Raveena Tandon पर भीड़ ने किया Attack
बॉलीवुड एक्ट्रेस Raveena Tandon का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन पर भीड़ ने अटैक कर दिया है। यह वीडियो 1 जून का बताया जा रहा है जिसमें भीड़ एक साथ रवीना के ऊपर चीखती चिल्लाती दिख रही है। दरअसल मामला रोड रेस का बताया जा रहा है, रवीना टंडन के ड्राइवर ने तीन लोगों को चोटिल कर दिया। ऐसा दावा किया जा रहा है जिसके बाद रवीना ने बीच बचाव करने की कोशिश की रिपोर्ट के मुताबिक रवीना के ड्राइवर पर आरोप लगा है कि उन्होंने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को से जख्मी कर दिया।
परिवार ने Raveena Tandon पर भी शराब पीने और महिला को पीटने का आरोप लगाया है जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहे हैं उसमें रवीना टंडन भीड़ से रिक्वेस्ट कर रही हैं कि वह किसी को नुकसान ना पहुंचाएं वीडियो में रवीना बार-बार कह रही हैं मैं जानती हूं उस महिला का खून बह रहा है मगर मेरे ड्राइवर को कुछ ना करें।
Raveena Tandon के ड्राइवर को भीड़ लगातार कर रही मारने की बात
गुस्से से भड़की भीड़ लगातार Raveena Tandon पर अटैक करती दिखाई दे रही है जो अपने ड्राइवर को बचाने की कोशिश कर रही हैं। इसी वीडियो में भीड़ में से किसी की आवाज सुनाई दे रही है जो कहता है कि आपका ड्राइवर चोट लगे लोगों को छोड़कर भाग क्यों आया। उसने सबको चोटिल किया है मेरी नाक से भी खून निकल रहा है ड्राइवर को आप हम लोगों के सामने लाइए।
Raveena Tandon लगातार कह रही थी कि ड्राइवर को मारिए मत वहीं जनता लगातार ड्राइवर को मारने के लिए कह रही थी शिकायत करने वाले शख्स का नाम मोहम्मद है।
ये भी पढ़े :Munawar Mehzabeen Marriage Reception में TV के कई Celebs हुए शामिल
Raveena Tandon पर इल्जाम है मारपीट का
मोहम्मद ने बताया कि मैं और मेरी फैमिली किसी काम से लौट रहे थे, Raveena Tandon के घर की तरफ से आ रहे थे। उसी समय रवीना जी के ड्राइवर ने मेरी मां के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी जब उससे कहा गया कि ये क्या कर रहे हो तो वो गाड़ी से उतर कर नीचे आ गया उसने मेरी भांजी को बहुत मारा, मेरी मां को भी बहुत मारा। फि रवीना टंडन भी अपने घर से बाहर निकल आए उन्होंने भी मेरी मां को मारा। भांजी को मारा वो शराब के नशे में थी मेरी मां का इसमें सिर फूट गया है।
मोहम्मद ने यह भी बताया कि वो इस घटना की शिकायत करने के लिए खार पुलिस स्टेशन गए थे मगर पुलिस ने उनकी कंप्लेन लेने से मना कर दिया है पुलिस ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक बयान में बताया है कि रवीना का ड्राइवर उनकी गाड़ी को पार्क के लिए रिवर्स कर रहा था।दूसरा पक्ष वहीं से गुजर रहा था जो ड्राइवर पर चिल्लाने लगा।
📍Bandra, Mumbai
A Muslim family was walking in the middle of the road when Raveena Tandon’s car was passing by. The driver was trying to park and as per the family and the group of Muslim Women, the car hit one of them.In the video, it can be seen, how the entire family seems… pic.twitter.com/QVTenc6Osi
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) June 2, 2024
;
पुलिस के मुताबिक ना तो किसी को चोट लगी है और ना ही किसी का सिर फूटा है। ये घटना 1 जून देर रात की है पंडरा के रिजवी कॉलेज के पास भी ये घटना हुई जब लोग ड्राइवर पर अटैक करने लगे तब रविना बीच बचाव करने पहुंची थी। इस पूरी खबर पर आपकी क्या राय है आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।