Rishi Kapoor death anniversary 2024 :4 साल पहले दुनिया को हमेशा के लिए कहा अलविदा

Rishi Kapoor death anniversary 2024

Rishi Kapoor बॉलीवुड का वह चमकता सितारा, जो अब जमीन पर नहीं आसमान में कहीं अपनी चांदनी बिखेर रहा है। ऋषि कपूर ने 4 साल पहले इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। और पीछे छोड़ गए बहुत सारी यादें, बहुत सारे किस्से, बहुत से ऐसे पल जिन्हें याद कर लोग आज भी इमोशनल हो जाते हैं।

यूं तो लोग जो ऋषि कपूर को ठीक से जानते भी नहीं थे। उन्हें हमेशा से यही लगता था कि ऋषि कपूर काफी गुस्से वाले थे। लेकिन जो लोग ऋषि कपूर के करीबी थे उनका हमेशा से यही कहना था कि ऋषि कपूर के सीने में एक बच्चे जैसा दिल भी था, जो हमेशा हंसना मुस्कुराना और मस्ती करना चाहता था। लेकिन कहते हैं ना जिंदगी में कुछ हादसे ऐसे हो जाते हैं जिससे आदमी धीरे-धीरे खुद को बदल लेता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now
Rishi Kapoor death anniversary 2024 :4 साल पहले दुनिया को हमेशा के लिए कहा अलविदा
Rishi Kapoor death anniversary 2024

 

Rishi Kapoor death anniversary 2024 किस वजह से हुई थी मौत

Rishi Kapoor की मौत 30 अप्रैल 2020 में हुई थी उस वक़्त उनकी उम्र 67 साल थी। अपनी मौत के दो साल पहले से वह कैंसर से जूझ रहे थे। अमेरिका के न्यूयॉर्क में करीब एक साल तक रह कर उन्होंने अपना बोन मैरो ट्रांसप्लांट करवाया और फिर देश लौटे।

Rishi Kapoor death anniversary 2024 :4 साल पहले दुनिया को हमेशा के लिए कहा अलविदा
Rishi Kapoor death anniversary 2024

 

खबरों के मुताबिक उनकी मौत ल्यूकीमिया के कारण हुई थी। उनमें मल्टीपल माइलोमा के भी लक्षण थे। यह एक तरह का ब्लड कैंसर है, जो बोन मैरो में पनपता है। मल्टीपल माइलोमा या बोन मैरो कैंसर का खतरा आमतौर पर सामान्य से अधिक वजन वाले लोगों को होता है। खासकर 50 की उम्र के बाद इसका खतरा अधिक रहता है।

 

Rishi Kapoor death anniversary 2024 रनवीर और रिद्धिमा में बसती थी जान

Rishi Kapoor अपने परिवार को बेहद प्यार करते थे। खासकर अपने बच्चों यानी कि रणवीर और रिद्धिमा में उनकी जान बसती थी। और बात करें नीतू कपूर की तो सभी जानते हैं कि नीतू कपूर और ऋषि कपूर एक टाइम पर एक दूसरे के प्यार में पागल थे दोनों को अपने प्यार की मंजिल भी मिली।

Rishi Kapoor death anniversary 2024 :4 साल पहले दुनिया को हमेशा के लिए कहा अलविदा
Rishi Kapoor death anniversary 2024

 

Rishi Kapoor death anniversary 2024 :4 साल पहले दुनिया को हमेशा के लिए कहा अलविदा
Rishi Kapoor death anniversary 2024

 

परिवार और ईश्वर की मौजूदगी में दोनों ने शादी भी रचाई और हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए आज जो ऋषि कपूर की डेथ एनिवर्सरी है ऐसे में हम आपको ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी का एक मजेदार किस्सा सुनाने वाले हैं।

 

ये भी पढ़े : Irfan Khan 4th death anniversary : बेटे बाबिल ने भावुक होकर कह डाली ये बात

 

Rishi Kapoor death anniversary 2024 ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी का मजेदार किस्सा

हम आपको Rishi Kapoor और नीतू कपूर की शादी का एक मजेदार किस्सा सुनाने वाले हैं। दरअसल ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी साल 1980 में हुई। दोनों की शादी काफी यादगार रही क्योंकि बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स उस शादी में शरीक हुए उसी शादी का एक किस्सा है जो कि आज भी लोग याद करके हंसने लगते हैं।

क्योंकि शादी वाले दिन दूल्हा दुल्हन यानी कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर बेहोश हो गए थे जी हां नीतू कपूर और ऋषि कपूर ठीक शादी वाले दिन चक्कर खाकर गिर पड़े थे साल 1980 में परिवार की मौजूदगी और रजामंदी से ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने शादी करने का फैसला किया।

Rishi Kapoor death anniversary 2024 :4 साल पहले दुनिया को हमेशा के लिए कहा अलविदा
Rishi Kapoor death anniversary 2024

 

एक इंटरव्यू के दौरान नीतू कपूर ने बताया था। कि शादी के दिन ऋषि कपूर और वो दोनों चक्कर खाकर गिर पड़े थे। नीतू ने बताया था कि हम दोनों बेहोश इसलिए हो गए थे, क्योंकि मैं अपना इतना भारी लहंगा संभाल नहीं पा रही थी। और बात करें ऋषि कपूर की तो ऋषि कपूर अपने आसपास इतनी ज्यादा भीड़ को देखकर परेशान हो गए थे।

बताया जाता है कि ऋषि कपूर और नीतू की शादी में कुछ मेहमान तो बिना बुलाए घुस गए थे जिसकी वजह से शादी में बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ बढ़ गई थी और इसी वजह से ऋषि कपूर इतनी भीड़ को बर्दाश्त नहीं कर पाए और चक्कर खाकर गिर पड़े बाद में जब दोनों ठीक हुए तब दोनों की शादी पूरी हुई।

 

&nbsp

;

 

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment