Mumbai Indians IPL (2024) Season 17 में आज “करो या मरो” की जंग

Mumbai Indians IPL (2024) Season 17

Mumbai Indians के लिए आज है “करो या मरो” की लड़ाई। हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा का विवाद अगर इसी तरह उलझा तो चैंपियन टीम की विदाई होना भी तय है। तो आईपीएल 2024 में आज जो मुकाबला खेला जाना है वह बड़ा ही अहम मुकाबला है। और यह अहम मुकाबला है पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए। जो इस समय पॉइंट्स टेबल की अगर हम बात करें तो Mumbai Indians पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। टॉप पांच में भी नहीं है टॉप छह में भी नहीं है।

 

Mumbai Indians IPL (2024) Season 17 आज का मुकाबला है नंबर 1 टीम से

आज Mumbai Indians का सामना होना है 2024 की अब तक की सबसे सक्सेसफुल टीम राजस्थान रॉयलस से जो पॉइंट्स टेबल में नंबर वन पर है। सात मैच खेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स को छह मैचों में जीत मिली हैं और सिर्फ एक मैच हारे है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now
Mumbai Indians IPL (2024) Season 17 में आज "करो या मरो" की जंग
Mumbai Indians IPL (2024) Season 17

 

इस सीजन 12 पॉइंट्स अभी तक सिर्फ उन्हीं के हैं छह जीत भी उनकी है और एक हार भी सिर्फ उन्हीं की है और अब वह टकराने वाले हैं मुंबई इंडियंस से, जिनकी सात मैचों में चार हार है। और आज अगर मुंबई इंडियंस इस मैच को हार जाती है तो फिर वह आल 2024 से लगभग बाहर हो जाएगी। आईपीएल 2024 से जो उसका सफर है और जो उसका रास्ता है वह लगभग खत्म हो जाएगा। तो ऐसे में अगर मुंबई इंडियंस को बने रहना है तो Mumbai Indians को आईपीएल 2024 में अपना जादू एक बार फिर दिखाना होगा और राजस्थान रॉयल्स को हराना होगा।

 

Mumbai Indians IPL (2024) Season 17 हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा को आना होगा साथ

Mumbai Indians के नए कप्तान हैं हार्दिक पांड्या और उनके जो पुराने कप्तान हैं रोहित शर्मा उनको एक पेज पर आना होगा हर हाल मे। क्योंकि हमने पिछले मुकाबले में भी देखा था कि किस तरह से ये देखने को मिल रहा था कि कोई भी कोऑर्डिनेशन नहीं था। कोई भी एक एकजुटता नजर नहीं आ रही थी। गेंदबाज थे जो हार्दिक पांड्या की सुन नहीं रहे थे और हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की नहीं सुन रहे थे। हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा को ज्यादा ग्रुप में बुलाते नहीं हैं खुद ही फैसले लेते रहते तो ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या ये करते रहेंगे तो फिर मुझे लगता है कि उनकी टीम नहीं जीत पाएगी।

और हमने देखा कि किस तरह से जब रोहित शर्मा ने आकाश मधवाल को बताया तो मुंबई इंडियंस पंजाब किंग्स के खिलाफ वो मुकाबला जीत गई तो ऐसे में अगर मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल जैसी मजबूत टीम को हराना है तो आपसी मतभेद हटाकर एकजुट होकर मैच खेलने पड़ेगा।

Mumbai Indians IPL (2024) Season 17 में आज "करो या मरो" की जंग
Mumbai Indians IPL (2024) Season 17

 

आपको बता दे कि अभी तक एमआई ने जो तीन मैच जीते हैं एक डीसी को हराया एक पंजाब को हराया और एक आरसीबी को यानी कि तीनों गरीब टीम एक आठवें नंबर पे, एक नौवें नंबर पे, और एक 10वें नंबर पे है।लेकिन अब उनको नंबर एक की टीम के साथ मैच खेलना है और जब आप नंबर एक की टीम के सामने मैदान पर उतरते हो तो आपको अपना बेस्ट क्रिकेट दिखाना होता है आपको अपना जो हर विवाद होता है उसको भुलाना होता है और आपको एक नई शुरुआत करनी होती है।

 

ये भी पढ़े : IPL Season 17 (2024) : Rohit Sharma और BCCI आमने सामने

 

Mumbai Indians IPL (2024) Season 17 अगर हारे तो हो जाएंगे लगभग बाहर

Mumbai Indians को अगर आईपीएल 2024 में बने रहना है और क्वालीफाई होकर अगर प्लेऑफ खेलना है।तो आज का जो मैच है राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसको जीतना पड़ेगा। Mumbai Indians अभी 7वें स्थान पर है 6 अंक प्राप्त करके अगर आज मुंबई इंडियंस आज हारती है तो उसे प्लेआफ में क्वालीफाई होने के लिए बाकी के सभी मैचेस जीतने पड़ेंगे जो लगभग नामुमकिन है।

इसलिए करो और मरो की जंग में आज Mumbai Indians को राजस्थान के खिलाफ मैच जीतना ही पड़ेगा।

 

 

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment