Anant Radhika Wedding Card Reveal
Anant Radhika की पहली प्रीवेडिंग जामनगर में हुई, दूसरी प्रीवेडिंग क्रूज पर और अब फाइनली शादी की डिटेल सामने आ गई है। वही दुनिया भर के चक्कर काटने के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्जेंट शादी कहां करेंगे यह सवाल भी आपके मन में होगा जरूर, अब इसी बीच इनकी शादी का कार्ड रिवील हो चुका है। जिस शादी के कार्ड में वेडिंग वेन्यू से लेकर डेट भी मेंशन है।
ये तो हम सभी भी जानते हैं कि मार्च में जब पहला प्रीवेडिंग फंक्शन जामनगर में देखा गया तो लोगों को लगा कि यह अनंत और राधिका की शादी है तभी से यह खबर सामने आई थी कि शादी तो भैया जुलाई में होगी और अब ऐसे में जब सेकंड वेडिंग फेस्टिविटी स्टार्ट हुई तो लोग और भी ज्यादा हैरान हो गए कि भाई यह हो क्या रहा है।
Anant Radhika Wedding Card इंटरनेट पर हो रहा वायरल
आपको बता दें कि अब फाइनली वेडिंग डेट प्रॉपर्ली अनाउंस हो चुकी है इस वक्त इंटरनेट पर Anant Radhika की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। इस शादी के कार्ड में साफ पता चल रहा है कि क्या डेट है। जिसको मेंशन किया गया है जो जानने के लिए फैंस काफी वक्त से एक्साइटेड थे। आपको बता दें कि बाकी प्री वेडिंग फेस्टिविटीज की तरह ही यह शादी का प्रोग्राम भी ऑलमोस्ट तीन दिन तक होने वाला है। जी हां तीन दिन और तीन बड़े इवेंट्स, इनफैक्ट इन तीनों ही इवेंट्स के लिए स्पेशल ड्रेस कोड भी रखा गया है।
दरअसल अगर आप शादी के कार्ड पर नजर डालें तो शादी के फंक्शन शुरू होंगे 12 जुलाई से यानी कि 12 जुलाई से यह फंक्शन शुरू होंगे और 14 जुलाई तक चलेंगे। इसके अलावा आपको बता दें कि वेडिंग वेन्यू और कही नहीं बल्कि मुंबई में जिओ वर्ल्ड सेंटर रहने वाला है।
Radhika and Anant set the dance floor on fire during their pre-wedding celebration! 💃🕺 Capturing the joy and love in every move. 🔥❤️#Radhika #radhikamerchant #anant #anantambani #radhikaanantprewedding #preweddingcelebrations #jamnagar #dancefloor #firstindiafilmy pic.twitter.com/HKxLQBM8s2
— First India filmy (@firstindiafilmy) March 4, 2024
;
Anant Radhika Wedding 12 से 14 तक चलेगा फंक्शन
जामनगर और क्रूज पर अपने प्रीवेडिंग फेस्टिविटी सेलिब्रेट करने के बाद Anant Radhika मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में ही शादी के सात फेरे लेंगे। सबसे पहले शुभ विवाह जो होगा 12 जुलाई को और इसका ड्रेस कोड है इडियन ट्रेडिशनल। उसके बाद होगी शुभ आशीर्वाद की विधि जो होगी 13 जुलाई को और इसका ड्रेस कोड होगा इंडियन फॉर्मल। उसके बाद होगा मंगल उत्सव यानी कि वेडिंग रिसेप्शन जो 14 जुलाई को जिओ वर्ल्ड सेंटर में होगा और इसके लिए ड्रेस कोड रखा गया है इंडियन चेक। साथ ही इन तीनों ही फंक्शंस का वेन्यू जिओ के वर्ल्ड सेंटर में रहने वाला है।
शादी का कार्ड इस वक्त इंटरनेट पर वायरल है और यह डेट्स जानने के बाद फैंस कहीं ना कहीं अब रिलैक्स हो गए कि प्री वेडिंग फेस्टिविटीज बहुत देख ली अब इंतजार है तो शादी का उन ग्रैंड फेस्टिविटीज को पूरी दुनिया ने देखा जहां रिहाना से लेकर दिलजीत दोसांज ने परफॉर्म किया तो वहीं अब क्रूज पर भी खबरें हैं कि सेकंड प्री वेडिंग फेस्टिविटीज में भी धमाल होने वाला है तो सोचिए शादी में क्या होगा।
ये भी पढ़े : Anant Radhika 2nd Pre Wedding : Italy – France तक लग्जरी क्रूज में होगा जश्न