Site icon khabarijunction

Undekhi season 3 release date in india : क्या इस बार पापाजी को पूरा फिट कर पायेगा बंगाली

Undekhi season 3 release date in india 

डायरेक्टर आशीष आर शुक्ला की वेब सीरीज Undekhi सीज़न 3 सोनी लिव पर 10 मई को रिलीज कर दी गई है। इस सीरीज की बात करे तो अनदेखी सीजन 3 की दुनिया उतनी ही इंगेजिंग है उतनी ही मजेदार है जितनी आप उससे एक्सपेक्ट करोगे जो सीजन वन और टू के व्यूवर्स हैं वो जो एक्सपेक्ट करेंगे वो सब सीजन तीन देता है।  इसको लेकर कुछ स्पॉइलर्स आपको महसूस हो सकते है।

 

यह मनाली हिमाचल में सेट एक क्राइम थ्रिलर है। एक पावरफुल कारोबारी और ड्रग लॉर्ड है सुरेंद्र सिंह अटवाल जिसको पापा जी के नाम से जाना जाता है। बंगाल से इन्वेस्टिगेट करने आए डीएसपी घोष का जो कैरेक्टर है जिसको दिव्येंदु भट्टाचार्य ने प्ले किया वो उसको मिस्टर पापाजी तक कहते हैं। जो कि एक बड़ा फनी एक्सपेरिमेंट है। मेकर्स की तरफ से सुरेंद्र सिंह अटवाल एक निकृष्ट आदमी है पशु अत नशेड़ी है वाचाल आदमी है अस्थिर दिमाग वाला है बहुत रेयर विलन है जो इंडियन स्टोरी टेलिंग सीन में उभरा है।

Undekhi season 3

 

Undekhi season 3 से पहले नज़र डालें सीजन 1 की कहानी 

Undekhi सीजन वन में  कहानी यूं शुरू हुई थी कि अटवाल के बेटे दमन जिसको अंकुर राठी ने प्ले किया था। उसकी शादी होती है तेजी नाम की लड़की से तेजी को आंचल सिंह ने प्ले किया था। रात को सेलिब्रेशन चल रहा होता है स्टेज पर दो डांसर्स नाच रही होती है और शराब के नशे में धुत अटवाल एक लड़की के सिर में गोली मार देता है।

और यह जो गोली मारने वाला विजुअल है ये कैमरे में कैप्चर हो जाता है और और यह साथ ही दर्शकों के आंखों में भी ऐसे कैप्चर होता है। दिमाग में ऐसे दर्ज होता है कि हर दर्शक को बहुत हिट करता है ऐसा हिट करता है कि तीसरे सीजन तक आते-आते भी हिट करता है। जबकि उस क्लिप को तीसरे सीजन तक ना जाने कितनी ही बार दिखाया जा चुका है।

Undekhi season 3

 

 पापा जी को उस डांसर को मारने का कण भर भी पछतावा नहीं होता है। वो आराम के साथ पसरा रहता है। अपने घर में शराब पीता रहता है गालियां बगता रहता है। और अंत तक वह ऐसा रहता है। अंत तक यानी सीजन तीन के अंत तक फिर रिंकू अटवाल का कैरेक्टर जिसको सूर्या शर्मा ने प्ले किया है।

 

ये भी पढ़े : Ankit Gupta New Show Promo “Maati se bandhi dor”: फैंस हुए खुश, प्रियंका ने भी की तारीफ

 

Undekhi season 3 की कहानी

Undekhi सीजन तीन में हम क्या-क्या देखते हैं इस पर अगर आते हैं तो सबसे पहले तो इस सीरीज के लेगसी कैरेक्टर्स को दिखाया जाता है। कि वो क्या कर रहे हैं कैसे हैं। जैसे हर्ष छाया का जो बड़ा नराधम पापा जी का किरदार है वो नीचता में उतना ही कंसिस्टेंट बना रहता है, जैसा वो हमेशा था। ओपनिंग सीन को आप ले सकते हैं जिसमें उसकी एंट्री होती है वो बिस्तर में लेटा और स्कॉच की जिद्द कर रहा है और जब उसको नहीं दिया जाता है।

Undekhi season 3

 

क्योंकि डॉक्टर से मना किया तो वो घर की औरतों के सामने ही नंगा हो जाता है। बिलाश किय हर्ष छाया के जीवन का बेस्ट परफॉर्मेंस है हम बाबाजी की साइक में उसके पैनिक भरे मनोभावों में उसकी छटपटाहट के जरिए हर्ष के कमाल के शेड्स को देख पाते हैं जो इससे पहले हम अ कभी नहीं देख पाए थे।

रिंकू और तेजी का शीत युद्ध तीसरे सीजन में जारी है वे एक दूसरे को खुली धमकियां भी देते हैं मुस्कान जो रिंकू की बीवी है उसमें शिवांगी सिंह की कास्टिंग एकदम खरी है वो एकदम कच्ची मूरत सी लगती हैं कोई पॉलिश्ड ट्रेंड एक्टर जैसी नहीं लगती है। वो नॉन एक्टर टाइप लगती हैं और उनको देख के लगता है कि यह रिंकू के लिए यही लड़की हो सकती थी। और रिंकू जैसी ही ऊर्जा मुस्कान के कैरेक्टर में है एकदम पशु अपने प्रेमी को कंट्रोल सा कर लेने वाली जिसे वह किसी भी सूरत में डांट नहीं सकता है।

उसको देख के उसके सारे गार्ड्स डाउन हो जाते हैं वो रिंकू के जैसी ही हो चुकी है सीजन तीन में वो एक जगह बहन की गाली भी देती है एक सीन में तो कहती है कि एक दिन उस तेजी को तो मैंने गोली मार देनी है। और उसके चेहरे पर शिकन भी नहीं आती।

गोली मारने की बात पे फिर रिंकू उसको चुप कराता है तो एक चीज यहां पर नोटिस हम करते हैं कि इस घर की जो जितनी भी स्त्रियां हैं उनके भाव भी कॉमन है वो पुरुषों की जैसी ही इन सेंसिटिव है गालियों के बीच अभद्रता हों के बीच में मर्डर के बीच में उन्हें कोई रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता है, उन्हें शिकन तक नहीं पड़ती है।

Undekhi season 3

 

Undekhi सीजन 3 एक मस्ट वाच सीरीज है इसने हर सीजन में अपना जलवा बनाए रखा है आप स्वयं इसको देखें और अपनी राय हमे कमेंट में बताएं।

 

Author

  • मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love
Exit mobile version