Vivo V30 Pro launch today
Vivo कंपनी ने भारतीय बाज़ार में अपनी vivo की V30 Pro और V30 सिरीज़ के दोनों स्मार्टफोन को लांच कर दिया है और हम आज अपने आर्टिकल के जरिये आपको Vivo V30 Pro की पूरी जानकारी देंगे। इस फोन का इंतजार यूजर्स को बहुत ही बेसब्री से था क्योंकि Vivo ने इसका प्रचार बहुत दिनों पहले से ही फ्लिपकार्ट पर करना शुरू कर दिया था,आखिरकार यूज़र्स का इंतेज़ार आज 7 मार्च दिन गुरुवार को खत्म हुआ जब वीवो कम्पनी ने आज दिन के 12 बजे भारतीय बाजार में इसे लांच किया।
Vivo V30 Pro Specifications
Vivo V30 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इस फोन में 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2800×1260 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट औ 2800 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। Vivo V30 Pro में मीडियाटेक डाइमेनसिटी 8200 5G प्रोसेसर है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- Andaman Blue और Classic Black में लाया गया है Vivo V30 Pro को 2 स्टोरेज ऑप्शन-8GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट में पश किया गया है। फोन में 50MP Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP 2x टेलीफोटो शूटर और 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में आपको 5000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Vivo V30 Pro Display
Vivo V30 Pro के डिस्प्ले की बात की जाए तो यह अल्ट्रा स्लिम कर्व डिस्प्ले के साथ आता है जिसकी thikness 7.4mm है। 6.78 इंच की ये एक 1.5k यानी कि फुल एचडी प्लस से ज्यादा रेजोल्यूशन की कर्व डिस्प्ले है ये 120 hz के रिफ़्रेश रेट के साथ आता है। एमोलेड डिस्प्ले है और 10 बिट पैनल है कलर्स अच्छे आते हैं डिस्प्ले ब्राइट फील होती है और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाता है, जिसकी स्पीड आपको ठीक मिल जाएगी। ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर है ये hdr10 का सपोर्ट मिल जाएगा। 2800 nits की इसकी पीक ब्राइटनेस है, और1200 nits इसका हाई ब्राइटनेस मोड है। डिसप्ले प्रोटेक्शन में आपको schott xensation alpha मिलता है।
Vivo V30 Pro Camera
जैसा कि आपको बता दे Vivo V30 Pro एक कैमेरसेंट्रिक फोन है तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का मेन OIS कैमरा मिलता है जो कि sony के सेंसर IMX920 के साथ आता है।50 मेगापिक्सेल का ultrawide कैमरा है, 50 मेगापिक्सेल का 2x portrait कैमरा है।डिफरेंट टाइप के पोर्ट्रेट स्टाइल मिल जाएंगे और अलग-अलग ऑप्शंस है जो बैकग्राउंड में ब्लर आता है ना उसमें अलग-अलग इफेक्ट ऐड कर सकते हैं सिनेमेटिक पोर्ट्रेट का ऑप्शन भी है तो ये वाइड पोर्ट्रेट क्लिक करेगा या फिर सिनेफ्लेयर वाला ऑप्शन है तो अगर आपके पीछे कोई लाइट है उन लाइट को अलग-अलग फ्लेयर बना के आपको पोर्ट्रेट फोटो देता है। फ्रंट कैमरा में आपको 50 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है।
वीडियो क्वालिटी की बात करें 4k 60fps तक आप मैक्सिमम वीडियो क्वालिटी शूट कर सकते हो यहाँ तक कि सेल्फी में भी इस बार इन्होंने 4k 60fps दे रखा है। बाकी अगर आपको फ्रंट कैमरा बैक कैमरा में लेंस स्विच करना है तो 4k 30fps पे स्विच कर सकते हो,
वीडियो में भी कई ऑप्शन मिलते हैं जैसे कि 1080p क्वालिटी पे आप सिनेमेट वीडियो बोके का ऑप्शन भी मिल जाएगा।
Vivo V30 Pro Performance
परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Dimensity 8200 का प्रोसेसर है lpddr5x रैम है ufs 3.1स्टोरेज है Antutu लगभग 1 मिलियन के आसपास है। एंड्रॉयड 14 के साथ आता है। यह फोन वीवो के onetouch os के साथ आता है। ये प्रोसेसर टेस्ट किया था तो इजली सारे काम कर सकता है आप गेमिंग भी कर सकते हो स्पेशली ये गेमिंग के टारगेट नहीं करते हालांकि कैपेबल है हार्डवेयर कैपेबल है लेकिन अगर जिसको ज्यादा गेमिंग करनी है फिर इन्हीं का सब ब्रांड आक ज्यादा बेटर गेमिंग पे फोकस करता है बाकी आप कैजुअल अच्छी गेमिंग कर सकते हैं।
Vivo V30 Pro Battery
Vivo V30 Pro में आपको 5000 mah की बैटरी देखने को मिलती है जो कि फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है इसमें आपको 80 वॉट का एक फ़ास्ट चार्जर मिलता है, जो आपके फोन को मात्र 43 मिनट 0 से 100% चार्ज करने में सक्षम है।
Vivo V30 Pro Price
Vivo V30 Pro को दो कॉन्फिग्रेशन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में 41,999 रुपए में लॉन्च किया है. साथ ही इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज को 46,999 रुपए में पेश किया गया है. इस फोन की बुकिंग आज से ही शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी 14 मार्च से शुरू हो जाएगी. वहीं यूजर्स को 4000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
फोन के पतले होने के कारण और कैमेरासेंट्रिक फ़ोन होने के कारण ये फोन लड़कियों को खूब पसन्द आएगा।
ऐसे ही ताज़तरीन खबरों के लिए हमारे वेबसाइट khabarijunction.com पर विजिट करे।