Motorola Edge 50 Pro Price in India मिडरेंज प्राइस में दे रहा है कमाल के फ़ीचर्स

Motorola Edge 50 Pro Price in India 

Motorola कंपनी ने अपना नया फोन Motorola Edge 50 Pro को भारतीय बाजार में 3 अप्रैल 2024 को लांच कर दिया है। मोटरोला की तरफ से या फोन उनका पहला AI स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि इसमें ऐसे कई सारे फीचर्स है जो कि इस इंडस्ट्री में पहली बार ऑफर किये जा रहा है।

कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। पहला वेरिएंट 8GB+ 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत ₹31,999 है। वही इसका दूसरा हायर वेरिएंट 12GB+ 256GB के साथ आता है जिसकी कीमत ₹35,999 है।    Motorola Edge 50 Pro की सेल आपको 3 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। इसके ऊपर आपको ₹2000 का बैंक डिस्काउंट मिल जाता है इसके साथ-साथ ₹2000 का एडिशनल इंट्रोडक्टरी ऑफर भी आपको मिल जाता है तो यह दोनों ऑफर मिलने के बाद आपको यह फोन 8GB+ 256GB की कीमत ₹27,999 हो जाती है और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹31,999 हो जाती है। कंपनी ने मिड रेंज प्राइस में कमाल के फ़ीचर्स दिए है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

 

Motorola Edge 50 Pro Key Specifications

 

Category Details
Thickness 8.19 mm
Weight 186 g
Display 6.7 inch OLED Screen
Resolution 1220 x 2712 pixels
Pixel Density 451 ppi
Display Features Dolby Vision, DCI-P3 color space, Peak Brightness: 2000 nits, HDR10+, PantoneTM Validated color, 144 Hz Refresh Rate, 360 Hz Touch Sampling Rate, Punch Hole Display
Rear Camera 50 MP + 13 MP + 10 MP Triple with OIS
Rear Video Recording 4K @ 30 fps UHD
Front Camera 50 MP
Chipset Qualcomm Snapdragon 7 Gen3
Processor 2.63 GHz, Octa Core
RAM 8 GB
Inbuilt Memory 256 GB
Memory Card Not Supported
Connectivity 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v3.1
Battery Capacity 4500 mAh
Fast Charging 68W
Wireless Charging 50W
Reverse Charging 10W Reverse Wireless Charging

 

Motorola Edge 50 Pro Display
6.7 इंच की  एक 1.5k pOled curved डिस्प्ले है जो कि 144 hz की रिफ्रेश रेट के साथ आती है। 10 बिट की डिस्प्ले है, hdr 10 प्लस सर्टिफाइड है। SGS आई प्रोटेक्शन है और 2000 nits की पीक ब्राइटनेस है। और ये वर्ल्ड का पहला 1.5k 144hz  डिस्प्ले है। यूट्यूब पर आप 2160p पर वीडियो प्ले कर सकते हो।
जो डिस्प्ले है ये Pantone सर्टिफाइड डिस्प्ले है, एंड जितना भी आप इसके डिस्प्ले को देखेंगे ये आपको फ्लैगशिप एक्सपीरियंस दे रहा है। 2000 nits की जो पीक ब्राइटनेस है इंडोर में तो बहुत ज्यादा ब्राइट फील होता है आउटडोर में अगर मैक्स ब्राइटनेस पे यूज करोगे ये बहुत ही ब्राइट फील होता है।
Motorola Edge 50 Pro Price in India
Motorola Edge 50 Pro Display

Motorola Edge 50 Pro Camera

इस फोन के कैमरे की बात करे तो इसमें वर्ल्ड्स का फर्स्ट AI पावर प्रो ग्रेड कैमरा है ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जो मेन कैमरा है वो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो OIS के साथ आता है। जिसका अपर्चर रेट f/1.4 है। 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। जिसका अपर्चर रेट f/2.2 का है साथ मे यह 114° का व्यइंग एंगल कवर करता है। इस फोन का तीसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल का टेली फोटो लेंस है जिसका अपर्चर रेट f/2.0 का है । इसमे आपको 3x ऑप्टिकल ज़ूम मिलता है OIS के साथ। रियर कैमरे से आप 4K@30fps, 1080p@30/60/120/240fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

सामने की ओर आपको 50MP का एक ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा मिलता है सेल्फी के लिए। जिसका अपर्चर रेट f/1.9 का है। सेल्फी कैमरे से आप 4K@30fps, 1080p@30/60fps पर वीडियो रेकॉर्डिंग कर सकते है।

Motorola Edge 50 Pro Price in India
Motorola Edge 50 Pro Camera

Motorola Edge 50 Pro Processor

Motorola Edge 50 Pro के प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें आपको snapdragon7 Gen 3 का चिपसेट दे रखा है। ये एक 4n वाला प्रोसेसर है है एंड ये जो चिपसेट  स्लाइटली पावरफुल है क्योंकि इसमे जो Antutu स्कोर निकल के आता है 819990  निकल के आता है।

सीपीयू थ्रोटल परसेंटेज 81 निकल के आता है। मैक्स और स्मूथ पे आप एक्सट्रीम BGMI गेम प्ले कर सकते हो मतलब आप 60 एफपीएस का गेम प्ले आसानी से कर सकते हो।

Motorola Edge 50 Pro Price in India
Motorola Edge 50 Pro Processor

 

Motorola Edge 50 Pro Battery

Motorola Edge 50 Pro में आपको 4500mah की बैटरी मिलती है जो कि 125 watt की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 50 watt की वायर लेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है ,और 10 watt की रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। 

Motorola Edge 50 Pro Price in India
Motorola Edge 50 Pro Battery

 

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment