“TMKOC” Fame Gurucharan Singh (Sodhi) Kidnapped? पुलिस ने दर्ज की किडनैपिंग की रिपोर्ट

“TMKOC” Fame Gurucharan Singh (Sodhi) Kidnapped? 

“TMKOC” तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरचरण सिंह जो Sodhi का किरदार निभाते हैं। वो दिल्ली से मुंबई आ रहे थे, और इसी बीच गायब हो गए वह मुंबई पहुंचे ही नहीं और दिल्ली में अपने घर भी नहीं पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में अब किडनैपिंग की रिपोर्ट दर्ज की है।

किडनैपिंग से पहले क्या-क्या हुआ? दिल्ली और मुंबई में किस तरह से उनके फैमिली और फ्रेंड्स ने उन्हें ढूंढा? और कैसे वह पुलिस तक पहुंचे? यह पूरी डिटेल्स सामने आ गई है यानी कि गुरचरण के लापता होने से पहले की पूरी कहानी अब डिटेल में सामने आई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

 

“TMKOC” Fame Gurucharan Singh (Sodhi) Kidnapped? क्या हुआ था 22 अप्रैल को

यह घटना है 22 अप्रैल की, 22 अप्रैल को गुरुचरण सिंह (Sodhi) के पिता की बर्थडे भी थी। उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट पर आखिरी पोस्ट भी अपने पिता के साथ उनकी बर्थडे का ही डाला है। 22 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे गुरचरण अपने दिल्ली वाले घर से निकलते हैं दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जहां से उन्हें मुंबई की फ्लाइट पकड़नी थी। इधर घर वालों से उन्होंने बाय कहा और इधर मुंबई में उनकी एक फ्रेंड है भक्ति सोनी उसे उन्होंने एयरपोर्ट पर पिक करने के लिए बुलाया।

"TMKOC" Fame Gurucharan Singh (Sodhi) Kidnapped? पुलिस ने दर्ज की किडनैपिंग की रिपोर्ट
“TMKOC” Fame Gurucharan Singh (Sodhi) Kidnapped?

 

कहा कि मैं एक घंटे में लैंड हो जाऊंगा तुम मुझे लेने के लिए आ जाना तो गुरुचरण के कहने पर उनकी जो फ्रेंड है वो उन्हें एयरपोर्ट पर लेने पहुंची फ्रेंड ने अब बताया है कि गुरुचरण सिंह (Sodhi) जब एयरपोर्ट पहुंचे एयरपोर्ट से उन्होंने भक्ति को टेक्स्ट भी किया स्टार्ट सून यानी कि बोर्डिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।

भक्ति को पता था कि गुरुचरण 11:30 बजे तक लैंड हो जाएंगे मुंबई में यही कारण है कि भक्ति एयरपोर्ट पर पहुंची और वह पार्किंग में गुरुचरण का वेट कर रही थी, कि पार्किंग से ही उन्हें पिक कर लेगी। दो घंटे तक भक्ति ने वहीं पर इंतजार किया गुरुचरण का लेकिन गुरुचरण नहीं पहुंचे। इसके बाद भक्ती ने गुरुचरण को कॉल करने की कोशिश की तो गुरुचरण का एक फोन स्विच ऑफ बता रहा था। और दूसरा फोन जिस पर रिंग तो जा रही थी लेकिन वह पिक नहीं कर रहे थे भक्ति को लगा कि शायद गुरुचरण ने फ्लाइट मिस कर दी होगी और वो दिल्ली एयरपोर्ट से ही वापस उनके घर लौट गए होंगे।

क्योंकि गुरुचरण का फोन नहीं लग रहा था तो भक्ति ने गुरुचरण के पिता को कॉल करके इंफॉर्मेशन ली। भक्ति और गुरुचरण के पिता के बीच बातचीत होती रही जिसमें पिता ने यह बताया कि गुरुचरण घर भी नहीं लौटे हैं इधर भक्ति लगातार दो दिनों तक गुरुचरण के फोन पर कॉल करती रही।

भक्ति को गुरुचरण के पिता ने गुरुचरण के मुंबई वाले घर पर उनका पता करने के लिए कहा तो भक्ति उनके मुंबई वाले घर पर भी पहुंची लेकिन वहां पर ताला लगा हुआ था गुरुचरण की मदर ने भक्ति को बताया कि गुरचरण पिछले चार दिनों से बीमार थे उनके पेट में काफी तेज दर्द था वह खाना नहीं खा रहे थे उनका बीपी बढ़ा हुआ था।

"TMKOC" Fame Gurucharan Singh (Sodhi) Kidnapped? पुलिस ने दर्ज की किडनैपिंग की रिपोर्ट
“TMKOC” Fame Gurucharan Singh (Sodhi) Kidnapped?

 

ये भी पढ़े :“Ruslaan” Movie (2024) Review Aayush Sharma के लिए ये फ़िल्म होगी गेम चेंजर

 

“TMKOC” Fame Gurucharan Singh (Sodhi) Kidnapped? एयरपोर्ट से ही हुए गायब

भक्ति ने बताया कि गुरुचरण सिंह (Sodhi) के लौट आने की प्रार्थना करने के लिए वह एक आश्रम में गई जहां पर उन्हें एक शख्स मिला। इस शख्स को भक्ति ने गुरुचरण की डिटेल्स दी कि इस तरह से वोह लापता हो गए हैं और उनका कोई अता पता नहीं है।उनका फोन भी नहीं लग रहा हैं।

तब वो शख्स जिसकी एयरपोर्ट अथॉरिटीज में थोड़ी जान पहचान थी उसने गुरुचरण के टिकट की डिटेल्स भक्ति से ली और उस डिटेल के आधार पर पता करने की कोशिश की। कि आखिर गुरुचरण क्या एयरपोर्ट के अंदर आए थे? क्या उन्होंने फ्लाइट बोर्ड की थी?  तो इस पर डिटेल में पता चला है कि गुरुचरण की फ्लाइट तो बुक थी।

"TMKOC" Fame Gurucharan Singh (Sodhi) Kidnapped? पुलिस ने दर्ज की किडनैपिंग की रिपोर्ट
“TMKOC” Fame Gurucharan Singh (Sodhi) Kidnapped?

 

विस्तारा से वो आने वाले थे लेकिन गुरुचरण ने फ्लाइट बोर्ड ही नहीं की यानी कि वो फ्लाइट में तो बैठे ही नहीं। वो एयरपोर्ट से ही गायब हुए, इस इंफॉर्मेशन के बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर की सीसीफुटेज चेक की है। इन फुटेजेस में उन्हें गुरचरण नजर आए हैं वह जाते हुए नजर आए हैं, इसके अलावा उनके फोन की डिटेल्स चेक की गई है जिसमें काफी ट्रांजैक्शन हुए हैं, जो काफी अजीब है। यही कारण है कि अब पुलिस ने इस पूरे मामले में किडनैपिंग का केस दर्ज कर दिया है गुरुचरण के गायब होने से उनके फैमिली उनके फ्रेंड्स सभी चिंता में हैं।

&nbsp

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment