T20 World Cup (2024) : Shivam Dube Vs Hardik Pandya
आईपीएल इस वक्त जारी है, और आईपीएल से ही T20 World Cup 2024 की टीम लगभग तैयार होने वाली है। और वर्ल्ड कप की टीम को लेकर आईपीएल में एक बवाल मच गया है, कि कौन इस टीम का हिस्सा होगा? क्या शिवम दुबे को चुना जाएगा या फिर हार्दिक पांड्या को? किसे टीम में शामिल किया जाएगा। दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जब शिवम दुबे अच्छी खासी बैटिंग कर रहे थे, तो कई सारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से गुहार लगा रहे थे कि शिवम दुबे को सिलेक्ट कर लिया जाए।
यानी कि हार्दिक पांड्या को कहीं ना कहीं बाहर रखा जाए। और यह कई एक्सपर्ट कह चुके कि हार्दिक पांड्या अगर फॉर्म में नहीं है तो उनको वर्ल्ड कप में लेकर नहीं जाना चाहिए। जबकि शिवम दुबे लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें वर्ल्ड कप का टिकट मिलना चाहिए।
T20 World Cup (2024) : Shivam Dube Vs Hardik Pandya शिवम दुबे ने कल LSG के बॉलरों की खूब धुनाई
दरअसल शिवम दुबे ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में 66 रन बनाए थे और मात्र 27 गेंदों का सामना किया था और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए थे। जिसके बाद हर कोई शिवम दुबे का मुरीद हो गया था।
शिवम दुबे ने अपने आप को बेहतर साबित किया है और T20 World Cup 2024 का टिकट भी हासिल करने के लिए वह प्रबल दावेदार है। लेकिन अब हर कोई यह चाहता है कि शिवम दुबे को टीम में सिलेक्ट किया जाए तभी तो अजीत अगरकर से हर कोई गुहार लगा रहा है।
ये भी पढ़े : T20 World Cup (2024) : 20 खिलाड़ियों की लिस्ट आई
T20 World Cup (2024) : Shivam Dube Vs Hardik Pandya कौन है वो क्रिकेट एक्सपर्ट जो है लगा रहे है गुहार
आपको बताते हैं कि कौन-कौन से क्रिकेट एक्सपर्ट्स हैं जो अजीत अगरकर से गुहार लगा रहे हैं।
- सबसे पहला नाम है इस लिस्ट में आता है सुरेश रैना का जो खुद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी रह चुके उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अजीत अगरकर से गुहार लगाते हुए कहा कि शिवम दुबे के लिए विश्व कप के रास्ते खुल रहे हैं अजीत अगरकर भाई कृपया इसे चुनिए।
- इसके अलावा इरफान पठान कहते हैं कि क्या कोई भारतीय क्रिकेट के इस समय मिडल या डेथ ओवर्स में शिवम दुबे से भी बेहतर प्रहार कर रहा है उसे वर्ल्ड कप वाली फ्लाइट में होना चाहिए।
- तो मोहम्मद कैफ कहते हैं टॉप ऑर्डर और बड़े हिटर के आने से पहले शिवम दुबे बल्लेबाजी के लिए बेहतर विकल्प है T20 World Cup 2024 में भारत के चौथे या पांचवें नंबर के बल्लेबाज होने चाहिए।
यानी कि चौथे और पांचवें नंबर के तरीके से देखा जाए तो सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या इन दोनों की जगह जो है वह कहीं ना कहीं खतरे में आती दिख रही है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स यही कह रहे हैं कि नंबर चार या नंबर पांच पे खिलाइए या फिर आप उन्हें वर्ल्ड कप वाली फ्लाइट में जरूर बिठाए।
T20 World Cup (2024) : Shivam Dube Vs Hardik Pandya दोनो के आंकड़े इस आईपीएल में
अगर शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या का इस आईपीएल में रिकॉर्ड देखें तो कहीं ना कहीं आप भी ये कहेंगे कि हार्दिक पांडे की जगह शिवम दुबे को ही चुना जाना चाहिए। बल्ले से आंकड़े शिवम दुबे के बेहद शानदार है दोनों ही खिलाड़ियों ने आठ आठ मुकाबले खेले है। शिवम दुबे ने 311 रन बनाए तो हार्दिक पांडे ने 151 रन। औसत शिवम दुबे का 51 के ऊपर का है तो हार्दिक का 21 के ऊपर का है। 170 के करीब का स्ट्राइक रेट शिवम दुबे का है तो, 142 के करीब का स्ट्राइक रेट हार्दिक पांड्या का है। 66 रन शिवम दुबे के सर्वाधिक है तो 39 रन हार्दिक पांड्या का सर्वाधिक है। बल्ले से तीन हाफ सेंचुरी शिवम दुबे लगा चुके तो हार्दिक की एक भी हाफ सेंचुरी अभी तक नहीं आई है।
तो शिवम दुबे यहां पर प्रबल दावेदार रहे हैं जो वर्ल्ड कप खेल सकते हैं और अब तो यह भी कहा जा रहा है कि नंबर चार और नंबर पांच पर खिलाना चाहिए यानी कि सूर्य कुमार यादव को भी कहीं ना कहीं टारगेट किया जा रहा है। लेकिन उनकी जगह लगभग पक्की है क्योंकि यही कहा जा रहा है कि वर्ल्ड कप में विराट कोहली ओपनिंग कर सकते हैं अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि शिवम दुबे को मौका मिलता है या फिर सिलेक्टर्स वही पुराने खिलाड़ियों को एक बार फिर से T20 World Cup में मौका देते हैं।
Do you think Shivam Dube will make into the T20 World Cup 2024? pic.twitter.com/fUhWu5Gnd8
— CricTracker (@Cricketracker) April 23, 2024