Sidhu Moosewala 2.0 आ गया वापस ?, रब ने सुन ली अरदास

Sidhu Moosewala आ गया वापस?

 जो लोग यह कहते हैं कि लेजेंड्स नेवर डाय यकीन मानिए वह सच कहते हैं, सिद्धू मूसेवाला इस बैक सिद्धू मूसेवाला के परिवार में एक बार फिर से खुशियां आ गई है। लेजेंड सिंगर सिद्धु मूसेवाला जिनके जाने के बाद दुनिया ने उनकी अहमियत को इतनी बुरी तरह समझा कि हर किसी के जुबान पर सिर्फ एक सवाल था क्यों उसके साथ ऐसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था

लेकिन अब आपको जानकर खुशी होगी कि सिद्धू मूसेवाला वापस आ गया है। सिद्धू मूसेवाला के परिवार में उनकी मां ने एक बार फिर से एक बेटे को जन्म दिया और सिद्धू मूसेवाला का भाई जो है वो इस दुनिया में आ गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

Sidhu Moosewala के छोटे भाई का हुआ जन्म

Sidhu Moosewala के बूढ़े माता-पिता के लिए बुरा लग रहा था कि कैसे गुजरेगी उनकी उम्र, वो विरासत कौन संभालेगा लेकिन अब आपको जानकर खुशी होगी कि सिद्धू मूसेवाला इज बैक सिद्धू मूसेवाला के परिवार में उनकी मां ने एक बार फिर से एक बेटे को जन्म दिया। सिद्धू मूसेवाला के पिता ने एक तस्वीर शेयर की मासूम से बच्चे की बगल में सिद्धू की तस्वीर थी जिसने भी देखा उसकी आंखें नम हो गई।

अब शुभदीप सिंह “सिद्धू टू पॉइंट” जब आया है तो चेहरे पर सभी की मुस्कुराहट लौट आयी है। उनके परिवार के लिए खुशी की बात इसलिए भी है क्योंकि उनकी जो माताजी है जिनका नाम चरण कौर है वो 58 साल की है और 58 साल की उम्र में यह ऊपर वाले का आशीर्वाद ही है कि उन्होंने बच्चे को जन्म दिया हालांकि ये इतना आसान नही था। चरण कौर जी का जो बच्चा है वह स्वस्थ है लेकिन सिद्धू मूसेवाला के परिवार को लेकर देश दुनिया से लगातार दुआएं हो रही थी। इन दुआओं का असर है कि सिद्धू मूसेवाला की फैमिली में एक बार फिर से खुशियां आई है। उनकी माताजी को लेकर ये ख़बर थी कि IVF Technology के जरिए बच्चे की प्लानिंग चल रही है और इस खबर को जितना हो सके उतना छिपाने की कोशिश की गई थी उनके सुरक्षा कारणो से लेकिन यह एक चमत्कार जैसी कहानी है।

 

Sidhu Moosewala कौन थे

सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने वाले सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था।

Sidhu moosewala image source Instagram
Sidhu Moosewala image source Instagram

 

सिद्धू मूसेवाला ने शुरू में लिरिक्स राइटर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस मशहूर गाने का नाम लाइसेंस है, जिसे पंजाबी गायक निंजा ने अपनी आवाज दी थी। इसके बाद बतौर गायक सिद्धू मूसेवाला पहली बार जी वेगन के जरिए सबके सामने पेश हुए थे। हालांकि सिद्धू मूसेवाला को सबसे अधिक पहचान उनके फेमस गाने “सो हाई” से मिली। सिद्धू के ट्रैक को वर्ल्ड वाइड काफी लोगों ने पसंद किया। इसके बाद ही सिद्धू मूसेवाला रातों-रातों एक चमकता सितारा बन गए। यही कारण है कि सिद्धू मूसेवाला के इस सो हाई सांग पर 477 मिलियन व्यूज़ यूट्यूब पर मिले है।

सिद्धू मूसेवाला के गायकी के अनोखे अंदाज को देश दुनिया के तमाम लोगों ने सराहा था। जिसके तहत इनके सुपरहिट गाने एके-47 यूके एकल चार्ट में शामिल हुआ था। दूसरी ओर साल 2020 में द गार्जियन की ओर से 50 लेटेस्ट कलाकारों की सूची में सिद्धू मूसेवाला को भी शामिल किया गया था।

हम आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला पंजाब के फेमस सिंगर जिनकी हत्या 2022 में की गई थी वह अपनी ब्लैक थार से वो अपने मौसी के घर जा रहे थे रास्ते के बीच मे ही उनको गाड़ी को घेरा गया और उन पर 30 से ज्यादा गोलियां दागी गयी थी, डेथ बॉडी पोस्टमार्टम के बाद उनके शरीर से 24 गोलियां जो हैं वह निकाली गई थी।

सिद्धू मूसेवाला को तमाम कला प्रेमी भी मिस कर रहे थे वो तमाम लोग जो संगीत को समझते हैं वो तमाम लोग जो म्यूजिक को जानते हैं उनका यह कहना था कि जिस तरह का मुकाम सिद्धू ने पाया था वो कोई पाएगा नहीं और वह जगह खाली नहीं होगी लेकिन अब शुभदीप सिंह सिद्धू टू पॉइंट जब आया है तो सभी के चेहरे की मुस्कुराहट फिर से वापस आ गई है।

 

ऐसे ही ताज़तरीन खबरों के लिए हमारे वेबसाइट khabarijunction.com पर विजिट करे।

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment