IPL 2024 DC Vs CSK : CSK की हार पर धोनी ने जीता फैंस का दिल

IPL 2024 DC Vs CSK

IPL 2024 DC Vs CSK के मैच में दिल्ली कैपिटल ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हराया। हालांकि इस मैच में दिल्ली की जीत से ज्यादा चेन्नई के हार के चर्चे थे और हो भी क्यों ना पहली बार आईपीएल 2024 में चेन्नई की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजी की। जिसका इंतजार फैंस को सालों से था शिवम दुबे के आउट  होते ही विशाखापट्टनम के स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने धोनी धोनी के नारे लगाने लगे और फिर माही सालों बाद अपने लंबे बालों के साथ पिच पर बैटिंग करने के लिए उतरे।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

IPL 2024 DC Vs CSK दिल्ली कैपिटलस ने टॉस जीता

दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और बोर्ड पर लगाए थे पूरे 20 ओवर खेलकर 191 रन,दिल्ली की शुरुआत बहुत शानदार हुई थी। पृथ्वी शौ ने 27 गेंदों पर 43 ठोक दिए थे डेविड वार्नर ने 35 गेंदों पर 52 बनाए थे दोनो ने पहले विकेट के लिए 58 गेंदों पर 92 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी और टीम को बड़े स्कोर की नींव रखा। लेकिन उसके बाद जिस खिलाड़ी का सबको इंतजार था खेलप्रेमी बेसब्र थे कि वो खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा रन बनाए, वो था ऋषभ पंत जिसने 32 गेंदों पर 51 रन ठोक दिए और अपनी टीम के लिए शानदार पचासा लगाया ना सिर्फ पचासा लगाया बल्कि टीम को जिताया।

IPL 2024 DC Vs CSK
IPL 2024 DC Vs CSK image source Instagram

 

क्योंकि इन्होंने कप्तानी भी बहुत शानदार की इन तीनों के स्कोर की बदौलत ऋषभ पंत की टीम यानी कि दिल्ली कैपिटल्स पूरे 20 ओवर में 191 तक पहुंच गई।

 

ये भी पढ़े : Mayank Yadav कौन है? अपनी स्पीड से मचाया IPL 2024 में कोहराम

IPL 2024 DC Vs CSK

191 रनों के पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत अच्छी नही रही। शुरुआत में चेन्नई के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 1 रन बनाकर आउट हो गए  रचिन रविन्द्र 12 गेंदों पर मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए रविंद्र को तो देखकर ऐसा लग रहा था जैसे टेस्ट मैच खेल रहे हो। उसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंदों पर 45 रन ठोक कर थोड़ी सी उम्मीद दी उनका साथ निभाने आये डेरेल मिचेल 26 गेंदों पर 34 रन ठोक दिए।

लेकिन उसके बाद ना शिवम दुबे का बल्ला चला, समीर रिजवी आते ही पहली गेंद पर आउट हो गए महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी के कुछ ओवरों में कुछ बढ़िया शॉट्स लगाए उन्होंने 16 गेंदों पर 37 रन की विस्फोटक पारी खेली उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 छकके शामिल थे। लेकिन उसके बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

 

IPL 2024 DC Vs CSK दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी

दिल्ली की तरफ से शानदार गेंदबाजी हुई मुकेश कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल मात्र 21 रन दिए। मुकेश कुमार अपनी इस गेंदबाजी से दिल्ली के सबसे बड़े गेम चेंजर साबित हुए। इसके अलावा खलील अहमद ने भी बहुत गजब की गेंदबाजी की उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए। 4 ओवर के स्पेल में ख़लील ने 1 ओवर मेडेन किया और अपनी टीम को यह बहुत इंपॉर्टेंट मैच जिता दिया।

 

IPL 2024 DC Vs CSK underdog थी दिल्ली की टीम 

एक तरीके से कह सकते हैं, दिल्ली ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है। क्योंकि इस मैच में सभी को लग रहा था कि दिल्ली की टीम बहुत कमजोर है चेन्नई की टीम बहुत मजबूत है। इस गलतफहमी को दिल्ली कैपिटल्स के तीन-चार धुरंधरों ने दूर कर दिया। जैसे कि पृथ्वी शौ, डेविड वार्नर, कप्तान ऋषभ पंत साथ ही साथ बॉलिंग में हम बात कर ले मुकेश कुमार की या फिर खलील अहमद ये पांच दिल्ली के हीरो रहे जिन्होंने सीएसके को जीरो बना दिया।

हालांकि धोनी ने पहली बार इस सीज़न में बल्लेबाजी की और वो भी अपने विस्फोटक अंदाज़ में और सारे दर्शकों का दिल जीत लिया। CSK की हार से चेन्नई को कोई खास फर्क इसलिए नही पड़ा क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी ने लास्ट में अपने बल्लेबाजी से सबका मनोरंजन कर दिया।

 

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment