Article 370 movie release date:
जियो स्टूडियोज़, बी62 स्टूडियोज़ बैनर के तहत बनी यामी गौतम की फ़िल्म Article 370 सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज हो गई है, जिसे आदित्य जम्बाले ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य धर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर हैं. जबकि यामी गौतम, प्रियमणि, अरुण गोविल, किरन करमरकर और राज अर्जुन अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर और टीजर ने पहले ही फिल्म की तरफ लोगो का ध्यान खींचा था. जबकि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मूवी का जिक्र किया था।
Article 370 क्या था?
Article 370, जिसने कश्मीर को एक अलग संविधान, एक अलग नेता और एक अलग झंडा दिया, जिसे स्वीकार करते हुए हमने लगभग अनजाने में अपने ही देश में एक अलग राष्ट्र की स्थापना कर दी। इसी ताकत का फायदा उठाकर 90 के दशक से कुछ कश्मीरी अलगाववादियों, पाकिस्तानियों और आतंकवादियों ने भारत को तोड़ने के लिए युद्ध से लेकर जिहाद तक कई कोशिशें कीं। वे कश्मीरी हिंदुओं का नरसंहार करने और उन्हें घाटी से बाहर निकालने की हद तक चले गए।
2015 से आगे बढ़ते हुए सोशल मीडिया ने इस पुराने टकराव को एक नई भूमिका दे दी. और जिहाद के इस बदलते परिदृश्य से एक नया सितारा उभरा, बुरहान वानी, जिसने अपने वायरल भड़काऊ वीडियो के माध्यम से कश्मीरी युवाओं के दिल और दिमाग पर कब्जा कर लिया। हालात लगातार बिगड़ते जा रहे थे और दिल्ली में केंद्र सरकार को यह एहसास होने लगा कि 70 साल पहले की गई गलती को सुधारने का ऐतिहासिक समय आ गया है।
Article 370 movie star cast:
यामी गौतम को देखकर ऐसा लगता है जैसे वो ऐसी फिल्मों के लिए ही बनी हैं। उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एक बार फिर से उन्होंने शानदार काम किया है। यामी ने पूरी फिल्म को अपने कंधों पर संभाला है। PM0 में सेक्रेटरी बनीं प्रियामणि ने संजीदगी से अपना रोल निभाया है। उन्हें जैसा रोल दिया गया है, वो उसमें सटीक बैठती हैं।
गृह मंत्री अमित शाह का रोल निभा रहे एक्टर किरण करमाकर इस फिल्म के आश्चर्य तत्व लगे हैं। उन्होंने अमित शाह के किरदार एवम उनकी चाल ढाल को क्या खूब पकड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में अरुण गोविल थोड़े हल्के लगे हैं। आर्मी ऑफिसर के रोल में वैभव तत्ववादी ने प्रभावित किया है।
फिल्म की कहानी यह बताती है की कश्मीर में हालात खराब हो रहे थे, ऐसे में सरकार को ध्यान देना था कि वहां हिंसा भी न हो और इस काले प्रावधान को हटा भी दिया जाए। इसकी पहली आधारशिला तब रखी गई जब 2016 में आतंकी बुरहान वानी का एनकाउंटर हुआ। बुरहान का एनकाउंटर करने वाली ऑफिसर जूनी हकसर (यामी गौतम) को अनुशासन भंग करने का आरोप लगाकर कश्मीर से हटा कर दिल्ली भेज दिया जाता है।
इसके बाद PM0 की एक अधिकारी राजेश्वरी स्वामीनाथन (प्रियामणि) के कहने पर जूनी को NIA का एजेंट बनाकर दोबारा कश्मीर भेजा जाता है। जूनी को जिम्मेदारी दी जाती है कि वो वहां के राजनेताओं, अलगाववादियों और उपद्रवियों से निपटकर हालात नॉर्मल करे। इधर दिल्ली में Article 370 को हटाने के लिए हर नियम और कानूनी दांवपेच लगाए जाते हैं।एक्शन सीन लंबे हैं, जिससे फिल्म थोड़ी लंबी हो गई है। मीडिया वाले सीन कहानी में विशेष प्रभाव नहीं जोड़ते हैं। इंटरवल उन्होंने ऐसे सीन पर किया है जो दर्शकों पर गहरा असर छोड़ता है।
आर्टिकल 370 के इतिहास के बारे में फिल्म कम जानकारी देती है, लेकिन इसे कैसे हटाया गया इस पर फोकस ज्यादा है। वहीं फिल्म का कुल रनिंग टाइम 2 घंटे 40 मिनट का है। इसके बावजूद सीक्रेट ऑपरेशन के कारण लोग इसे देखने में बोर नहीं हो रहे हैं। तो आपको ये फ़िल्म कैसी लगी हमे कमेंट कर के जरूर बताएं।
ये भी पढ़े : Anupama fame Rupali Ganguly join BJP : एक्टिंग छोड़ अब राजनीति में जमायेगी धाक