Mirzapur Season 3 Cast Fees Reveal
बॉलीवुड की शानदार एक्टर पंकज त्रिपाठी और अली फजल की दमदार वेब सीरीज Mirzapur Season 3 का लोगों को लंबे समय से इंतजार है। इस सीरीज के पहले दो पार्ट सुपरहिट साबित हुए थे।
जिसके बाद 5 जुलाई को उसका तीसरा सीजन रिलीज हो गया है। अभ इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। वहीं आज यह आपको बताते हैं कि आखिर इसकी स्टार कास्ट में से सबसे ज्यादा फीस किसने वसूली है?
Mirzapur Season 3 में दिखेंगे पंचायत 3 के सचिव जी
मेकर्स की माने तो इस बार कहानी में कुछ बदलाव किए गए हैं खबर है कि वेब सीरीज मिर्जापुर 3 में देवेंद्र शर्मा के किरदार यानी कि मुन्ना भैया को नहीं दिखाया जाएगा।
इसके अलावा पंचायत वेब सीरीज के सचिव जी यानी कि जितेंद्र कुमार मिर्जापुर तीन में कैमियो करते हुए नजर आएंगे। व आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शानदार एक्ट्रेस रसिका दुग्गल मिर्जापुर वेब सीरीज में बीना त्रिपाठी के किरदार में नजर आई हैं।
ये भी देखे :Kalki 2898 AD Cast Fees Reveal : आइए जाने, किसने वसूली कितनी फीस?
Mirzapur Season 3 में किसने ली कितनी फीस
रसिका दुग्गल यानी की बिना त्रिपाठी को मिर्जापुर 2 के हर एपिसोड के लिए ₹2 लाख मिले थे, जबकि इस बार मिर्जापुर 3 में उन्हें एक एपिसोड के लिए ₹5 लाख की फीस दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अली फजल को मिर्जापुर 2 के हर एपिसोड के लिए लगभग ₹12 लाख की फीस मिली थी, जबकि इस बार बार उन्हें हर एपिसोड के लिए ₹15 लाख का भुगतान किया गया है।
इतना ही नहीं बॉलीवुड फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी मिर्जापुर वेब सीरीज में गोलू की भूमिका निभाती है। एक्ट्रेस ने मिर्जापुर 2 के हर एपिसोड के लिए लगभग 2.20 लाख की फीस ली थी जो कि इस बार बढ़ाकर उन्होंने ₹4 लाख कर दी है।
Mirzapur Season 3 में फीस के मामले में कालीन भैया है सबसे आगे
लेकिन अब बारी आती है पंकज त्रिपाठी यानी कि कालीन भैया की, जी हां मिर्जापुर वेब सीरीज के सबसे सीनियर एक्टर पंकज त्रिपाठी के कालीन भैया किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने मिर्जापुर 2 के लिए लगभग ₹10 करोड़ रपए लिए थे, जबकि इस बार उन्होंने करीब ₹15 करोड़ की फीस चार्ज की है। यानी कि देखा जाए तो इस बार कालीन भैया सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से हैं।