Realme P1 Pro 5G Price in India
Realme ने भारत में अपने नए सीरीज P सीरीज को लांच कर दिया है। जिसमें आपको P सीरीज के दो नए फोन देखने को मिलते हैं। P सिरीज़ का पहला फोन Realme P1 5G के नाम से आता है। और दूसरा फोन Realme P1 Pro 5G के नाम से आता है। P सीरीज एक परफॉर्मेस ओरिएंटेड सीरीज है। इन दोनों फोनों को 15 अप्रैल 2024 सोमवार को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है हालांकि इस आर्टिकल में हम आपको Realme P1 Pro 5G के बारे में जानकारी देने वाले हैं इसलिए हमारे आर्टिकल में बने रहे।
Realme P1 Pro 5G Price in India की बात करें तो यह फोन आपको दो वेरिएंट में उपलब्ध है पहले वेरिएंट 8GB+128GB जिसका मूल्य ₹21,999 है, और दूसरा वेरिएंट 8GB+256GB है, जिसका मूल्य ₹22,999 है। हालांकि बैंक कार्ड डिस्काउंट लगने के बाद 8GB+128GB की कीमत ₹19,999 हो जाएगी और 8GB+256GB की कीमत ₹20,999 हो जाएगी। कार्ड डिस्काउंट आपको Axis के क्रेडिट और डेबिट कार्ड, Hdfc के क्रेडिट और डेबिट कार्ड, SBI के क्रेडिट ओर डेबिट कार्ड और ICICI के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर आपको ₹2000 का इंस्टेंट कार्ड डिस्काउंट मिलता है। फोन की पहली सेल 22 अप्रैल 2024 से फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑफिसियल वेबसाइट पर शुरू कर दी जाएगी।
Realme P1 Pro 5G Key specifications
Realme P1 Pro 5G Display
Realme P1 Pro 5G के अगर डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको एक 6.7 इंच की Full hd+ curve Amoled डिस्प्ले मिलती है। जो कि 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। 2160 hz की pw dimming दी गई है।इंडोर और आउटडोर में ब्राइटनेस के लिए आपको 950 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। 240 hz की आपको टच संपलिंग रेट मिलती है।यह एक TUV रायलन सर्टिफाइड डिस्प्ले है। कर्व होने की वजह से स्लिम होने की वजह से 20000 के अंडर में कुछ गिने-चुने फोन है जो डिस्प्ले में एक प्रीमियम नेक्स्ट फ्लैगशिप एक्सपीरियंस देते हैं। ये फोन उनमें से एक है कर्व डिस्प्ले होने की वजह से जो डिस्प्ले है बहुत ही सुंदर लगता है।
ये भी पढ़े : Motorola Edge 50 Pro Price in India मिडरेंज प्राइस में दे रहा है कमाल के फ़ीचर्स
Realme P1 Pro 5G Camera
Realme P1 Pro 5G के अगर कैमरा की बात करे तो इसमें आपको पीछे की ओर 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप है जो मेन कैमरा है वो 50 मेगापिक्सल का एक OIS कैमरा है जो sony के LYT-600 सेंसर के साथ आता है। जिसका अपर्चर रेट f/1.8 का है। और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिलता है। जिसका अपर्चर रेट f/1.7 का है और ये 112° का व्यइंग एंगल कवर करता है।
सामने की ओर आपको एक 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर रेट f/2.4 का है।
Realme P1 Pro 5G processor & Storage
Realme P1 Pro 5G के अगर प्रोसेसर की बात करे तो इसमे आपको परफॉर्मेंस के लिए snapdragon 6 gen 1 का चिपसेट है जो एक 4mm वाला प्रोसेसर है। जिसका Antutu स्कोर निकल कर आया है 585000 के आसपास।
स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको ufs 3.1 की स्टोरेज मिलती है और LPDDR4X रैम टाइप है। यह फोन आपको 2 स्टोरेज वैरिएंट में मिलता है 8GB+128GB और दूसरा 8GB+256GB
Realme P1 Pro 5G Battery
Realme P1 Pro 5G की बैटरी के बारे में बात करे तो इसमें आपको 5000 mah की एक बैटरी मिलती है जो कि 45 watt की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमे आपको 45 watt का सुपर वुक फास्ट चार्जर दे रखा है। ये जो चार्जर है 0 टू 100% करीब 67 मिनट के आसपास फुल चार्ज कर देगा और 50% करीब 30 मिनट के आसपास चार्ज कर देगा।
Don’t be like the rest and choose to hold the power in your hands! #realmeP1Pro5G
Wait for the red limited sale on 22nd April, from 6PM-8PM⏰starting from 19,999/-Know more: https://t.co/ZAufdYXmnq #realmePseries5G pic.twitter.com/xYYwWSrDiL
— realme (@realmeIndia) April 16, 2024