Namibia vs Nepal T20 मैच
Namibia vs Nepal के मैच में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला दोनों ही टीमों के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में नेपाल भले ही हार गया लेकिन इस टीम ने अपने खेल से सबको प्रभावित किया। Namibia ने Nepal के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए और Nepal की टीम 18.5 ओवरों में 186 रनों पर ही सिमट गई लेकिन जिस अंदाज में Nepal ने क्रिकेट खेला उसने टीम की जीत के भूख को दिखाया कि टीम भले ही हार गई हो लेकिन नेपाल की टीम जीत के इरादे से चेज कर रही थी।
Namibia vs Nepal : आया T20 क्रिकेट का सबसे तेज़ शतक
Namibia vs Nepal इस मैच में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया है, जी हाँ इस मैच में Namibia के खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है और टी-20 क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया है आपको बता दें की T20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया है और अब नया रिकॉर्ड 22 साल के नामीबिया के बल्लेबाज John Nicol Loftie-Eaton के नाम हो गया है निकोल लॉफ्टी ने नेपाल के खिलाफ खिलाफ 33 गेंदों पर शतक जड़ टी-20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बना दिया है इस मैच में लॉफ्टी इटन ने 36 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 11 चौके और आठ छक्के जड़े इस तेज तरार शतक से पहले लॉफ्टी टन टी-20 इंटरनेशनल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज के लिए नहीं जाने जाते थे उन्होंने अब तक t-20 में कोई अर्धशतक भी नहीं जड़ा था लेकिन इस शतक के बाद इस खिलाड़ी का नाम पूरे विश्व में फैल गया है।
इस पारी ने डेविड मिलर और रोहित शर्मा को भी पछाड़ दिया है जी हाँ इस पारी से पहले भारतीय टीम की तरफ से T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में यह कारनामा किया था T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी थे।
साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने सिर्फ 35 गेंदों पर शतक बनाकर T20 इंटरनेशनल में कीर्तिमान बना दिया था। बांग्लादेश के खिलाफ पोटशेफस्ट्रूम खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टी20 मैच में उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा इससे पहले T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड नेपाल के खिलाड़ी कुशल माला के नाम था कुशल ने 2023 में एशियन गेम्स के दौरान मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों पर सबसे तेज T20 इंटरनेशनल शतक जड़ा था।
Namibia vs Nepal कौन है John Nicol Loftie-Eaton
John Nicol Loftie-Eaton Namibia क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है जिन्होंने 11 फरवरी 2018 में लोफ्टी ने लिस्ट ए क्रिकेट में भी अपना डेब्यू किया। उन्होंने Namibia के लिए पहला T20 3 अप्रैल 2021 में खेला था, जबकि उन्हें वनडे कैप (डेब्यू) 8 दिसंबर 2019 को ही मिल गई थी।John Nicol Loftie-Eaton ने अब तक Namibia के लिए 36 वनडे और 33 T20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में उन्होंने 6 अर्धशतक के कारण 803 रन ठोके हैं। वहीं टी20 में उन्होंने अपने इस तूफानी शतक के बदौलत 283 रन बनाए हैं। लेकिन इस शतक के बाद इस खिलाड़ी का नाम पूरे विश्व में फैल गया है और आने वाले समय में इस खिलाड़ी से टीम को और भी उम्मीदें होंगी।
आपको बता दे कि अभी Nepal, Namibia और Netherland के बीच T20i नेशन सिरीज़ खेली जा रही है, नामीबिया ने नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए और नेपाल की टीम 18.5 ओवरों में 186 रनों पर ही सिमट गई, और Namibia ने इस मैच को 20 रनो से जीत लिया। देखना होगा कि अब John Nicol Loftie-Eaton का यह रिकॉर्ड कौन खिलाड़ी तोड़ेगा।
ऐसे ही ताज़तरीन खबरों के लिए हमारे वेबसाइट khabarijunction.com पर विजिट करे।