Ramoji Rao Net Worth 2024
रामोजी ग्रुप के फाउंडर Ramoji Rao का आज निधन हो गया उन्होंने हैदराबाद के पॉपुलर रामोजी फिल्म सिटी की स्थापना की थी। उनका मीडिया इंडस्ट्री में अच्छी खासी दखल है, साथ ही वह फिल्मों के प्रोडक्शन से भी जुड़े हुए हैं। यहां हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे रामोजी राव की नेटवर्थ, रामोजी राव फिल्म सिटी से लेकर मीडिया प्रोडक्शन हाउस तक कितनी संपत्ति वह अपने पीछे छोड़ गए हैं।
रामोजी राव की कुल संपत्ति के बारे में बात की जाए तो मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट है कि रामोजी राव की संपत्ति 4.7 अरब डॉलर से भी ज्यादा है इसे अगर रुपयों में बदले तो करीब ₹41706 करोड़ का बड़ा आंकड़ा आता है। उनकी महीने की इनकम $32000 है जो भारतीय रुपयों में ₹26 लाख से भी ज्यादा है।
Ramoji Rao कमाई के क्या क्या है सोर्सेज
Ramoji Rao के आमदनी के कई सोर्सेस हैं इनमें रामोजी फिल्म सिटी, ईटीवी नेटवर्क, नाडू अखबार, डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स, फिल्म प्रोडक्शन शामिल है। चलिए इन सब सोर्सेस के बारे में आपको बताते हैं रामोजी राव हैदराबाद में मौजूद रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक हैं।यह फिल्म सिटी 1666 एकड़ में फैली हुई है यहां कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
इसे देखने के लिए हर दिन दुनिया भर से 1 लाख से ज्यादा लोग आते हैं कोई भी टूरिस्ट हैदराबाद जाए और रामोजी फिल्म सिटी नहीं जाए तो उनकी यात्रा अधूरी मानी जाती है।इस फिल्म सिटी से होने वाली कमाई रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को जाती है इसका टिकट दाम लगभग ₹1350 प्रति व्यक्ति है लेकिन वहां टिकटों पर कई तरह के ऑफर भी मिलते हैं।
ईटीवी नेटवर्क तेलगु समाचार और मनोरंजन चैनलों का एक समूह है इसके अध्यक्ष रामोजी राव हैं ईटीवी की कई शाखाएं भी हैं जो ईटीवी तेलगु ईटीवी प्लस ईटीवी सिनेमा ईटीवी आंध्र प्रदेश ईटीवी तेलंगाना ईटीवी अभिरुचि ईटीवी लाइव जैसे अलग-अलग फील्ड्स को कवर करती है।
इसके अलावा इनाडू अखबार की बात करें तो रामोजी राव ने कोई भी अवसर अपने हाथ से नहीं जाने दिया 10 अगस्त 1974 को विशाखापट्टनम के पास मौजूद एक छोटे से गांव में इनाडु नाम से अपना समाचार पत्र प्रकाशन शुरू किया बाद में इनाडु का नाम बदलकर इनाडु कर दिया गया और आज ये लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। क्योंकि यह ज्यादातर स्थानीय समाचारों पर सेंटर है।
वहीं डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स यह ग्रुप हॉस्पिटाल इंडस्ट्री में पकड़ रखता है यह है डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स के डायरेक्टर और संस्थापक रामोजी राव ही थे। इस वेंचर की स्थापना 2 मार्च 1971 को हुई थी यह राज्य का पहला फोर स्टार होटल है।
इसके अलावा फिल्म प्रोडक्शन की बात करें तो जिनके पास अपनी पूरी की पूरी फिल्म सिटी हो वह फिल्में नहीं बनाए ऐसा हो ही नहीं सकता जी हां Ramoji Rao का उषा किरण मूवीज नाम का एक प्रोडक्शन हाउस है यह प्रोडक्शन हाउस ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्में बना चुका है।
Ramoji Rao 87 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Ramoji Rao का शनिवार सुबह निधन हो गया वह 87 साल के थे, और कई दिनों से बीमार थे। उन्होंने शनिवार तड़के 3:45 पर अंतिम सांस ली है। रामोजी राव का हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, उनकी लगातार बिगड़ रही तबीयत के बाद 5 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह दिल से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी।
ये भी पढ़े :Kangana Ranaut was slapped by a CISF woman : एयरपोर्ट पर अभिनेत्री को जड़ा थप्पड़
Ramoji Rao के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रामोजी राव के निधन पर शोक जताया, उन्होंने कहा कि रामोजी राव के निधन से बहुत दुखी हूं वह दूरदर्शी थे जो भारतीय मीडिया में क्रांति लेकर आए। उनके योगदान ने पत्रकारिता और फिल्मी दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी। उनके अथक प्रयासों की वजह से उन्होंने मीडिया और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इनोवेशन और एक्सीलेंस को लेकर नए मानक तय किए। उन्होंने कहा कि रामोजी राव में भारत के विकास को लेकर बहुत जज्बा था। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे मिलने और उनसे बात करने के कई अवसर मिले।