RCB Vs CSK (IPL 2024) Season 17 : विराट की सेना ने धोनी के धुरंधरो को किया प्लेऑफ़स से बाहर

RCB Vs CSK (IPL 2024) Season 17 

आईपीएल सीजन 17 में RCB ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है। और आईपीएल सीजन 17 के प्ले ऑफ में पहुंचने वाली क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम अब आरसीबी बन गई है। हैरानी की बात यह है कि आरसीबी ने अपने वर्चुअल नॉकआउट मुकाबले में पिछले सीजन की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स को चारों खाने चित करते हुए मुकाबले में यह जीत हासिल की।

हालांकि मैच जो था उसमें टॉस चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था और ऐसा लग रहा था कि इस मैच में आरसीबी के लिए हालात आसान नहीं होंगे लेकिन आरसीबी के इरादे कुछ और करने वाले थे और नतीजा यह रहा कि मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ना सिर्फ हारी बल्कि प्ले ऑफ की रेस से भी बाहर हो गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now
RCB Vs CSK (IPL 2024) Season 17 : विराट की सेना ने धोनी के धुरंधरो को किया प्लेऑफ़स से बाहर
RCB Vs CSK (IPL 2024) Season 17

 

 

 

RCB Vs CSK (IPL 2024) 27 रनों से जीता मुकाबला

 RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर पांच विकेट पर 218 रन बनाए हालांकि आईपीएल के प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स पर कम से कम 18 रनों के अंतर से जीत की दरकार थी। लेकिन आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई चारों खाने चित हो गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने सिर्फ 29 गेंदों पर 47 रन बनाए। फफ डू प्लेसी ने भी 39 गेंदों पर 54 रन बनाए। तो रजत पाटीदार 41 और कैमरन ग्रीन 17 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के लिए 219 रनों की चुनौती थी।

RCB Vs CSK (IPL 2024) Season 17 : विराट की सेना ने धोनी के धुरंधरो को किया प्लेऑफ़स से बाहर
RCB Vs CSK (IPL 2024) Season 17
RCB Vs CSK (IPL 2024) Season 17 : विराट की सेना ने धोनी के धुरंधरो को किया प्लेऑफ़स से बाहर
RCB Vs CSK (IPL 2024) Season 17

 

वहीं प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई को कम से कम 201 रन बनाने थे। वहीं जब चेन्नई की पारी शुरू हुई तो आरसीबी के गेंदबाज एक अलग लय में नजर आए। मैच की पहली गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ गिलन मैक्सवेल का शिकार बन गए और बिना खाता खोले आउट हो गए। डैरेल मिचल भी छह गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए।

हालांकि अजिंक्य रहाणे और रचिन रविंद्र ने एक अच्छी पार्टनरशिप की और मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को लाने की कोशिश की लेकिन रचिन रविंद्र का 61 रन बनाकर रन आउट हो गए। चेन्नई सुपर किंग्स की पारी में बड़ा झटका साबित हुआ।

RCB Vs CSK (IPL 2024) Season 17 : विराट की सेना ने धोनी के धुरंधरो को किया प्लेऑफ़स से बाहर
RCB Vs CSK (IPL 2024) Season 17

 

अजिंक्य रहाणे 33 शिवम दुबे 7 रन तो मिचल सेटनर भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम ओवरों में 22 गेंदों पर 42 रन बनाकर रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपनी 13 गेंदों पर खेली 25 रनों की पारी से चेन्नई की उम्मीदों को जिंदा रखने की कोशिश की, लेकिन अपने 20 ओवरों में चेन्नई सात विकेट पर सिर्फ 191 रन बना पाई और ऐसे में इस मैच में आरसीबी ने 27 रनों से जीत दर्ज की।

RCB Vs CSK (IPL 2024) Season 17 : विराट की सेना ने धोनी के धुरंधरो को किया प्लेऑफ़स से बाहर
RCB Vs CSK (IPL 2024) Season 17

 

 

ये भी पढ़े : MS Dhoni last match in IPL 2024? : माही के फैंस के लिए शायद ये है बुरी खबर

 

RCB Vs CSK (IPL 2024) आरसीबी का जबरदस्त कमबैक

आईपीएल का मौजूदा सीजन शुरू हुआ था, तब RCB ने अपने आठ मुकाबलों में से सिर्फ एक मुकाबला जीता था। आरसीबी के बल्लेबाज उसके गेंदबाज और कप्तान आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे थे, ऐसा लग रहा था कि फाफ डुप्लेसी की कप्तानी भी गलत साबित हो रही है उनका कोई भी फैसला सही नहीं जा रहा।

लेकिन पिछले छह मुकाबलों में लगातार आरसीबी ने छह के छह मैच जीते हैं और ना सिर्फ इन मैचों में जीत हासिल की है बड़े-बड़े अंतर से यह जीत आरसीबी ने दर्ज की है। इसके साथ अब आरसीबी ने प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के साथ ही अब दूसरी टीमों के लिए खतरा पैदा कर दिया है। अब आरसीबी का मुकाबला एलिमिनेटर में आने वाली दूसरी टीम के साथ होगा। मुमकिन है कि प्ले ऑफ में जो आरसीबी को एलिमिनेटर मैच खेलना है वहां पर उसका सामना राजस्थान रॉयल्स या फिर सनराइजरस हैदराबाद में से किसी एक टीम के साथ हो।

अब जो भी टीम आरसीबी के खिलाफ ये मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी यकीनन इस फॉर्म में दिख रही आरसीबी के खिलाफ उसके लिए मुकाबला आसान नहीं रहेगा आपको क्या लगता है आरसीबी का ये जो कमबैक है क्या उसे आईपीएल सीजन 17 में खिताब का दावेदार दिखा रहा है।

 

 

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment