Site icon khabarijunction

IPL (2024) Season 17 : No Ball Controversy के बाद RCB की टीम हुई गायब

IPL (2024) Season 17 : No Ball Controversy

No ball controversy विवाद और सातवी हार के बाद आरसीबी की बड़ी बगावत सामने आई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले ही आरसीबी के खिलाड़ी गायब हो गए। IPL (2024) Season 17 का 36वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में आरसीबी(RCB) वर्सेस केकेआर(KKR)  का मुकाबला खेला गया जिसमें आरसीबी आखिर में एक रन से इस मैच को हार गई इस मैच में काफी विवाद हुए नो बॉल कंट्रोवर्सी हुई। जिसके ऊपर भी काफी ज्यादा विवाद जारी है और इस मैच के बाद आरसीबी की बड़ी बगावत सामने आई है।

जब भी दो टीमों के बीच आईपीएल का मैच होता है, तो जब मैच खत्म हो जाता है तो उसके बाद दोनों टीमों की तरफ से या कोई स्टाफ का प्लेयर, स्टाफ का सदस्य हो या फिर खिलाड़ी हो, कप्तान हो, कोच हो कोई भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए आता है। ये नियम बीसीसीआई का बनाया हुआ है कि मैच के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम की तरफ से एक आदमी को रिप्रेजेंट करना आना होगा।

IPL (2024) Season 17 : No Ball Controversy

 

IPL (2024) Season 17 : No Ball Controversy प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या हुआ

IPL (2024) Season 17 के 36वे मैच आरसीबी वर्सेज कोलकाता के मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए केकेआर के लिए हर्षित राणा आए। जहां पर उनसे काफी सारे सवाल पूछे गए। लेकिन हर्षित राणा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद 20 से 25 मिनट तक आरसीबी का ना कोई प्लेयर प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में आया। और ना ही आरसीबी का कोई स्टाफ का मेंबर प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में आया।

जिसके बाद जो लोकल जर्नलिस्ट थे और जितने भी जर्नलिस्ट बाहर से आए थे उन्होंने यह सवाल करने शुरू कर दिए कि आरसीबी कहां है?  आरसीबी के प्लेयर कहां है? कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए क्यों नहीं आ रहा?  तब वहां बैठे जर्नलिस्ट को पता लगा कि आरसीबी ने बगावत कर दी है। कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नहीं आएंगे उनको प्रेस कॉन्फ्रेंस ए एड्रेस नहीं करनी है।

 

ये भी पढ़े : T20 World Cup (2024) : 20 खिलाड़ियों की लिस्ट आई

 

IPL (2024) Season 17 : No Ball Controversy मैदान से गायब, सीधे होटल में

   

IPL (2024) Season 17 : No Ball Controversy के बाद अब क्या वजह थी की आरसीबी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए क्यों नहीं आना चाहती थी?  क्या उन्होंने बगावत कर दी? क्या उन्होंने बॉयकॉट करना चाहा प्रेस कॉन्फ्रेंस को?  यह सारी जो खबर थी यह लोकल जितनी भी मीडिया थी उन तक पहुंची कि आरसीबी की टीम अभी नहीं आएगी। और उनकी जो पूरी बस है वह रवाना हो गई है होटल के लिए।

 जैसे ही यह बात बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों को पता लगी जो उस समय वहां पर ग्राउंड में मौजूद थे तो जैसे ही उनको पता लगी तो आनंद फानन में ये ढूंढने की कोशिश की गई कि आरसीबी कहां है क्या कोई आरसीबी का प्लेयर सदस्य कोई बचा हुआ है।

तब तब जाकर रीस टॉपली को ढूंढा गया। रीस टॉपली उस समय जिम में बेचारे वर्कआउट कर रहे थे वो मैच तो खेले नहीं तो ऐसे में वो अपनी फिटनेस पे काम कर रहे थे मैच से उने कोई मतलब नहीं था। तो ऐसे में वो अपनी फिटनेस पे काम कर रहे थे जिम में बहुत अभ्यास कर रहे थे।

IPL (2024) Season 17 : No Ball Controversy

 

IPL (2024) Season 17 : No Ball Controversy RCB की तरफ़ से ये शर्मनाक हरकत

 

IPL (2024) Season 17 आरसीबी वर्सेज कोलकाता मैच के बाद ये काफी शर्मनाक हरकत है घटना है जो भी मैदान पर घटी।  आप नहीं चाहते कि जो नियम बनाए गए हैं बीसीसीआई द्वारा और साथ ही जब मीडिया आती है मीडिया एग्रेडेशन बनते हैं जर्नलिस्ट कवर करते हैं मैचेस को तो मैच वाले दिन तो जर्नलिस्ट के पास क्या होता है?  प्रेस कॉन्फ्रेंस ही होती है कवर करने के लिए वो प्रैक्टिस वगैरह तो कुछ देख नहीं सकते।

तो ऐसे में अगर आप प्रेस कॉन्फ्रेंस करने ही नहीं आएंगे अगर विवाद हुआ वो एक अलग बात है आप हार गए मैच वो एक अलग बात है तो लेकिन आप ऐसे नहीं कर सकते।आप गायब नही हो सकते, आप वॉकआउट नहीं कर सकते यह कोई मतलब आम लीग नहीं चल रही है। ये कोई गली मोहल्ले का क्रिकेट नहीं है कि आप नाराज हो गए तो आपने कहा यार आज मैं नहीं खेलूंगा मेरा बैट है मैं लेकर जा रहा हूं मेरी गेंद है मैं लेकर जा रहा हूं तो मतलब ऐसे नहीं चलता ना ये गली मोले का क्रिकेट नहीं है।

आरसीबी को समझना होगा कि आप हार रहे हो तो आप अपनी वजह से हार रहे हो, बेकार फैसलों की वजह से हार रहे हो इसमें बीसीसीआई की, अंपायर्स की,मीडिया की, फैंस की कोई गलती नहीं है। गलती है तो बस सिर्फ आपकी है और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ना आने का जो फैसला पहले लिया गया वह भी एक बहुत बड़ी गलती है।

 


 

 

 

 

 

 

 

Author

  • मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love
Exit mobile version