Kuwari Begum Youtuber Arrested
यूपी के गाजियाबाद में यूटुबर शिखा मैत्रे उर्फ Kuwari Begum को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि कुवारी बेगम वीडियो बनाकर चाइल्ड एब्यूज दुर्व्यवहार को बढ़ावा दे रही थी। इस मामले पर सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम कार्यवाहक रितेश त्रिपाठी ने कहा कि गाजियाबाद पुलिस कमिशनेबल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का संज्ञान लिया। इस वीडियो में एक महिला लोगों को चाइल्ड एब्यूज को लेकर उकसा रही थी।इस मामले पर कोशाम थाने में एक सोशल वर्कर ने तहरीर दी थी।
जिसका संज्ञान लेते हुए थाने में अलग अलग-अलग धाराओं में उचित धाराओं में केस दर्ज करा गया महिला सोशल मीडिया पर चाइल्ड एब्यूज भी बरामद किया है। इस मामले में आगे की अब वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वैसे आपको बता दें कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग तक मामला पहुंचने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने 12 जून की दोपहर को यूट्यूब शिखा मैत्रे उर्फ Kuwari Begum पर एफआईआर दर्ज की थी।
Kuwari Begum पर एफआईआर दर्ज कराया दीपिका नारायण भारद्वाज ने
इस मामले में जो शिकायत करता है दीपिका नारायण भारद्वाज उन्होंने कहा कि खुद को गेमर बताने वाली यह महिला टूबर शिखा मैत्री Kuwari Begum के नाम से यूट्यूब चैनल है। जिनका कंटेंट अश्लील है इस पूरे मामले पर शिकायत करता दीपिका नारायण भारद्वाज ने क्या कहा आपको बताते है।
“नमस्कार मेरा नाम दीपिका नारायण भारद्वाज है गाजियाबाद में जो एक महिला के खिलाफ एफआईआर हुई है वह मैंने दर्ज करवाई है। शिखा मात्रे इस महिला का नाम है जो अपने आप को कुवारी बेगम कहती थी। और इनके गेमिंग चैनल में गेमिंग विडियोज से ज्यादा अश्लील कंटेंट भरा हुआ था। और इन्होंने एक वीडियो बनाई थी जिसमें यह नौजवान लड़कों को यह बता रही हैं कि वह छोटे बच्चों का कैसे रेप कर सकते हैं।
यह एफआईआर जो है मैंने कल दर्ज कराई है और इसके खिलाफ मैंने गाजियाबाद पुलिस से रिक्वेस्ट की है कि एक्शन लिया जाए। आज के समय पे सोशल मीडिया पे बहुत सारे लोग बच्चों के खिलाफ बहुत अश्लील वीडियोस डाल रहे हैं और यह कानूनी अपराध है। मैंने यह स्टेप इसलिए उठाया यह एफआईआर इसलिए दर्ज की ताकि उन सब लोगों को एक लेसन मिल सके कि वह इस तरह का बच्चों के खिलाफ अपराध नहीं कर सकते हैं।
चाहे वह महिला हो चाहे वह पुरुष हो जो लोग इस तरह का अश्लील कंटेंट खासकर बच्चों को टारगेट करते हुए आज के समय पर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं यह जो एक्शन है जो गाजियाबाद पुलिस ने लिया है वो उन सब लोगों के लिए एक लेसन होगा कि अगर आप इस तरह का अपराध करते हैं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सकती है और मैं यह आशा करती हूं कि गाजियाबाद पुलिस इस महिला के खिलाफ स्ट्रांगेस्ट एक्शन लेगी”।
Kuwari Begum कौन है?
आपको बता दें कि गिरफ्तार महिला यूट्यूब 23 साल की शिखा मैत्रे उर्फ Kuwari Begum गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के इंद्रगढ़ इलाके में रहती है वो एनआईएफटी दिल्ली से पास आउट है और वो पहले बेंगलुरु में जॉब कर चुकी है और बीते 2 साल से वो कुंवारी बेगम के नाम से यूट्यूब में गेमिंग चैनल चला रही है। उसने कहा है कि उसके चैनल के वीडियो से छेड़छाड़ की गई है इस मामले पर पुलिस ने क्या कहा ।
“आज दिनांक 13 जून 204 को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो का संज्ञान लिया गया है, जिसमें एक महिला द्वारा लोगों को चाइल्ड एब्यूज के लिए उकसाने की घटना सामने आई है। इसके संबंध में थाना कौशांबी पर एक सोशल वर्कर द्वारा एक तहरीर प्रदान की गई है और जिसका तत्काल ही संज्ञान लेते हुए थाने पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
और जो महिला सोशल मीडिया पर इस प्रकार से चाइल्ड ब्यूज के लिए उकसा रही थी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद हुआ है और इसमें आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तो ये थी पूरी की पूरा एक कहानी जो अब सामने आई है।