Yash Thakur First 5 Wicket haul
आईपीएल 2024 में जो कोई नहीं कर पाया वो लखनऊ सुपर जायंट्स के यश ठाकुर ने कर दिखाया। पहला पंजा खोल कर दिखाया पंजा यानी कि पांच विकेट, इस आईपीएल में अभी तक कोई भी गेंदबाज पांच विकेट नहीं ले पाया था लेकिन यश ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है, इतिहास रच दिया है और पांच विकेट लेकर उन्होंने एक जीता हुआ मैच गुजरात को हरा दिया। जो मैच छ सात ओवर तक गुजरात की झोली में जाते हुए दिख रहा था वह अपने पहले ही ओवर से यश ठाकुर ने पलट दिया और अपने ही बलबूते लखनऊ सुपर जायंट्स को यह मैच जिता दिया।
Yash Thakur कौन है?
Yash Thakur कौन है? जिन्होंने इस मैच को पलटा है। और 2024 का पहला 5 wicket haul अपने नाम किया है। यश ठाकुर के बारे में आपको बता देते हैं कि,यश ठाकुर का जन्म जो है वो कोलकाता में 28 दिसंबर 1998 को हुआ था। यानी कि अभी लगभग उनकी 26 साल की उम्र है खिलाड़ी युवा है, अच्छा खेलते हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट की बात करें तो जन्म भले कोलकाता में हुआ था। लेकिन बंगाल से वो डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलते बल्कि विदर्भ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। विदर्भ से उन्होंने 2016-17 में विजय हजारे ट्रॉफी में अपना लिस्ट ए का डेब्यू किया था। उसके बाद रणजी ट्रॉफी में भी वो विदर्भ से ही खेलना शुरू कर दिए। 2021-22 में विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने सबसे ज्यादा 18 विकेट अपने नाम किए थे और तब पूरी दुनिया को उनके नाम के बारे में पता चला था।
इसे भी पढ़े : Mayank Yadav Play T20 World Cup ? भारत की नई पेस बैटरी तैयार है
Yash Thakur कैसे चुने गए लखनऊ की टीम में
Yash Thakur विजय हजारे ट्रॉफी से छाए थे जब उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। लगातार हर विजय हजारे ट्रॉफी में वो अच्छा परफॉर्म कर रहे थे। उन्होंने एक मैच में तो अकेले विदर्भ को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया था जब उन्होंने दिल्ली को आखिरी ओवर में नौ रन बनाने से भी रोक लिया और नौ रन नहीं बनाए दिए थे दिल्ली को, और अपनी विदर्भ की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया था। उस मैच में उन्होंने 29 रन देकर चार विकेट लिए थे। और तभी से वो आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजर में आ गए थे। लखनऊ के फ्रेंचाइजी ने यानी कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनको 2023 के आईपीएल ऑक्शन में ₹45 लाख में खरीदा था।हालांकि उनका बेस प्राइस ₹ ₹20 लाख था। तब से वो अभी भी लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हैं।
Yash Thakur के कारण LSG ने जीता मैच
दरअसल लखनऊ ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने शुरुआती पांच ओवर में 50 के आसपास रन बना लिए थे, और विकेट कोई गिरा नहीं था। तब पहला ओवर लेकर आते हैं यश ठाकुर और अपने ओवर की आखिरी गेंद पर व सबसे पहले शुभमन गिल को आउट करते हैं वहां से थोड़ा मैच पलटता है। उसके बाद यश ठाकुर विजय शंकर का विकेट लेते हैं फिर राहुल तेवतिया राशिद खान और आखिर में नूर अहमद इस तरीके से यश ठाकुर ने अपने 3.5 ओवर के बॉलिंग स्पेल में 30 रन देकर 5 विकेट लेते हैं और एक मेडन भी फेंकते हैं। और इस आईपीएल में एक नया इतिहास अपने नाम कर लेते हैं इस आईपीएल के वो नंबर वन गेंदबाज बन जाते हैं क्योंकि इस आईपीएल में अभी तक किसी भी गेंदबाज ने पांच विकेट अपने नाम नहीं किए थे।
Yash Thakur की इस शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) इस मैच को 33 रनों से जीत लेती है। और प्लेयर आफ द मैच का अवार्ड Yash Thakur को मिलता है।
Fabulous 🖐️
The impressive Yash Thakur picks up the first five-wicket haul of #TATAIPL 2024 🔥
What a performance from the #LSG pacer 👌👌
Watch the match LIVE on @starsportsindia and @JioCinema
💻📱#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/HvKvU7tmSP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024