Shreyanka Patil कौन है?
Shreyanka Patil का जन्म 31 जुलाई 2002 को बैंगलोर में हुआ था। श्रेयंका को 6 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में डेब्यू का मौका मिला। इसी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उन्होंने वनडे में डेब्यू भी किया। श्रेयंका ने अब तक भारत के लिए 2 वनडे और 6 टी20 मैच खेल चुकी हैं। उन्होंने वनडे में 4 विकेट और टी20 में अब तक 8 विकेट चटकाए हैं।
श्रेयंका ने पिच पर अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को नचाती है तो सारी दुनिया उसे सलाम ठोक देती है। श्रेयंका पाटिल यह नाम आपको याद रखना चाहिए और अगर आप आरसीबी के फैन है तो आपको यह नाम कभी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि यह श्रेयंका पाटिल ही हैं जिन्होंने आरसीबी के सपनों को पूरा कर दिया है। श्रेयंका पाटिल है जिन्होंने ई साला कप नामदे के सपने को मुकम्मल कर दिया। श्रेयंका ने पोस्ट मैच कहा भी कि हर साल सुनते थे इस साला कप नाम दे ई साला कप नाम दे ई साला कप नाम दे हमने कहा रुको जरा हम जिता कर लाते है।
Shreyanka Patil ने फाइनल में तोड़ी DC की कमर
Shreyanka Patil फाइनल मैच में क्या कमाल की गेंदबाजी थी।श्रेयंका पाटिल ने 3.3 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 10 डॉट बॉल देकर मात्र 12 रन खर्चे और 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए कर दिल्ली कैपिटलस को इस मैच से बाहर निकाल दिया ये कारनामा उन्होंने उस दिल्ली कैपिटलस के सामने किया जिसने शुरुआती ओवर्स में छ ओवर में 64 रन बना दिए थे। श्रियंका पाटिल की गेंदबाजी का असर था कि दिल्ली घुटनों पर आ गई और उसके बाद चारों खाने चित हुई दूसरी बार चोकर साबित हुई और आरसीबी को उसके 16 साल के इतिहास में पहली बार जीतने का मौका मिला।
आपको बता दे कि दिल्ली कैपिटलस ने टॉस जीत और पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 113 रन ही बना पाई।श्रेयंका पाटिल की घूमती हुई गेंदों के सामने दिल्ली ने घुटने टेक दिए।
Shreyanka Patil रील्स गर्ल से बनी असली रियल गर्ल
Shreyanka Patil अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने डांस मूव को लेकर जानी जाती हैं अक्सर गानों में उनके डांस वीडियोस बहुत ज्यादा वायरल होते हैं, और लोग यकीन नहीं कर पाते कि जो लड़की इतना खूबसूरत डांस करती है वो कैसे इतनी बेदर्दी से बल्लेबाजों को आउट करती रहती है मतलब जितने उनके मूव्स आपको वहां पर नजर आते हैं उससे कहीं ज्यादा मूव्स जो है वो आपको इनके ग्राउंड पर नजर आते हैं और ग्राउंड पर गेंद मूव करती है वहां पर यह मूव करती हैं और दोनों का जो मेल है वो वाकई कमाल का है।
श्रियंका पाटिल सिर्फ 21 साल की है और 21 साल की उम्र में बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए जैसे इमर्जिंग एशिया कप खेलने गई थी वो और इमर्जिंग एशिया कप जब वो खेलने गई तो उन्होंने अपने नाम हाईएस्ट विकेट निकालने का रिकॉर्ड किया बल्ले और बॉल दोनों से कारनामा किया और उसका असर ये था कि प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जो है वो श्रियंका पाटिल को मिला। जबरदस्त तरीके की परफॉर्मेंस उनकी देखने को मिली एक तो ये रिकॉर्ड है।
दूसरा रिकॉर्ड ये है कि इंडिया की तरफ से वो पहली क्रिकेटर हैं जो किसी फॉरेन लीग में खेल कर आई है मतलब पहली फॉरेन लीग में खेलने का मौका केवल उन्हें ही मिला था और यह सिर्फ 21 साल की उम्र में। आपको बता दें की 21 साल की उम्र में डब्ल्यू सपीएसी इंडीज में जो कैरिबियन प्रीमियर लीग होती है लड़कियों की उसमें श्रीलंका पाटिल को न्योता दिया गया था।
और वेस्ट इंडीज से कप्तान की टीम में वह खेलने गई थी और वहां पर गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए जब उन्होंने खेला तो उस टूर्नामेंट में नौ विकेट निकाले थे और जबरदस्त तरीके से उनकी परफॉर्मेंस को लेकर उनकी तारीफ हुई थी वहीं से लोगों ने कह दिया था कि शायद यह लड़की जो है यह बहुत टैलेंटेड है और इस साल उन्होंने जब आईपीएल में डब्ल्यूपीएल खेला और डब्ल्यूपीएल में वह पर्पल कैप होल्डर रही साथ साथ इमर्जिंग प्लेयर ऑफ डब्ल्यूपीएल 2024 भी रही।
This is for you Bengaluru!!! The No. 1 feeling!!!
Ee Sala Cup N̶a̶m̶d̶e̶ Namdu! 🏆 #RCB pic.twitter.com/04cP8szNPO— Shreyanka Patil (@shreyanka_patil) March 18, 2024
ऐसे ही ताज़तरीन खबरों के लिए हमारे वेबसाइट khabarijunction.com पर विजिट करे