Kalki 2898 AD Cast Fees Reveal
सालार और बाहुबली जैसी फिल्में देने वाले प्रभास की Kalki 2898 AD मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। जो आज यानी कि 27 जून को दुनिया भर में सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। जैसा कि आप जानते हैं कि फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हसन और दिशा पटानी अहम किरदार में नजर आ रही हैं। इसी के चलते फैंस के बीच में फिल्म से उम्मीद भी काफी ज्यादा बड़ी हुई है। वहीं फिल्म के बिग बजट होने के बाद तो उम्मीद दोगुनी हो जाती है।
लेकिन फिल्म इस पर खरी उतरेगी या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा इसी के चलते हम आपके लिए लेकर आए हैं कल्कि 2898 एडी की पूरी रिपोर्ट जिसमें बजट और फीस से लेकर वीकेंड पर एडवांस बुकिंग के मामले में कितनी कमाई कर सकती है यह हम आपको अपने आर्टिकल में बताएंगे तो बने रहे।
Kalki 2898 AD का बजट है इतने करोड़ों का
फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है जिसमें प्रभास दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आने वाले हैं जबकि Kalki 2898 AD में कमल हसन और दिशा पटानी भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। इसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है। वहीं आपको बता दे कि कल्कि 2898 एडी का बजट 600 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
The future is now…
Presenting Episode 2 – The World of #Kalki2898AD ft. Director @nagashwin7 in English.#Kalki2898ADonJune27 pic.twitter.com/zkzxttvVdR
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) June 20, 2024
;
जो कि सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है वहीं फीस की बात करें तो प्रभास को 150 करोड़ की फीस लेते हैं वहीं उन्होंने अपनी फीस घटाकर इस बार 80 करोड़ कर दी है। जी हां इस फिल्म के लिए उन्होंने केवल और केवल 80 करोड़ ही चार्ज किए हैं। जबकि तेलुगु डेब्यू करने जा रही दीपिका पादुकोण ने 20 करोड़ फिल्म के लिए चार्ज किए हैं।
अश्वत थामा के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन ने 20 करोड़ की फीस चार्ज की है और विलन के रोल के लिए कमल हसन ने भी 20 करोड़ रपए जो है वो उनको मिल चुके हैं।
ये भी देखें:Elon Musk Welcomes his 12th Child : Shivon Zilis के साथ किया बेबी का वेलकम
Kalki 2898 AD की पहले दिन हो सकती है धमाकेदार ओपनिंग
वहीं बॉक्स ऑफिस की बात करें तो एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट को देखें तो Kalki 2898 AD भारत में 120 करोड़ की ग्रॉस कमाई अपने नाम पहले दिन कर सकती है। वही नेट कलेक्शन 90 से 100 करोड़ के बीच का भी रह सकता है, क्योंकि भारत में 2 मिलियन से ज्यादा के टिकट ओपनिंग डे के लिए बिक चुकी थी।
वहीं एक रिपोर्ट की माने तो एडवांस सेल्स बिजनेस अकेले भारत में ही 60 करोड़ से ऊपर होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। अगर देखा जाए तो इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा हाईएस्ट पेड एक्टर है प्रभास है। अब यह फिल्म सिनेमा घरों में कितना कमाल कर पाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।