Sandeep lamichhane innocent : T20 world cup squad में जगह होगी पक्की?

Sandeep lamichhane innocent 

Sandeep lamichhane जो कि नेपाल के एक ऐसे क्रिकेटर का नाम है जिसने कि नेपाल क्रिकेट को ना सिर्फ इंडिया में बल्कि ऑस्ट्रेलिया में वेस्ट इंडीज में भी रिप्रेजेंट किया। इन देशों की लीग खेलने वाला व पहला क्रिकेटर बना लेकिन उसकी जिंदगी तब पूरी ऊपर से नीचे नीचे से ऊपर हो गई जब अभी डेढ़ दो साल पहले करीब उसको एक ऐसे केस में गिरफ्तार कर लिया गया जिसको कि उसने शुरुआत से ही कहा कि मेरे खिलाफ एक साजिश है। साजिश इसलिए है क्योंकि एक बहुत ही कम उम्र में संदीप ने वो सब कुछ नेपाल क्रिकेट में हासिल कर लिया था जो अच्छे-अच्छे क्रिकेटर भी हासिल नहीं कर पाए थे।

संदीप लामीछाने को गिरफ्तार किया गया था एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के जुर्म में और संदीप ने तब से ही कहा था कि वह इस मामले में कहीं से कहीं तक भी दोषी नहीं है। उसको फंसाया जा रहा है और आज वो फैसला निकल कर आ गया जिस फैसले ने हर एक नेपाल के क्रिकेट फैन को और साथ ही साथ आदमियों को एक उम्मीद भी दी है कि हां आपके भी हक में फैसले आ सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now
Sandeep lamichhane innocent : T20 world cup squad में जगह होगी पक्की?
Sandeep lamichhane innocent

 

Sandeep lamichhane innocent क्या था पूरा मामला

Sandeep lamichhane एक बेहतरीन क्रिकेटर थे। एक दिन उनके ऊपर आरोप लगता है कि उन्होंने एक लड़की के साथ में गलत काम किया है पुलिस उनको गिरफ्तार कर लेती है नेपाल के जिला अदालत में केस चलता है वहां से सजा होती है 8 साल की और 8 साल की सजा ही नहीं बल्कि विक्टिम को करीब 3700 डॉलर देने का भी आदेश दिया जाता है।

 

;

इसके बाद में ऊपरी अदालत में इस केस को लेकर जाया जाता है और वहां पर संदीप की तरफ से जो लॉयर्स रहते हैं नारायण बिदारी, रमन श्रेष्ठा शंभू ,थापा मुरारी सकता एंड कृष्णा सपकोटा यह आर्गुमेंट प्रेजेंट करते हैं संदीप की तरफ से और कोर्ट के सामने अपनी बात रखते हैं। जिसके बाद कोर्ट इस बात को मानती है कि संदीप के ऊपर जो ये आरोप लगाए गए हैं वो पूरी तरह से बेबुनियाद है और उनको बाइज्जत बरी कर दिया जाता है।

Sandeep lamichhane innocent : T20 world cup squad में जगह होगी पक्की?
Sandeep lamichhane innocent

 

ये भी पढ़े : Devon Thomas 5 year corruption ban by ICC : मैच फिक्सिंग के मामले में दोषी पाया गया ये खिलाड़ी

 

Sandeep lamichhane innocent अब खेलेंगे T20 World Cup?

टी20 वर्ल्ड कप बिल्कुल मुहाने पर है। और अब जहां तक है संदीप टी20 वर्ल्ड कप में नेपाल के साथ जाने के लिए बिल्कुल अवेलेबल रहेंगे। नेपाल की क्रिकेट टीम 15 मेंबर वाली अनाउंस हो चुकी है तो फिर आप मतलब कैसे इंक्लूड कर सकते हो संदीप को तो, मैं आपको एक नियम के बारे में बता दूं कि आईसीसी ने 25 मई तक की छूट दे रखी है कि 25 मई तक चाहे तो अपने स्क्वाड में चेंजेज कर सकते हैं। वैसे एक चेंज की ही बात है और यहां पे भी एक चेंज की ही जरूरत है।

तो हो ना हो यह बात पूरी पॉसिबल दिखाई दे रही है कि नेपाल की क्रिकेट टीम में Sandeep lamichhane को पूरी तरीके से इंक्लूड किया जाएगा क्योंकि संदीप जैसे क्रिकेटर को नेपाल क्रिकेट बिल्कुल नहीं चाहेगा कि वो वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपनी टीम से बाहर रखें।  वो भी तब जब हम देख रहे हैं कि नेपाल क्रिकेट किस खूबसूरती के साथ में आगे बढ़ रहा है और कितने सही तरीके से वो अपने आप को रिप्रेजेंट कर रहा है।

अभी हाली समय में वेस्ट इंडीज के साथ हुई सीरीज को भले ही नेपाल क्रिकेट टीम हार गई हो लेकिन उन्होंने उन मैचेस में यह दिखा दिया था कि वो आखिर किस मेटल के बने हैं और आने वाले समय में यह टीम बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाली है।

Sandeep lamichhane innocent : T20 world cup squad में जगह होगी पक्की?
Sandeep lamichhane innocent

 

संदीप के बारे में बात करें तो संदीप ने अभी तक नेपाल की तरफ से करीब-करीब 52 टी20 मैचेस खेले हैं और उन्होंने 52 t20 मैचेस में 98 विकेट्स लिए हैं और वो नेपाल की  तरफ से वर्ल्ड कप के लिए बहुत ही क्रुशल खिलाड़ी हो सकते हैं।

 

;

 

 

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment