USA Vs BANGLADESH t20 series 2024
वो USA टीम जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह बांग्लादेश जैसी मजबूत टीम को टी-20 सीरीज हरा देगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज में यूएसए की टीम ने बांग्लादेश को लगातार दूसरा मैच जैसे ही हराया, क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया। जब पहला मैच बांग्लादेश हारी सबको लगा कोई बात नहीं उलटफेर हो जाता है एक उलटफेर हो गया। लेकिन वो उलटफेर नहीं, वो तुक्का नहीं था जो पहली जीत थी। अमेरिका की लगातार दूसरे मैच में भी अमेरिका ने बांग्लादेश जैसी मजबूत टीम को निस्तनाबूत कर दिया। और ऐसा करके ना सिर्फ क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दिया, बल्कि टीम इंडिया को भी थोड़ा सा डरा दिया।
क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को इसी अमेरिकन टीम के साथ भिड़ना है और वैसे भी इंडिया के सामने तो कई सारी टीमें कई बड़े चमत्कार कर चुकी हैं इसलिए अब थोड़ा बचके रहना पड़ेगा तो कैसे दूसरे टी20 में अमेरिका ने इतिहास रचा हम आपको इस आर्टिकल में बताते है।
USA Vs BANGLADESH 2nd t20 144 रनों को भी डिफेंड कर लिया
USA ने पहले बल्लेबाजी की थी और बोर्ड पर सिर्फ 144 ही रन बना पाई थी। अमेरिका की तरफ से कप्तान मोनांक पटेल ने बहुत शानदार पारी खेली थी सबसे ज्यादा 42 रन बनाए थे। और उसके बाद दूसरे नंबर पर रहे थे आरन जोनस जिन्होंने 34 गेंदों पर 35 रन बनाए थे। अब भाई 144 का ही स्कोर होगा तो सबको उम्मीद थी कि सामने इतने बड़े-बड़े बल्लेबाज हैं सामने सौम्य सरकार है, संतो हैं, तौहीद हृदोई हैं, शाकिब अल हसन है, महमूद उल्ला हैं। यह सब तो बड़े आराम से स्कोर को चेज कर लेंगे।
लेकिन हुआ इसका उल्टा बांग्लादेश की तरफ से कोई भी बल्लेबाज पचासा नहीं ठोक पाया, बल्कि उनकी तरफ से जो हाईएस्ट स्कोर रहा वो रहा कप्तान संतो का जिन्होंने 34 गेंदों पर 36 रन बनाए। उसके बाद शाकिब अल हसन 23 गेंदों पर 30 रन। उसके बाद तौहीद हिदोई 21 गेंदों पर 25 रन। सिर्फ यही तीन बल्लेबाज थे जो 20 रन से ज्यादा बना पाए बाकी सारे बल्लेबाज फेल हो गए और 19.3 ओवर में बांग्लादेश की टीम सिर्फ और सिर्फ 138 रन बना पाई। और इस मैच को छह रनों से हार गई बहुत दिलचस्प मुकाबला था जिसको यूएसए ने रोमांचक तरीके से छह रनों से जीत लिया।
ये भी पढ़े : Dinesh Karthik Retirement : 16 साल के IPL करियर से लिया संन्यास
USA Vs BANGLADESH 2nd t20 USA की जबरदस्त गेंदबाजी
USA की इस उलटफेर वाली जीत में सबसे बड़ा हाथ रहा अली खान का जिन्होंने 3.3 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए बड़ी बात यह है अली खान पाकिस्तानी मूल के हैं। लेकिन अमेरिकन क्रिकेट टीम से खेल रहे हैं बड़ी बात यह भी है कि आईपीएल भी खेल चुके हैं अली खान केकेआर की टीम से, बहुत कम लोगों को यह पता होगा एक ही दो सीजन खेले थे लेकिन बहुत ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। लेकिन हां अब जैसे ही वर्ल्ड कप में मौका मिला छा गए भाई साहब तीन ओवर तीन गेंद 25 रन तीन विकेट सबसे बेस्ट गेंदबाजी इनकी रही इन्हीं गेंदबाजी की वजह से बांग्लादेश यह मैच हार गई।
इसके बाद सौरभ नेत्र बल्कर तीन ओवर 15 रन दो विकेट गजब की गेंदबाजी सिर्फ और सिर्फ पांच की इकॉनमी से इन्होंने रन दिए। और उसके अलावा शेडले वन स्कल क्विक इन्होंने भी गजब की गेंदबाजी की चार ओवर में सिर्फ और सिर्फ 21 रन दिए और दो अहम विकेट चटकाए इस तरीके से लगातार दूसरा टी-20 इन्होंने बांग्लादेश को हरा दिया।
The moment USA beat Bangladesh in the T20I series and made history ✨pic.twitter.com/DhBCX9MZTK
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 24, 2024
;
USA ने टीम इंडिया को डरा दिया क्योंकि इसी यूएसए की टीम से टीम इंडिया को भी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना है। और अगर हल्के में लिया इंडिया ने तो यह वही कांड कर देंगे जो इन्होंने बांग्लादेश के साथ कर दिया है।