Aavesham (2024) Movie Review : Fahad faasil की ज़बरदस्त एक्टिंग
आज हम जिस फिल्म के रिव्यू के बारे में आपको बताने वाले है हो सकता है, आप में से कई लोगों ने उस फिल्म का नाम ही नहीं सुना होगा। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वो फिल्म बड़े मिया छोटे मियां और अजय देवगन की फिल्म मैदान के साथ ही रिलीज हुई है। जी हां फिल्म की रिलीज के साथ ही लोग उसे पसंद कर रहे हैं इस फिल्म की का जो लैंग्वेज है वह मलयालम है।
हम बात कर रहे है फिल्म “Aavesham” की फहद फासिल की फिल्म आवेशम जिनको हमने पुष्पा वन में पहले ही देखा है। उस फिल्म में अगर आपको याद हो फहद फसिल और इस फिल्म में जिस अंदाज में वो नजर आ रहे हैं वो जबरदस्त है। एह फ़िल्म एक कॉमेडी है, एक्शन है, थ्रिलर है।। इस फिल्म में फहद फासिल एक जो डॉन है जो कि एक गुंडा बना हुआ है लोकल गुंडा उसका किरदार निभाया है। जिसका नाम है रंगा। रंगा नाम सुनते ही थोड़ी हंसी भी आ जाती है। फिल्म आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। आप बिल्कुल बोर नहीं होंगे।
Aavesham (2024) Movie Review कहानी
दरअसल तीन स्टूडेंट्स के साथ फ़िल्म की कहानी शुरू होती है जो इंजिनीरिंग करने आए हैं उनके जो सीनियर्स हैं उन्हें परेशान करते हैं।
फिर वो जो लोकल डॉन है यानी कि फहद फाजिल उनके पास वो पहुंच जाते हैं। और उसके बाद यहां से शुरू हो जाती है कहानी। जी हां मलयालम में फिल्म है और यह जो फिल्म है ये जैसे शुरू होती है और आखिर तक आपको सोचने का मौका ही नहीं देती है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें एक्शन भी मिलेगा जबरदस्त कॉमेडी मिलेगी आप हर मिनट पे हसेंगे।
Aavesham (2024) Movie Review स्टारकास्ट
Aavesham फ़िल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो फ़िल्म का निर्देशन और लेखन जितहु माधवन ने किया है। फ़िल्म के मुख्य प्रोड्यूसर फ़हद फाजिल, नज़रिया नाज़ीम और अनवर राशिद ने किया है। फ़िल्म का संगीत शुशिन श्याम ने दिया है। फ़िल्म में मुख्य किरदार फ़हद फाजिल का है।
ये भी पढ़े : Amar Singh Chamkila Movie Review
Aavesham (2024) Movie Review दर्शकों द्वारा की जा रही पसंद
मलयालम फिल्म Aavesham जो है उसको लेकर बड़ी अच्छी रिपोर्ट एक तरह से बॉक्स ऑफिस से आई है, की फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। फहद फासिल का जो कैरेक्टर है इसमें बड़ा जबरदस्त है। अगर आपने ट्रेलर देखा हो हालांकि वो अभी भी मलयालम भाषा में है लेकिन सबटाइटल में आप उसे देख सकते हैं। अगर आपने ट्रेलर देखा हो तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी जबरदस्त होगी अगर आपने नहीं देखी है तो आवेशम को आप देख डालें वो इसलिए क्योंकि इस फिल्म का रिमेक पक्का है जी हां इतनी जबरदस्त कॉमेडी है इतनी जबरदस्त स्क्रिप्ट है आप इस फिल्म को अगर देखेंगे तो आपको लगेगा कि हां आप रियल सिनेमा देख रहे हैं।
Aavesham (2024) Movie Review फ़िल्म
एक तरफ जहां बड़े मियां छोटे मियां 350 करोड़ के बजट की फिल्म तो वही अजय देवकन की मैदान 100 करोड़ के बजट की फिल्म। इन दोनों फिल्मों का बजट कितना बड़ा है वहीं अगर हम फ़हद फाजिल की फिल्म आवेशम की बात करें तो यह बनी है सिर्फ और सिर्फ 20 करोड़ के बजट में और आपको जानकर यह हैरानी होगी कि इस फिल्म ने करीब-करीब जितना बजट था उतना ही एक तरह से कहा जाए कमाई अब तक कर ली है और अभी तक ज्यादा दिन भी नहीं हुए फिल्म की रिलीज पर।
2024 की शुरुआत में ही बता दिया कि मलयालम फिल्म में बेहतरीन काम करेगी इस साल। और आवेशम जो है उसका एक और एग्जांपल यहां पर सेट करती हुई नजर आ रही है। अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी तो आप जरूर देखें रिमेक बनने का इंतजार ना करें जाएं और सबटाइटल में आप इस फिल्म को देख सकते हैं।
here’s my #Aavesham review#kgf fans will have a lot of fun, especially during the climax scene! #FahadhFaasil https://t.co/B9SGu7pgIo
— Manoj Kumar R (@ImMKR) April 11, 2024