Site icon khabarijunction

Trent Boult Newzealand Cricketer Announced Retirement : न्यूजीलैंड क्रिकेट को लगा बड़ा झटका

Trent Boult Newzealand Cricketer Announced Retirement 

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी Trent Boult  जिन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑफिशियल अनाउंस कर दिया है कि यह उनका आखरी टी20 वर्ल्ड कप होगा। युगांडा के खिलाफ मैच होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने आकर अपनी टीम को लेकर क्या कुछ कहा है उन्होंने ये ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी दे दी है खिलाड़ियों पर क्या कहा है वो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

तो सबसे पहले युगांडा के खिलाफ जो मैच हुआ उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई उस मैच में भी जबरदस्त प्रदर्शन रहा ट्रेंड बोल्ट का दो विकेट चटकाये सिर्फ सात रन दिए। वहां पर आकर उन्होंने ऑफिशियल अनाउंस कर दिया है कि “स्पीकिंग ऑन बिहा ऑफ माय सेल्फ दिस विल बी माय लास्ट t-20 वर्ल्ड कप”।

Trent Boult Newzealand Cricketer Announced Retirement

 

अब आप जानते हैं Trent Boult 34 साल के हैं।इन्होंने अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप्स में तो जबरदस्त परफॉर्म करा ही है उसके अलावा इन्होंने जो टीम के लिए करा है और उसके साथ-साथ आईपीएल में जो इनका कंट्रीब्यूशन है वह आप जानते हैं बिल्कुल जबरदस्त है। लेकिन यहां पर उन्होंने मेंशन करा है कि t-20 वर्ल्ड कप ये उनका आखिरी है इसका मतलब यह जरूर है कि वो फ्रेंचाइजी में आपको खेलते हुए नजर आएंगे।

Trent Boult आते है नंबर 2 पर

अगर t-20 वर्ल्ड कप मैचेस की बात करें तो वहां पर 17 इनिंग्स में उन्होंने 32 विकेट्स ली हैं। जहां पर उनकी इकॉनमी 6.07 की रही है। और वर्ल्ड कप्स के लिहाज से अगर हम बात करे स्पेशली टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से तो वो सेकंड बेस्ट अमंग दी टूर्नामेंट के जो टॉप 10 ऑल टाइम विकेट टेकर्स हैं उनमें वो सेकंड बेस्ट पर आते हैं। और आप जानते हैं आईपीएल में भी उनका कितना जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से वो नई गेंद लेकर आते हैं।

Trent Boult Newzealand Cricketer Announced Retirement

 

और वहां पर भी पावर प्ले में सबसे ज्यादा विकट अक्सर ट्रेंट बोल्ट ही आपको लेते दिखते हैं। ट्रेंट बोल्ट आप जानते हैं कितने जबरदस्त खिलाड़ी है और कितना उनका कंट्रीब्यूशन रहा है फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी और अपनी इंटरनेशनल टीम के लिए भी।

 

 

ये भी देखे :Team India Super 8 Schedule T20 World Cup 2024 : किन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया आइए जाने,

 

Trent Boult ने टिम साउदी को बताया अपना अच्छा दोस्त

वहां पर उन्होंने एक और खिलाड़ी टिम साउदी की बात की है उन्होंने कहा है टम साउदी के साथ जो मेरा रिलेशनशिप है जो मेरा बॉन्ड है वो मुझे हमेशा याद रहेगा। हम दोनों ने साथ में एक साथ बहुत सारी पार्टनरशिप्स बनाई है, हमने बहुत सारी ओवर्स एक साथ डाले हैं तो हमारा ऑन एंड ऑफ द फील्ड बहुत अच्छी दोस्ती है। और वो हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे। अभी भी मैं चाहूंगा उनके साथ और मेमोरीज बनाऊं।

Trent Boult Newzealand Cricketer Announced Retirement

 

उसके बाद Trent Boult ने टीम की अपनी बात करी तो उन्होंने कहा कि t-20 क्रिकेट अब बदल चुका है हमारी टीम ने शुरुआत जैसी करी टूर्नामेंट की तो बहुत पहले ही क्लियर हो गया था कि हमारी टीम आगे नहीं जाएगी। और क्योंकि फॉर्मेट ऐसा है तो आप जानते हैं कि जो टीम के बीच फासले हैं वो कम हो गए हैं आपको पता है कि नेपाल किस तरह से क्वालीफाई कर सकती थी लेकिन वहां चूक गई लेकिन हमारी टीम ने शुरुआत से ही टूर्नामेंट अच्छा नहीं खेला और वहां पर हम क्वालीफाई नहीं कर पाए।

Trent Boult Newzealand Cricketer Announced Retirement

 

Trent Boult दिखेंगे केवल फ्रेंचाइजी क्रिकेट में

 टूर्नामेंट के लिहाज से बता दें कि न्यूजीलैंड का आखिरी मुकाबला भी पपुआ न्यू गिनी के साथ हुआ और न्यूजीलैंड 7 विकेट से वो मुकाबला जीत गई है वो सुपर एट में तो क्वालीफाई नहीं करेंगे। Trent Boult की अपडेट थी जहां पर उन्होंने ऑफिशियल अनाउंस कर दिया है कि t-20 वर्ल्ड कप ये उनका आखिरी था फ्रेंचाइजी क्रिकेट में आप उनको जरूर देख सकते हैं।

 

Author

  • मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love
Exit mobile version