Site icon khabarijunction

Sarfira Movie Trailer Review : तमिल फिल्म का रीमेक लेकर कमबैक कर रहा है बॉलीवुड का खिलाड़ी

Sarfira Movie Trailer Review 

बीते कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्में खास परफॉर्म नहीं कर पाई। सेल्फी और सम्राट पृथ्वीराज जैसे बड़े नाम भी कोई खास हाइप नहीं बना पाए। उनके फैंस सोशल मीडिया पर लिखने लगे कि उन्हें एक साल में इतनी फिल्में नहीं करनी चाहिए थोड़ा ब्रेक ले लेना चाहिए। हालांकि इस पूरे माहौल के बीच उनकी फिल्म Sarfira का ट्रेलर आ गया है। उसे देखकर लग रहा है कि अक्षय कुमार जिस कमबैक की तलाश में थे वह यहां पूरी हो सकती है।

यह तमिल फिल्म सूरराई पोटू का हिंदी रिमेक है दोनों ही फिल्में कैप्टन गोपीनाथ की किताब सिंपली पर आधारित है ओरिजिनल फिल्म में सूर्या लीड रोल में थे हिंदी वर्जन में अक्षय कुमार ने वो रोल निभाया है।

Sarfira Movie Trailer Review

 

Sarfira Movie के ट्रेलर में क्या है कहानी

Sarfira फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार का नाम वीर मात्रे है, जो कथित तौर पर नीची जात से आता है। यह बात उसे पूरी दुनिया याद दिलाती रहती है अब एयरप्लेन में बगल में बैठे परेश गोस्वामी ने भी जात का ताना मारते हुए यही कहा परेश इंडिया की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी के मालिक हैं। दूसरी ओर वीर की माली हालत बिल्कुल खराब है गले तक कर्ज में डूबा हुआ है। फिर वो परिश के बगल में क्यों बैठा हुआ है।

Sarfira Movie Trailer Review

 

वजह यह है कि उसका एक बिजनेस आइडिया है वह ऐसी एयरलाइन शुरू करना चाहता है जिसकी टिकट इतनी ज्यादा सस्ती हो कि हर कोई सफर कर सके। एयरप्लेन का मतलब अमीर आदमी इसी मिथक को वह तोड़ना चाहता है। अपने इस बिजनेस प्रपोजल के साथ वीर परेश रावल के पास पहुंचता है परेश कहता है पब्लिक टॉयलेट साफ करने वाले हमारे बगल में आकर बैठेंगे।

Sarfira Movie Trailer Review

 

मैं नहीं चाहता वीर को अब सिर्फ अपने बिजनेस को ही नहीं खड़ा करना है बल्कि अपने उपनाम, अपने गांव के नाम के साथ आने वाले पूर्वाग्रहों से भी लड़ना है एक जगह वो कहता है कि उसे सिर्फ कोस्ट बैरियर से नहीं बल्कि कास्ट बैरियर से भी लड़ना है।

 

ये भी देखे :Ayesha Khan Face Online Harassment : प्रोफाइल शेयर कर एक्ट्रेस ने बजाई बैंड !

 

Sarfira Movie ट्रेलर का है दमदार इंपैक्ट

मेन स्ट्रीम हिंदी फिल्में जातिवाद के विषय से बचती रही हैं कन्वीनियंस वाली क्रांति ज्यादा सही ऑप्शन है। ऐसे में Sarfira को देखकर लग रहा है कि उस विषय से झिझक वाली फिल्म नहीं है। यही डायरेक्टर से डायरेक्टर का फर्क है। इस फिल्म को सुधा कोंगड़ ने बनाया है सरा रई फट की डायरेक्टर भी वही थी। फिल्म के ट्रेलर की सबसे सही बात यह है कि यहां केंद्र में हवाबाजी या वन लाइनर टाइप डायलॉग्स नहीं है।

Sarfira Movie Trailer Review

 

उसके कोर में कहानी का इमोशन है आपको फिल्म की कहानी का आईडिया लग जाता है फिल्म देखते हुए कैसे भाव महसूस करेंगे उसका भी अनुमान दिमाग में बनने लगता है। लेकिन फिर भी आप हीरो को तमाम मुश्किलों से लड़कर जीतते हुए देखना चाहते हैं।

 

यह है एक दमदार ट्रेलर का इंपैक्ट Sarfira में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल और राधिका मदान भी जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे परेश ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा था, कि ये अक्षय कुमार की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है बता दें कि सरफिरा 12 जुलाई 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है।

Author

  • मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love
Exit mobile version