POCO C55 ऑफर
POCO Smartphone आपके लिए काफी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता हैं। अगर आप कोई नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो POCO C55 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होने वाला है। साथ ही आज हम अपने आर्टिकल के जरिये आपको इस फोन पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में भी बताने जा रहे हैं, इसकी मदद से आपको ये फोन और सस्ते में मिल सकता है।
POCO C55 को आप फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन की MRP मूल्य ₹11,999 है, और आप इसे 50% डिस्काउंट के बाद ₹5,999 में खरीद सकते हैं। अभी तक कि, ये इस फोन पर मूल्य की दृष्टि से अबतक की सबसे बढ़िया डील है। साथ ही इस पर आपको Flipkart Axis क्रेडिट कैशबैक आफर पर आपको ₹300 का कैशबैक भी मिलता है।
POCO C55 Specifications
POCO C55 में आपको 6.71-इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है जो 1650 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है और ये पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। POCO C55 में Mediatek Helio G85 चिपसेट के साथ आता है। इसमें वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया गया है जिसे इसे 5gb तक बढ़ाया जा सकता है, जिसके बाद इसमें 11GB की रैम हो जाती है। फोन एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
POCO C55 में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन 1080p @ 30fps और 720p @ 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। POCO C55 में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 10w के चार्जर को सपोर्ट करती है।
POCO C55 Display
POCO C55 के डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 6.71-इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले आता है 120 Hz की टच सैंपलिंग रेट के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन में आता है। यह एक नॉर्मल बजट डिस्प्ले है जो स्टैंडर्ड 60hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ये डिवाइस widewineL3 सर्टिफाइड है, जिसका मतलब है कि यह केवल नेटफ्लिक्स जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से 480p रेजोल्यूशन पर HD कंटेंट को स्ट्रीम कर सकता है।
POCO C55 Camera
POCO C55 के कैमरा की बात करे तो पीछे की तरफ आपको ड्यूल कैमरा का सेट अप मिलता है आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है, दूसरे कैमरे में आपको 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर मिलता है। नॉर्मल कंडीशंस में एक्चुअली ये 50 मेगापिक्सल का जो सेंसर है ठीक-ठाक फोटोस निकालता है। सनलाइट में पोर्ट्रेट मोड अच्छा काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
POCO C55 Processor
POCO C55 में आपको MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर मिलता है जो नॉर्मल टास्क आसानी से परफॉर्म कर लेता है। ये 4GB / 6GB RAM और 64GB / 128GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है। डिवाइस फ्री फायर मैक्स और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे ग्राफिक्स हैवी गेम्स को भी खेल सकते है। इस फोन की मल्टीटास्किंग भी अच्छी रही है बैकग्राउंड में ऍप्स आसानी से रन करते है। फोन के सॉफ्टवेयर की बात करें तो, POCO C55 Android 12 पर काम करता है, जिसमें MIUI 13 बॉक्स से बाहर चल रहा है। POCO ने डिवाइस के लिए MIUI 14 अपडेट का वादा किया है। POCO C55 पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट, ब्लूटूथ, 4G LTE और डुअल सिम स्टैंडबाय शामिल है।
POCO C55 Battery
POCO C55 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन को चार्ज करने में तीन घंटे से ज्यादा का समय लगता है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि एक बार फ़ोन को चार्ज करने के बाद आपको दिनभर का बैटरी बैकअप आराम से दे देगा। हालांकि, फोन को चार्ज करने का टाइम बहुत ज्यादा है। लेकिन, इस फ़ोन का बैटरी बैकअप काफी अच्छे से काम करता है।
इस तरह के ताज़तरीन खबरों के लिए हमारे वेबसाइट khabarijunction.com पर विजिट करे।