Chandu Champion Full Movie Review 2024
आज है शुक्रवार और आज के दिन रिलीज हुई है कार्तिक आर्यन की फिल्म Chandu Champion पिछले कुछ दिनों से लगातार कार्तिक आर्यन इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं ।और इस फिल्म से उनकी काफी उम्मीदें हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि कार्तिक आर्यन ने चंदू चैंपियन बनकर दर्शकों का दिल जीता है। बहुत शानदार एक्टिंग की है उन्होंने फिल्म का एक-एक सीन जो है वह अपनी एक्टिंग की वजह से उसको बहुत दिलचस्प बनाते हुए नजर आते है।
सिनेमा हॉल में सुबह-सुबह भीड़ बहुत ज्यादा नहीं थी लेकिन आधे से ज्यादा सिनेमा घर भरे हुए थे। और दर्शक जो है सिनेमा घर में जब-जब चंदू के डायलॉग्स आ रहे थे या कोई ऐसा सीन आ रहा था तो उस पे वो जो है हंस रहे थे। ठहाके लगा रहे थे यह फिल्म आपको हंसाती भी है, रुलाती भी है, इंस्पायर भी करती है और एक सीख देती है कि जिंदगी में आपके ऊपर कोई भी समस्या आ जाए कोई भी विपत्ति आ जाए लेकिन अगर आप अपनी मन की इच्छा को पाना चाहते हैं तो आप पा सकते हैं।
Chandu Champion है मुरलिकांत पेटकर की कहानी
यह एक बायोपिक फिल्म है मुरलीकांत पेटकर की कहानी है जो कि महाराष्ट्र में रहते थे और गांव में लोग जो है उनको भाव नहीं देते थे वह खुद को Chandu Champion कहते थे लोग उनको चिढ़ाते थे। और फिर धीरे-धीरे उनको उसी समय से लगा था कि मुझे लाइफ में कुछ करना है, ओलंपिक में मेडल जीतना है। पहले वह अखाड़े में जाते हैं उसके बाद सीधे फौज में भर्ती होती है फौज में वह जो है बॉक्सिंग करने का उनको मौका मिलता है और उसके बाद जो है कहानी बदलती है और बहुत शानदार तरीके से वह बॉक्सर बनते हैं।
और इसके बाद जापान में भी जो है उनको जाने का मौका मिलता है वहां 55 देशों की आर्मी के मैचेस होते हैं बॉक्सिंग करके वहां पर वो सिल्वर मेडल जीतते हैं। और सिल्वर मेडल जीतने की वजह से वहां एक जर्नलिस्ट उनको मिलती है जो कि जापान के टीवी चैनल में काम करती है और वहां उसके वो प्यार में पड़ जाते हैं। जब बॉक्सिंग लड़ रहे होते हैं तो उनका ध्यान भटकता है और इसी वजह से वो गोल्ड हार गए थे।
और यही वजह है कि उनके जो कोच है जिनका रोल किया है विजयराज ने जिनका नाम है टाइगर अली वो उनसे नाराज हो जाते हैं। तो इस फिल्म में कहानी पूरी तरह से Chandu Champion यानी कार्तिक आर्यन की है और विजयराज जो दूसरे एक्टर हैं जो सबसे ज्यादा स्क्रीन पर चंदू के साथ दिखाई देते हैं।
Chandu Champion में कार्तिक आर्यन और विजयराज की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता
कार्तिक आर्यन इस फिल्म की आत्मा है लेकिन विजयराज ने भी बहुत कमाल का काम किया है जब भी इन दोनों को आप साथ देखते हैं तो फिल्म जो है बहुत आपको दिलचस्प लगती है अच्छी लगती है। दोनों आर्मी में है लिहाजा जब इनकी कश्मीर में पोस्टिंग होती है तो दुश्मन जो है इनकी जहां कैंप होते हैं वहां बमबारी कर देता है और इस बमबारी में और यहां हुई गोलीबारी में विजयराज भी घायल होते हैं।
दूसरी तरफ विजयराज को बचाते हुए मुरलीकांत को नौ गोलियां लगती हैं 2 साल तक वह हॉस्पिटल में कोमा में रहते हैं और उसके बाद मुंबई उनको ले जाया जाता है। वहां इलाज होता है लेकिन चलने फिरने की क्षमता जो है खत्म हो जाती है वह चल फिर नहीं पाते।
और फिर वहीं पे हॉस्पिटल में वह जो है स्विमिंग कर करने के लिए इंस्पायर होते हैं और फिर एक बार उनकी लाइफ में आते हैं उनके दोस्त टाइगर अली, जो उनको उनका जो सपना है ओलंपिक में मेडल जीतने का तो पैरालंपिक में हिस्सा लेते हैं और क्या उनका यह सपना पूरा हो पाता है।
ये भी देखें :Junaid Khan Debut Series ‘Maharaj’ Boycott : हाई कोर्ट ने लगाई रोक जाने क्या है वजह,
Chandu Champion में कार्तिक आर्यन ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन
Chandu Champion एक बहुत ही दिलचस्प तरीके से बनाई गई बायोपिक है। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने जो मेहनत की है वो फिल्मी पर्दे पर साफ नजर आता है। एक एक्टर जो कि पूरी तरह से जब आप उनको फिल्मी पर्दे पर देखते हैं तो लगता है कि हां वो बॉक्सर है। उन्होंने एक्टिंग भी बहुत शानदार की है अपनी बॉडी का ट्रांसफॉर्मेशन जो किया वो भी बहुत दिखता है।
KARTIK AARYAN AS ‘CHANDU CHAMPION’: TRAILER IS HERE… 14 JUNE RELEASE… This looks F-A-N-T-A-S-T-I-C… Team #ChanduChampion – starring #KartikAaryan in title role – drops #ChanduChampionTrailer.
Jointly produced by #SajidNadiadwala and #KabirKhan,… pic.twitter.com/2DIE8sP6SG
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 18, 2024
तो ओवरऑल चाहे वो इमोशनल सीन हो कॉमेडी सीन हो या फिर कोई गुस्से वाला सीन हो हर सीन में कार्तिक आर्यन जो है बाजी मारते हुए दिखते हैं। ये फिल्म अच्छी है और बहुत ही प्रेरणा देने वाली फिल्म है और अब बात करते हैं डायरेक्टर कबीर खान की जो इससे पहले एक था टाइगर जैसी फिल्म बना चुके हैं जो बजरंगी भाईजान जैसी फिल्म बना चुके हैं उन्होंने अब अपनी थोड़ी सी लाइन और लेंथ चेंज की है वो अब इतिहास पर बेस्ड फिल्म बनाया है।
फिल्म वाकई में बहुत बढ़िया तरीके से उन्होंने बनाई है पिछले एक साल से कार्तिक आर्यन और कबीर खान इस फिल्म की शूटिंग देश के कई हिस्सों में कर रहे थे दोनों की जो मेहनत है वो फिल्मी पर्दे पर साफ देखी जा सकती है।