Panchayat 3 में Jagmohan Amma कौन है
2 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Panchayat 3 का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, साविका, फैजल मलिक और अशोक पाठक जैसे कलाकार इस सीरीज में अपने किरदारों को एक बार फिर से दमदार एक्टिंग के साथ पंचायत 3 में लेकर आ गए हैं मगर पंचायत 3 देख चुके लोगों में शो के एक नए सपोर्टिंग कैरेक्टर की बहुत चर्चा है वह है जगमोहन की अम्मा जगमोहन की अम्मा दमयंती देवी के पॉपुलर होने का सबसे बड़ा हाथ इस किरदार की राइटिंग का है।
Panchayat 3 में दिए है एक से एक पंच
Panchayat 3 में जगमोहन की अम्मा जिनका नाम इस शो में दमयंती देवी का है वो फुलेरा गांव के प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना के लाभार्थियों में से एक है। मगर इस योजना में घर पाने के लिए अम्मा ने जो जो पंच दिए हैं वह स्क्रीन पर माहौल बना देते हैं। पक्का घर पाने के मकसद के लिए वह जिस तरह से झूठ जितना आसानी से बोलती हैं वह देखकर हंसी भी आती है और हैरानी भी हो होती है।
मगर इससे पहले कि आप उनके किरदार की नैतिकता को जज करें जब उनका किरदार यह सब करने के पीछे अपना इरादा बताता है तो यह चालाकी से ज्यादा मजबूरी की कहानी लगने लगती है। योजना में दमयंती देवी का मकान तो निकल गया है मगर इस कहानी में आगे भी एक ट्विस्ट है जो इमोशंस को चर्म पर बनाए रखता है चलिए आपको बताते हैं कि जगमोहन की अम्मा कौन है।
ये भी पढ़े :Panchayat Season 3 release date 2024 : Prime video पर Announce हुई रिलीज डेट
Panchayat 3 में कौन है जगमोहन की अम्मा?
जगमोहन की अम्मा का किरदार निभाने वाली आभा शर्मा एक सीनियर थिएटर आर्टिस्ट हैं। उन्होंने परिणति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म इशकजादे में भी एक छोटा सा रोल किया था उन्होंने परिणति की एक फैमिली मेंबर का किरदार निभाया था। वहीं फिल्म के गाने झल्ला वल्ला में जब परिणति चोपड़ा कमरे से डांस करती नजर आती हैं उसी सीन में आभा का किरदार उनके गाल पर प्यार से किस करता दिखता है।
आपको बता दें कि आभा शर्मा लखनऊ के लालकुआं की रहने वाली हैं और इनके परिवार के लोग दिल्ली में रहते हैं। आभा ने दो और फिल्मों में भी काम किया है। जो रिलीज नहीं हुई अब वह जल्द ही संजय मिश्रा की एक फिल्म में भी नजर आने वाली हैं। वैसे आपको आभा शर्मा का किरदार आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
‘Panchayat’ Season 3 trailer
Starring : Jitendra Kumar , Neena Gupta and Raghubir Yadav #PanchayatOnPrime pic.twitter.com/g1l3Ij3t8Z
— General Knowledge (@K44982949Kumar) May 15, 2024