Site icon khabarijunction

T20 World Cup (2024) : 20 खिलाड़ियों की लिस्ट आई

T20 World Cup (2024) : 20 खिलाड़ियों की लिस्ट आई

T20 World Cup के लिए 20 खिलाड़ियों की आखिरी लिस्ट आ गई है। इन्हीं 20 में से 15 खिलाड़ी -20 वर्ल्ड कप में मचाएंगे तबाही। जी हां कुल मिलाकर 20 शॉर्टलिस्ट खिलाड़ी हैं और पांच बैकअप खिलाड़ी रहेंगे। 15 स्क्वाड में रहेंगे क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्ट इंडीज में है। अब एक महीने के दौरान उस पूरे वर्ल्ड कप के दौरान अगर कोई खिलाड़ी 15 में से चोटिल होता है, तो जो पांच खिलाड़ी बैकअप के तौर पर भेजे जाएंगे उसमें से खिला दिया जाएगा।

यानी कि 20 खिलाड़ी कुल मिलाकर भेजे जाएंगे और उन्हीं में से फर्स्ट 15 होंगे जो मुख्य स्क्वाड का हिस्सा होंगे और बाकी के पांच बैग खिलाड़ी होंगे तो कौन-कौन से खिलाड़ी हैं किन-किन का नाम सामने आ रहा है किसका प्रदर्शन कैसा रहा है वो हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते है।

 

T20 World Cup (2024) कौन कौन है 15 के स्क्वाड में?

T20 World Cup इंडियन टीम का जो 15 खिलाड़ियों   का स्क्वाड है उसमें रोहित शर्मा कप्तान, इसके अलावा यशस्वी जैसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकु सिंह, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह यह आपका मुख्य 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड हो सकता है।

रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को इसलिए ओपनिंग करवाई जा सकती है क्योंकि विराट की जगह वैसे ही बन  ओपनिंग के तौर पर ही बन रही है। फिर नंबर तीन चार के लिए आपके पास ऑप्शन है नंबर तीन के लिए आपके पास टी20 का नंबर वन बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव है। नंबर चार के लिए आपके पास ऋषभ पंत भी है। वहां पर संजू सैमसन भी है रिंकू सिंह भी है। पांच पर आपके पास शिवम दुबे का ऑप्शन है हार्दिक पांड्या का ऑप्शन है केयर राहुल का भी ऑप्शन है। नंबर छह पर आपके पास फिनिशर के तौर पर रविंद्र जडेजा है, अक्षर पटेल हैं और हार्दिक पांड्या भी हैं।

T20 World Cup (2024)

 

इसके अलावा स्पिनर्स के तौर पर आपके पास कुलदीप यादव रहेंगे, युजवेंद्र चहल जो इस आईपीएल में बहुत अच्छा कर रहे हैं उनको शर्तिया ले जाया जाएगा क्योंकि वहां की विकेट्स जो है स्पिनर्स को ज्यादा मदद करती हैं इसके अलावा स्क्वाड में जसपीत बुमराह का भी नाम तय है।

 

ये भी पढ़े : Abhishek Sharma mentor Yuvraj singh

T20 World Cup (2024) कौन हो सकते है 5 बैकअप खिलाड़ी?

T20 World Cup 2024 में 15 खिलाड़ियों के साथ जो पांच खिलाड़ी भेजे जाएंगे वो रहेंगे शुभमन गिल, केएल राहुल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई और आवेश खान। मान लीजिए हमारे ओपनर्स में से जैसे कि यशस्वी जयसवाल या फिर विराट कोहली में से कोई चोटिल हो जाता है या रोहित शर्मा चोटिल हो जाते हैं तो शुममन को खिला लिया जाएगा।

इसके अलावा मिडिल ऑर्डर का कोई बल्लेबाज जैसे सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या या फिर ऋषभ पंत संजू सैमसन इनमें से कोई चोटिल होता है तो, केएल राहुल बैकअप जो प्लेयर रहेंगे उनको खिला लिया जाएगा। ऑलराउंडर में जैसे कि अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांडया इनमें कोई चोटिल होता है तो शिवम दुबे को खिला लिया जाएगा।

स्पिनर्स में यजुवेंद्र चहल कुलदीप यादव की जगह कोई आता है तो फिर रवि बिश्नोई आ जाएंगे और फिर पेसर में अगर जरूरत पड़ेगी तो आवेश खान को बैकअप खिलाड़ी में से निकाल कर ले लिया जाएगा। तो यह कुल मिलाकर 20 खिलाड़ियों की लिस्ट है तो यह माना जा रहा है कि टीम फाइनलाइज लगभग कर दी गई है। अगर बाकी के आईपीएल में कुछ और किसी और खिलाड़ी ने कुछ ज्यादा ही अलग परफॉर्मेंस कर दिया तो हो सकता है उसका इंक्लूजन इस स्क्वाड में हो जाए नहीं तो लगभग यह मानकर चलिए टीम यही रहने वाली है।

 

Author

  • मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love
Exit mobile version