Shashank singh कौन है ?
Shashank singh एक भारतीय क्रिकेटर है जो कि छत्तीसगढ़ के रहने वाले है। Shashank singh का जन्म 21 नवंबर 1991 को हुआ था। उनकी माताजी का नाम सुनीता सिंह है जो पेशे से ONGC में कार्यरत है। शशांक सिंह के पिता का नाम शैलेश सिंह है और वह पेशे से आईपीएस अधिकारी है। शशांक सिंह एक दाहिने हाथ के बल्लेबाज है। शशांक सिंह ने 10 दिसम्बर 2015 को लिस्ट-ए विजय हजारे ट्रॉफी 2015-16 में अपना पहला मैच खेला था. उन्होंने 9 दिसम्बर 2019 को छत्तीसगढ़ की ओर से खेलते हुए 2019-20 रणजी ट्राफी में फर्स्ट क्लास की शुरुआत की थी।
शशांक सिंह की आईपीएल में शुरुआत 2017 में हुई थी उनको दिल्ली डेयरडेविल्स जो कि अब दिल्ली कैपिटल्स है। उनको 10 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उस साल एक भी मैच में खेलने को नहीं मिला। उनको 2018 में राजस्थान रॉयल ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था, उस साल भी उनको एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और उनको 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया। शशांक सिंह ने आईपीएल में अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 9 अप्रैल 2022 को Dr DY patil sports academy में खेला था। फ़िलहाल अब शशांक सिंह आईपीएल के 17वे सीजन के लिए पंजाब की तरफ से खेल रहे है।
Shashank singh गलती से चुने गए पंजाब की टीम में
Shashank singh नाम के दो खिलाड़ी है पहला जो कि 17 वर्षीय है जिसने लिस्ट ए के मैच भी नही खेले है और दूसरे है शशांक सिंह 31 वर्षीय जिन्हें आईपीएल का अच्छा अनुभव है। आईपीएल आक्शन के दौरान दुबई में 19 दिसंबर को पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह जो कि हैैैैैदराबाद के लिए खेलते थे, 20 लाख रुपए में खरीद लिया था,जब ऑप्शनर मलिका ने सागर ने शशांक सिंह का नाम लिया तो तब किसी फ्रेंचाइजी ने कोई रुचि नहीं दिखाई।
प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स की ओर से शशांक सिंह के लिए बीड लगा दी लेकिन बीड लगाने के बाद उन्हें यह एहसास हुआ कि उन्होंने गलत व्यक्ति को बीड लगा दी है। वह 17 वर्षीय शशांक सिंह को पंजाब की टीम में लेना चाहती थी।
प्रीति जिंटा बीड लगाने के बाद प्रीति जिंटा से गलत निर्णय के लिए मल्लिका सागर को इस बारे में जानकारी दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, तब मल्लिका सागर की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि एक बार खिलाड़ी बिकने के बाद फिर वापस नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़े : Angkrish Raghuvanshi कौन है ? IPL डेब्यू में ठोके 27 गेंदों पर 54 रन
Shashank singh ने अपने दम पर जिताया मैच
नरेंद्र सिंह मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आज आईपीएल का 17वा मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह निर्णय उनपर भारी पड़ा गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। गुजरात टाइटंस की ओर से सर्वाधिक 89 रन कप्तान शुभमन गिल ने बनाये। अपनी इस पारी दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। केन विलियमसन 26, साई सुदर्शन 33 और राहुल तेवतिया के 23 रन की बदौलत गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 200 रन का विशाल लक्ष्य दिया।
200 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नही रही और पंजाब ने अपने कप्तान शिखर धवन को मात्र 1 रन ही बना पाए आउट होकर पवेलियन लौट गए। गुजरात की अच्छी गेंदबाजी के कारण उन्होंने पंजाब के 4 विकेट मात्र 70 रन पर ही गिरा दिए। स्कोर देख ऐसा लग रहा था कि पंजाब यह मैच आसानी से हार जाएगा।
लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे Shashank Singh उन्होंने मिडिल आर्डर के बल्लेबाज सिकंदर रज़ा के साथ 22 गेंदों पर 41 रन की साझेदारी की। उसके बाद जितेश शर्मा के साथ 19 गेंदों पर 39 रनों की साझेदारी की। उसके बाद उन्होंने आशुतोष शर्मा के साथ 22 गेंदों पर 43 रनों की साझेदारी की। Shashank Singh ने अपनी पारी में मात्र 29 गेंदों का सामना किया और ताबड़तोड़ 61 रन बनाए 210 की स्ट्राइक रेट से। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छकके लगाकर गुजरात टाइटंस के बॉलरों की मेहनत पर पानी फेर दिया। और मैच को 3 विकेट से अपने दम पर जीतकर गुजरात को शिकस्त दी।
Shashank Singh wins it for @punjabkingsipl 👌
His inspirefeul innings takes them over the line 🙌
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/A9QHyeWhnG
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2024