LSG Owner Sanjiv Goenka ने KL Rahul को लगाई फटकार ?
LSG और SRH के बीच आईपीएल 2024 सीजन 17 के 57वें मैच में LSG को हार मिली। इस हार के बाद जो एक तस्वीर देखने को मिली एक वीडियो सामने आई जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल को सरेआम सबके सामने बीच मैदान एलएसजी के ओनर संजीव गोयंका डांटते हुए फटकार सुनाते हुए दिखाई दिए। के एल राहुल खड़े होकर सिर्फ बात सुन रहे हैं संजीव गोइंका उन्हें डाट लगा रहे हैं और यह बीच मैदान की तस्वीर ये बीच मैदान में कप्तान को शर्मसार किया जा रहा है।
और यह वह कप्तान है जो इस टीम को दो बार प्ले ऑफ में लेकर गया यह वह कप्तान है जिसने शून्य से इस टीम को यहां तक पहुंचाया यह वह कप्तान है जिसने कई सारे मैच जीते है। लेकिन एक हार के बाद टीम के ओनर्स को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने बीच मैदान कोई कसर नहीं छोड़ी और दनादन डाट लगाना शुरू कर दिया।
LSG Owner Sanjiv Goenka ने KL Rahul को लगाई फटकार ? क्या थी वजह
आपको बता दें की LSG ने 165 रन बनाए थे। पावर प्ले लखनऊ सुपर जाट्स के लिए अच्छा नहीं कि था माना जा रहा था कि ये विकेट जो है काफी स्लो है। लेकिन ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने एक तरफा मुकाबला कर दिया मात्र 58 गेंदों में 167 रन बना दिए 150 प्लस चेज करते हुए। यह सबसे कम गेंदों में विनिंग मैच था तो यह भी एक रिकॉर्ड बन गया।
ट्रेविस सेड ने 89 तो फिर अभिषेक शर्मा ने 75 रन बनाए तो कुल मिलाकर जहां LSG उस विकेट पर रन नहीं बना पा रही थी एसआरएच के दो ही खिलाड़ियों ने पूरा मैच 10 ओवर से पहले ही निपटा दिया जिसके बाद एलएसजी के ओनर्स को भड़कता हुआ कैमरे में देखा गया बीच मैदान डाट लगाई गई और अब हर कोई एलएसजी के इस बर्ताव से काफी खफा है।
ये भी पढ़े :
LSG Owner Sanjiv Goenka ने KL Rahul को लगाई फटकार ? KKR के ओनर से लेनी चाहिए सीख
केकेआर के ओनर से संजीव गोयन्का को सीख लेनी चाहिए। जो 10 साल से ट्रॉफी नहीं जीते लेकिन फिर भी अपने खिलाड़ियों को हमेशा मोटिवेट करते हैं। यह सब देखने के बाद तो लगता है कि केएल राहुल LSG को अगले साल छोड़ देंगे हर चीज पैसा नहीं होती और साफ-साफ दिख रही है। संजीव गोइंका का बिहेवियर जो था काफी रूड है केएल राहुल के प्रति वो भी कैमरा के सामने, पब्लिक के सामने।
उम्मीद है कि लोकेश राहुल अच्छा कमबैक करेंगे। लेकिन जिस तरीके का बर्ताव एलएसजी के ओनर्स ने किया वो काफी खराब है वो भी हजारों फैंस के सामने इसके अलावा कुछ का कहना है कि एसआर के यानी कि केकेआर के ओनर से इन सबको सीखना चाहिए कि कैसे एक भी ट्रॉफी 10 साल से ना जीतने के बावजूद भी अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करना उन्हें आता है।
LSG Owner Sanjiv Goenka ने KL Rahul को लगाई फटकार ? फैंस है KL Rahul के सपोर्ट में
फैंस सपोर्ट में आज चुके हैं केएल राहुल के हर कोई कह रहा है कि यह शर्मनाक है दनीय है बदसलूकी है और अब तो लोकेश राहुल एलएसजी को अलविदा बोल देंगे क्योंकि अब पूरा हिंदुस्तान इस बदतमीजी के खिलाफ खड़ा हो चुका है लखनऊ सुपर जायंट्स के ओनर के खिलाफ हो चुका है क्योंकि ऐसी हरकत कोई नहीं करता।
कुछ फैंस का कहना है कि यह सब देखने के बाद तो लगता है कि केएल राहुल LSG को अगले साल छोड़ देंगे हर चीज पैसा नहीं होती और साफ-साफ दिख रही है। ओनर्स की फ्रस्ट्रेशन और संजीव गोइंका तो बॉस ही हैं इसके अलावा एक कहता है कि ऐसा बिहेवियर पब्लिकली काफी अच्छा नहीं है कोई कहता है कि संजीव गोइंका का बिहेवियर जो था काफी रूड है।
हालांकि आपकी इस बारे में क्या राय है हमे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर के जरूर बताएं।
I have lot respect for KL Rahul as he never does any controversy and he’s class player.. These owners should behave https://t.co/NG5ReWC6jn
— Rishi (@ur_cruise) May 8, 2024