Murder Mubarak Review शानदार कलाकारों की जुगलबंदी OTT पर

 

 

Table of Contents

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

Murder Mubarak Review

होमी अदजानिया ने अपनी नई फिल्म Murder Mubarak को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर 15 मार्च 2024 को रिलीज कर दिया है।यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री फ़िल्म है या कहे की कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर है क्योंकि मिस्ट्री से ज्यादा कॉमेडी पर ज्यादा ध्यान दे दिया गया है।इस फ्राइडे दो बड़ी फिल्मो को रिलीज किया गया पहली फ़िल्म योद्धा है जिसे सिनेमाघरो में रिलीज किया गया जिसका इंतजार लोगो को बहुत बेसब्री से था। और दूसरी फिल्म मर्डर मुबारक जो नेटफ्लिक्स पे रिलीज़ हुई अच्छा हुआ कि फ़िल्म सिनेमाघर में रिलीज़ नही हुई क्योंकी फ़िल्म की कहानी इतनी कमजोर है कि बड़े बड़े स्टारकास्ट होने के बावजूद फ़िल्म में वो दर्शकों को खींचने वाली बात नही है।

अजानिया फिल्म के पहले ही शॉर्ट से नाराज दिखते हैं उन्होंने हिंदी सिनेमा में इतनी बढ़िया फिल्में दी है कि उनसे ऐसे डायरेक्शन की उम्मीद नहीं थी फिल्म सिर्फ एक कत्ल पर आधारित है लेकिन उन्होंने कहानी को ऐसे बुना है कि हर कोई कातिल नजर आता है ऐसे भी कह सकते हैं कि अंधेरे में तीर चलाने वाला काम किया गया है मर्डर मिस्ट्री मूवीज के लिए जिस तरह की कहानी और माहौल होना चाहिए वह मर्डर मुबारक में आपको दिखाई नहीं देगा।

Murder Mubarak review
Murder Mubarak review

Murder Mubarak Star cast

 

Murder Mubarak Murder Mubarak में काफी नामचीन सितारो की जुगलबंदी है। फिल्म मल्टीस्टारर है, फिल्म में काशी (विजय वर्मा) और बांबी तोड़ी (सारा अली खान) की लव स्टोरी भी देखने मिलती है। इसके साथ ही फिल्म में टिस्का चोपड़ा, संजय कपूर, डिंपल कपाड़िया और लंबे वक्त बाद करिश्मा कपूर भी देखने को मिलेंगी। हालांकि, इस बार भी पंकज त्रिपाठी ने अपनी शानदार एक्टिंग से लाइमलाइट लूट ली है।

पूरी फिल्म में पंकज त्रिपाठी आपको अपने अनोखे अंदाज से हंसने के साथ केस में दिलचस्पी बनाए रखने को मजबूर करते हैं। 2 घंटे 20 मिनट की फिल्म में अगर किसी एक्टर को देखने का मन किया है, तो वो पंकज त्रिपाठी हैं. मतलब सच कह रहे हैं कि पंकज त्रिपाठी ने फिल्म की लाज बचा ली है. वही एक वजह हैं जिनकी वजह से 2 घंटे 20 मिनट की फिल्म देख पाए हैं।

Murder Mubarak review (star cast)
Murder Mubarak review (star cast)

 

Murder Mubarak की कहानी

Murder Mubarak की कहानी द रॉयल दिल्ली क्लब से शुरू होती है ये क्लब सिर्फ हाई क्लास लोगों के लिए है। जिसमें रहने के लिए तमाम अमीर लोग बेताब दिखाई देते हैं। क्लब में दिवाली पार्टी चल रही होती है तभी वहां से एक बच्ची की रोने की आवाज आती है जिससे सभी डर जाते हैं सब कुछ ठीक चल रहा होता है, कि अभी फिल्म में लियो मैथ्यू मतलब कि आशिम गुलाटी की जिम में एक्सरसाइज के दौरान अचानक मौत हो जाती है क्लब के प्रेसिडेंट इसे एक हादसा बताकर मामला रफा दफा करना चाहते हैं।

लेकिन एसीपी भवानी सिंह जो कि पंकज त्रिपाठी हैं उनका दिमाग कुछ और ही कहता है वो यह साबित करते हैं कि यह हादसा सिर्फ एक हादसा नहीं बल्कि वाकई में एक सोची समझी साजिश है इस पूरी चाल को बहुत ही सोच समझकर चला गया है जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ती है करोड़पति हों की जिंदगी से जुड़ी असलियत सामने आना शुरू हो जाती है।

Murder Mubarak की लाज बचाई सारा अली खान और पंकज त्रिपाठी ने

जी हा ये कहना गलत नही होगा इस पूरी फ़िल्म को आखिर तक पंकज त्रिपाठी और सारा अली खान के बेहतरीन अभिनय ने अंत तक फ़िल्म में जान फूंक दी फ़िल्म में एक ACP की भूमिका पंकज त्रिपाठी ने ऐसे निभाई है मानो कितनी शान्ति से वो केस को सॉल्व करने में लगे रहते है सबको जी जी कह के पुकारना उनकी बातों में मिश्री की तरह घुलती है बाहर से बिल्कुल सहज, बिल्कुल शांत स्वभाव के पर अंदर से उतने ही चालाकी से मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश की है। सारा अली खान ने भी अपने अभिनय से सबको काफी प्रभावित किया है।

 


ऐसे ही ताज़तरीन खबरों के लिए हमारे वेबसाइट khabarijunction.com पर विजिट करे

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment