अपनी वोटिंग साइट्स का इस्तेमाल करते हुए नजर आए 88 साल की उम्र में धर्मेंद्र खुद वोट डालने पहुंचे। हाथ पर लगी स्याही को भी धर्म पाजी ने कैमेरा को दिखाया। साथ ही साथ उन्होंने लोगों से भी वोट करने की अपील की धर्मेंद्र का उम्र के इस पड़ाव पर भी मतदान करना वाकई यंग स्टार्स और लोगों को प्रेरणा देने वाला काम है।

Bollywood Actor Dharmendra

 

Loksabha Election 2024 Mumbai सलमान के माता और पिता भी पहुचे मतदान करने

Loksabha Election 2024 में सिर्फ धर्मेंद्र ही नहीं बल्कि उनकी दूसरी बीवी और बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया और अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट किया। सलवार सूट पहनकर हेमा ने अपनी उंगली पर लगी स्याही को भी दिखाया।साथ ही मोदी जी के 400 पार जाने के नारे पर भी सहमति जताई हेमा के साथ उनकी बेटी यशा देओल भी मौजूद रही।

 

Hema malini with isha deol

 

सलमान खान के माता-पिता सलमा और सलीम खान ने भी वोटिंग बूथ पर जाकर वोट किया सलमान की मां सलमा ने मीडिया के कहने पर अपने हाथ पर लगी स्याही को भी कैमरे पर दिखाया। मुकेश अंबानी के भाई और बिजनेसमैन अनिल अंबानी भी आम लोगों की तरह लाइन में लगकर वोट डालने पहुंचे।

Salman khan mother salma khan

 

जावेद अख्तर अपनी बीवी शवाना आजमी के साथ वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे गुलजार साहब अपनी बेटी मेघना गुलजार के साथ मतदान करने आए वोट डालने के बाद गुलजार ने मीडिया से बातचीत भी की।

 

Loksabha Election 2024 Mumbai बॉलीवुड के अन्ना और हीरो नंबर 1 भी पहुचे मतदान केंद्र

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को तो अभी वोट डालते नहीं देखा गया लेकिन उनकी मां जीनत जरूर मतदान करने पहुंची। एक्टर अनुपम खेर का नाम भी वोटिंग करने वाले स्टार्स की लिस्ट में शुमार रहा Loksabha Election 2024 के लिए बॉलीवुड के अन्ना उर्फ सुनील शेट्टी भी वोट डालने पहुंचे। हीरो नंबर वन और हाल ही में शिवसेना में शामिल हुए सुपरस्टार गोविंदा भी वोटिंग बूथ पर पहुंचे और अपने मत का इस्तेमाल करते हुए मतदान किया।

Sunil Shetty and Govinda

 

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहुजा ने भी वोटिंग में हिस्सा लिया फिल्म मेकर बोनी कपूर ने छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ वोट दिया दोनों ने उंगली पर लगी इंक को भी फ्लांट किया सीनियर स्टार्स के अलावा और भी कई सेलेब्स वोट देने पहुंचे जिनमें एक्ट्रेस विद्या बालन इमरान हाशमी रणदीप हुड्डा कैलाश संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त और मनोज बाजपेई का नाम शामिल रहा।

 

ये भी पढ़े : Aishwarya Rai Cannes 2024 : टूटे हाथ के साथ अपनी ग्रैंड एंट्री से किया सबको सरप्राइज

 

Loksabha Election 2024 Mumbai अक्षय कुमार के लिए आज का दिन बेहद यादगार

 Loksabha Election 2024 में अक्षय कुमार की बात करे तो उनके लिए आज का दिन बेहद यादगार है। बता दें कि भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार ने आज पहली बार इंडियन सिटीजन होने के अधिकार का उपयोग किया है और वोट डाला है। जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार को पिछले साल अगस्त में भारत की नागरिकता मिली थी इससे पहले उनके पास कनाडा की नागरिकता थी।

Akshay kumar

 

अक्षय दिल से हिंदुस्तानी तो हमेशा से थे लेकिन बीते साल हिंदुस्तानी सिटीजनशिप मिलने के बाद इस साल उन्होंने पहली बार वोट डाला और पोलिंग बूथ के बाहर अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया “मैं ये चाहता हूं कि मेरा भारत जो है व विकसित रहे वो मजबूत रहे एंड बस उसी को दिमाग में रखते हुए मैंने वोट किया और उसी हिसाब से पूरा भारत वोट करे”।

 

Author

  • मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love
Exit mobile version