IPL 2024 Playoffs chance
IPL 2024 इस वक्त रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है और हर कोई ये जानना चाहता है कि कौन सी चार टीमें प्ले ऑफ में जाएगी। दो टीमें तो पक्की लग रही है लेकिन अभी भी तीन से चार टीमों के बीच में प्ले ऑफ में जाने की लड़ाई है। कुछ टीमें दूसरों के नतीजे पर निर्भर है। लेकिन एक टीम ऐसी है जिसका घर जाना तय है क्योंकि वह प्ले ऑफ में जा ही नहीं सकती तो इस आर्टिकल में हम आपको पॉइंट्स टेबल के साथ-साथ परसेंटेज बताएंगे हर टीम का कि किसके कितने ज्यादा चांसेस हैं।
प्ले ऑफ में जाने के शुरुआत करते हैं दो टॉप और बड़ी टीमों के साथ राजस्थान रॉयल्स और केकेआर दरअसल राजस्थान रॉयल्स के इस वक्त 99% चान्सेस है प्ले ऑफ में जाने के क्योंकि 10 मैच उन्होंने खेले हैं, 16 अंक उन्होंने पहले ही हासिल कर लिए ऐसे में चार मुकाबले बाकी हैं अगर चारों जीत लेते हैं तो सोचिए 24 अंक इनके हो जाएंगे और अगर इसमें से तीन भी जीतते हैं 22 एक भी जीतते हैं तो 18 तो यह टीम तो 99.9% जो है प्ले ऑफ में पहुंच रही है।
इसके अलावा केकेआर की टीम के 11 मुकाबले हो चुके हैं 16 अंक इनके पास भी है। हालांकि पॉइंट्स टेबल में ऊपर है लेकिन इनके भी 98% चांस है। टीम को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए 16 अंक चाहिए होते हैं तो 16 अंक तो इन दोनों टीमों के पास है। अब केकेआर के तीन मुकाबले रह गए हैं इसमें से अगर एक मुकाबला भी जीत लिया तो 18 अंक आसानी से केकेआर प्ले ऑफ में पहुंच जायेगी।
IPL 2024 Playoffs chance एसआरएच के चांसेस
IPL 2024 में एसआरएच की टीम अच्छी फॉर्म में चल रही है और पॉइंटस टेबल पर तीसरे स्थान पर है। 10 मैच अभी तक वो खेल चुकी है 12 पॉइंट्स उनके खाते में है। अब क्वालीफाई करने के लिए उन्हें चाहिए 4 पॉइंट यानी कि दो मैच और जीतने होंगे और बड़े ही आसानी से ये टीम जो है क्वालीफाई कर जाएगी। अभी 75% इनके चांसेस बताए गए हैं कि प्ले ऑफ में ये टीम पहुंच सकती है। 16 अंको के लिए 2 ही मैच जीतने हैं और चार मुकाबले इनके पास हैं।
IPL 2024 Playoffs chance सीएसके के चांसेस
IPL 2024 में सीएसके चौथें नंबर पर आती है। इनके क्वालीफाई करने के चांसेस 60% है। इस टीम के पास 12 अंक है इनके पास मैच तीन बचे हैं 11 मुकाबले हो चुके हैं। अगर दो मुकाबले जीतेंगे तो टीम के 16 अंक हो जाएंगे और अगर तीनो मैच टीम जीतती है तो 18 अंक हो जाएंगे। तो सीएसके के बनते हैं 60% कि वो प्ले ऑफ में जा सकते हैं।
IPL 2024 Playoffs chance एलएसजी के चांसेस
IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स पाँचवें स्थान पर है एलएसजी पिछला मुकाबला हारी है लेकिन 12 अंक उनके पास भी है तीन मुकाबले उनके बचे हैं। इनके प्लेआफ में पहुँचने के चान्सेस 50% है इसलिए क्योंकि यह टीम अब धीरे-धीरे बैकफुट पर आती हुई दिख रही है। कुछ मुकाबले हार रही है और अब इनके चांसेस जो है आगे जाते कम दिख रहे हैं। तो यह पांच टीमें हैं राजस्थान रॉयल्स, केकेआर, एसआरएच सीएसके, एलएसजी जिनके चांसेस सबसे ज्यादा है।
IPL 2024 Playoffs chance नीचे की पांच टीमो के चांसेस बहुत ही कम
IPL 2024 में नीचे की पांच वो टीमें भी है जिनके चांसेस भी बेहद कम है। अब दिल्ली कैपिटल्स के 11 मैच हो चुके हैं 10 पॉइंट है तीन मैच बाकी है यानी कि तीनों के तीनों जीतने बेहद जरूरी है जो नामुमकिन टास्क है। अगर जीत भी जाएंगे तो उनके 16 अंक हो जाएंगे ऐसे में 12% ही उनके चांसेस हैं इनके प्ले ऑफ में जाने के क्योंकि 16 अंक की टीमें तो ऊपर पहले से ही मौजूद है।
आरसीबी के तो 3% चांसेस हैं क्योंकि आठ अंक हैं तीन मैच बाकी हैं अगर तीनों भी जीत जाओगे तो भी आरसीबी की टीम जो है वो सिर्फ 14 अंकी ही हासिल कर पाएगी। अब आरसीबी के लिए ये रहेगा कि तीनों मैच जीतने के बाद वो दूसरों के नतीजों पर निर्भर रहेगी।
पंजाब किंग्स के तो 2% ही चांस है क्योंकि 11 मैच हो चुके हैं आठ अंक हैं तीन मुकाबले बाकी हैं 14 अंक हो जाएंगे अगर तीनों मैचेस भी जीतते है जो नामुमकिन है।
गुजरात टाइटंस के भी आठ अंक है और 1% चांसेस है। उनको तीन मुकाबले जीतने हैं।
मुंबई इंडियंस के तो चांस ही नहीं है तीन मुकाबले हैं छह अंक हैं और अगर तीनों भी जीत जाते हैं तो भी 12 अंको में और 12 अंकों पर पॉसिबल नहीं है।
IPL 2024 Playoffs chances:
RR – 99%.
KKR – 98%.
SRH – 75%.
CSK – 60%.LSG – 50%.
DC – 12%.
RCB – 3%.
PBKS – 2%.
GT – 1%.
MI ~ 0%.— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 5, 2024