MS Dhoni Hand Shake Controversy
आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में मुकाबला खेला गया आरसीबी ने मुकाबला जीत लिया और एक हैंड शेक कंट्रोवर्सी जो है वह सामने आ गई। जिसमें MS Dhoni ने आरसीबी के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया। इसको लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने आरसीबी को दोषी पाया है। क्योंकि एम एस धोनी तो आरसीबी की टीम का इंतजार कर रहे थे कि वह आएंगे और हाथ मिलाएंगे उन्हें बधाई देंगे।
लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्योंकि आरसीबी के खिलाड़ी तो जश्न मनाते रहे और मैदान के बीच में खड़े रहे। ऐसे में एम एस धोनी ने पवेलियन जाना ही बेहतर समझा और वो बाकी सपोर्टिंग स्टाफ के साथ हाथ मिलाते हुए चले गए।
Viral Video: Dejected MS Dhoni Walks Off Without Shaking Hands With RCB Players After CSK’s Defeat#MSDhoni #IPL2024 #IPL #RCBvsCSK #ChennaiSuperKingshttps://t.co/awiesNhjW7
— Free Press Journal (@fpjindia) May 19, 2024
;
MS Dhoni Hand Shake Controversy माही ने किया था इंतजार लेकिन,
मैच खत्म होने के बाद एक कंट्रोवर्सी सामने आई कि MS Dhoni हार को पचा नहीं पाए और बिना हाथ मिलाए चले गए। लेकिन जो तस्वीरें सामने आई उसमें साफ देखा गया कि एमएस धोनी तो मैदान पर खड़े थे इंतजार कर रहे थे कि आरसीबी की टीम कब आएगी और फिर उनसे वह हाथ मिलाएंगे। लेकिन आरसीबी की टीम आई नहीं लेकिन अब एक वीडियो सामने आ चुका है और इस वीडियो ने सभी को चौका दिया है।
और यह वीडियो है ड्रेसिंग रूम के अंदर का जी हां जब आरसीबी को जीत मिली चेन्नई सुपर किंग्स को हार मिली उसके बाद जब ड्रेसिंग रूम में एम एस धोनी चले गए तब एम एस धोनी के पास आरसीबी के खिलाड़ी मयंक डागर पहुंचे। उन्होंने अपना बल्ला एम एस धोनी को दिया जिस पर उन्होंने एम एस धोनी का साइन लिया यह तस्वीरें ड्रेसिंग रूम के अंदर की है।
MS Dhoni हमेशा से जूनियर खिलाड़ियों को देते है सम्मान
जब मुकाबला खत्म हो चुका था आरसीबी प्ले ऑफ में क्वालीफाई कर चुकी थी सीएसके हार गई थी। उसके बाद खिलाड़ी ने जब जश्न मना लिया तो फिर मयंक डागर अपना बैट लेकर एमएस धोनी के पास पवेलियन में गए उन्होंने कहा कि आप साइन कीजिए उन्होंने बैट के नीचे साइन भी किया। और वो बैट मयंक डागर को भी दिया तो यह खुद सोशल मीडिया पे मयंक डागर ने वीडियो अपलोड किया है।
Mayank Dagar received MS Dhoni’s autograph on his bat! ♥️#IPL2024 #RCB #MSDhoni pic.twitter.com/oswABvqjjy
— OneCricket (@OneCricketApp) May 20, 2024
;
और दिख रहा है कि किस तरीके से एमएस धोनी जूनियर खिलाड़ियों का सम्मान कर रहे हैं जूनियर खिलाड़ियों की बात भी मान रहे हैं और खुद एक जूनियर खिलाड़ी जो है वो एक लेजेड खिलाड़ी MS Dhoni के पास गया और उनसे अपने बैट पर साइन करवाया।
MS Dhoni है सबके हीरो
आपको बता दें कि चेन्नई और आरसीबी का जो मैच था वह एक तरीके से वर्चुअल क्वालीफायर मुकाबला, क्वार्टरफाइनल मुकाबला था। क्योंकि जो भी जीतता वह प्ले ऑफ में जाता तो ऐसे में आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत थी। MS Dhoni ने यश दयाल की गेंद पर मारा तो लगा कि शायद मुकाबला चेन्नई जीत जाएगी। लेकिन यश दयाल ने उन्हें फिर आउट कर दिया, ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबला हार गई और प्ले ऑफ से बाहर हो गई। आरसीबी प्ले ऑफ में पहुंच चुकी है जश्न मना चुकी है।
एक भाबुक पल हमें मैदान पर देखने को मिला था एम एस धोनी का हाथ ना मिलाना भी देखने को मिला था लेकिन अब यह जो ड्रेसिंग रूम के अंदर का वीडियो आया है एक बार फिर से सभी को यह मानने में मजबूर कर दिया है कि MS Dhoni वाकई सबके हीरो हैं।
और एम एस धोनी जानबूझकर अंदर नहीं गए थे वो तो इंतजार कर रहे थे लेकिन आरसीबी के खिलाड़ी अपने जश्न में डूबे हुए थे। इसलिए वो धोनी से हाथ नहीं मिला पाए तो एम एस धोनी के इस वीडियो ने एक बार फिर से उन्हें हीरो बना दिया है।
VIDEO OF IPL 2023.
MS Dhoni with the youngsters of SRH. pic.twitter.com/82p1RUTgCq
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 21, 2023