Mirzapur season 3 का टीज़र आया, दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म

Mirzapur season 3 teaser

अमेज़न प्राइम वीडियो ने एक लाइव इवेंट रखा था जहाँ आने वाली 40 ओरिजनल फिल्म्स एंड सीरीज का अनाउंसमेंट किया है।उसके साथ-साथ थिएटर के बाद प्राइम पर आने वाली फिल्म्स का भी अनाउंसमेंट साथ में ही कर दिया लेकिन उन सभी अनाउंसमेंट में कुछ ऐसी फिल्म्स एंड सीरीज है जिसके लिए आप सब एक्साइटेड है। स्पेशली  “Mirzapur Season 3″ जी हाँ 4 मिनट 18 सेकंड के उस अनाउंसमेंट वीडियो में बस गिन के 20 सेकंड मिर्जापुर के थे।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

 4 मिनट 18 सेकंड के 27वें सेकंड में गुड्डू भैया का डायलॉग आता है “शहर का बुलाता है हमको” गुड्डू भैया बस वही दिल खुश हो गया था एंड दूसरी जबरदस्त वाली खुशी तब मिली जब 2 मिनट 24 सेकंड में जहां एक आवाज आई  “भूल तो नहीं गए हमें” और वो आवाज थी कालीन भैया की। 25वे सेकंड का ग्लिम्स में सबसे शॉकिंग था गुड्डू बीना का हाथ पकड़ के जो खींच रहा है। हालांकि अभी टीजर भी निकलकर सामने नहीं आया है लेकिन बीना दीदी अखंडानंद को त्रिपाठी को धोखा देने जा रही है ये तो जाहिर सी बात है।

Mirzapur season 3 Teaser
Mirzapur season 3 Teaser image source Instagram

 

Mirzapur season 3 बदले की कहानी

इस शो का एक एक किरदार अपने आप में अपनी एक कहानी लेकर चलता है। सबसे बड़ी बात तो यह कि मिर्जापुर का जो पूरा इतिहास है वह बदले के ऊपर टिका हुआ है। और बदला भी कोई ऐसा वैसा नहीं ऐसा बदला जिसमें कि आपको सिर्फ लाल रंग देखने के लिए मिलेगा और मिर्जापुर में लाल रंग ना हो तो जाहिर सी बात है व मिर्जापुर नही लगेगा। चाहे आप सीजन वन की बात कर ले, सीजन टू की बात कर ले दोनों ही सीजन पब्लिक को बेहद पसंद आए ।

Mirzapur season 3 teaser
Mirzapur season 3 teaser image source Instagram

 

उसके बाद तो पंकज त्रिपाठी की जो सॉफ्ट इमेज है ना उससे उनको बाहर आने में ही ना जाने कितने किरदार निभाने पड़ गए। कालीन भैया का कुछ रौद्र रूप ही लोगों को ऐसा दिखाई दिया इसके अलावा जितने भी किरदार हैं जो इस बार सीजन में भौकाल मचाने वाले उनमें सबसे खतरनाक किरदार मुझे लग रहा है शरद का, वही वो उनका बेटा जो बोलते थे ना सड़क पर बिठा के क,ख,ग गा के सुना के दिखाओ, शरद उन्हीं के पुत्र है। उन्हीं का बदला लेने के लिए शरद ने वापसी करी पर शरद के साथ में सबसे बड़ी बात यह है कि शरद दिमाग का तेज है शरद जोश में आकर होश नहीं खोता शरद सोच समझकर बैठकर चाल चलता है।

अखंडानंद मतलब कि कालीन भैया की छोटी सी क्लिप दिखाई गई उस क्लिप में कालीन भैया परेशान दिख रहे हैं जाहिर सी बात है गुड्डू पंडित ने ही परेशान करके रखा है, और गुड्डू पंडित का जिस तरीके का किरदार दिखाया जा रहा है वो किसी विलन से कम नहीं निकलने वाला है। लेकिन गोलू भी पीछे नहीं है भाई गोलू भी तो वही तैयार बैठी हुई है गोलू का यह कहना है कि भैया हमको भी यहां पर चीजें पलटनी क्योंकि चीजें तो हमारे साथ भी गलत हुई। वो दद्दा के साथ पिछली बार हमलोगो को दिखाई दिए थे ना भरत त्यागी वो भी इस बार दिखाई देने वाले विजय वर्मा वो भी यहां पर बिल्कुल बदला लेने के लिए बैठे हुए हैं कि भय बदला तो हम लेकर रहेंगे तो इस बार इतने लोग बदला लेने के लिए बैठे हुए हैं। 

हालांकि सीजन 2 में गुड्डू भैया को गोली लगने के बाद उनके पिता कालीन भैया बहुत अकेले और कमजोर पड़ गए है। लेकिन पता नही गुड्डू भैया शायद आपको सीजन 3 में देखने को मिले ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने ही कहा था हम अमर है अमर हमको कोई नही मार सकता।

ऐसे ही ताज़तरीन खबरों के लिए हमारे वेबसाइट khabarijunction.com पर विज़िट करे।

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment