OnePlus Nord CE 4 launched
वनप्लस मोबाइल निर्माता कंपनी ने अपना नया फोन OnePlus Nord CE 4 को भारतीय मार्केट में 1 अप्रैल 2024 सोमवार को शाम के 6:30 लांच कर दिया है। वनप्लस की ओर से यह मिडसेगमेंट में एक धमाकेदार फोन है या कह सकते है ये फोन नहीं वैल्यू फॉर मनी फोन है। वनप्लस में इसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है एक CELADON MARBLE स्काई ब्लू कलर में है, और दूसरा DARK CHROME ग्रे कलर में उपलब्ध है कंपनी इसकी सेल 4 मार्च 2024 को शुरू कर देगी। OnePlus Nord CE 4 OnePlus Nord CE 3 का सक्सेसर है।
OnePlus Nord CE 4 Key Specifications
OnePlus Nord CE 4 Display
OnePlus Nord CE 4 के अगर डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.7 इंच की एक Full hd+ fluid Amoled डिस्पले मिलती है जो की 120 hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें 2160 Hz की Pwd dimming मिलती है। साथ में Gorilla glass की स्क्रीन प्रोटक्शन भी मिलती है। डिस्प्ले में आपको 93.4% का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो देखने को मिलती है।HDR 10+ सर्टिफाइड डिस्प्ले है तो आप इसमें यूट्यूब पर 2160 पिक्सल पर वीडियो देख पाएंगे। डिस्प्ले में आपको 1100 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है तो इंडोर और आउटडोर में आपको स्क्रीन विजिबिलिटी में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। 240hz की आपको टच संपलिंग रेट मिलती है।
ये भी पढ़े : Realme 12 Pro+5G मिल रहा है 3000₹ सस्ता, उठाए जल्द ऑफऱ का फायदा
OnePlus Nord CE 4 Camera
इस फोन के कैमरे की बात की जाए तो इसमे पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप है जो मेन कैमरा है वो 50MP का है sony के LYT -600 सेंसर के साथ आता है। जिसका अपर्चर रेट f/1.8 है और 26mm वाइड है। फोन के दूसरे कैमरे की बात करे तो यहां आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है जिसमे sony का IMX 359 सेंसर मिलता है। जिसका अपर्चर रेट f/2.2 है और 112° का वाइड एंगल मिलता है। दोनो कैमरे के नीचे की ओर आपको एलईडी फ्लैश देखने को मिलता है।
फोन के फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसमें आपको 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है जिसमे अपर्चर रेट आपको f/2.4 का देखने को मिलता है। जो कि 26mm वाइड है। सेल्फी कैमरे से आप 1080p पे 30 fps पे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
OnePlus Nord CE4 RAM & Storage
वनप्लस का इस फ़ोन में आपको LPDDR4X रैम मिलता और साथ मे ufs 3.1 की स्टोरेज मिलती है। फोन में आपको 2 स्टोरेज ऑप्शन मिलता है पहला है 8GB +128GB और दूसरा 8GB +256GB दोनो वैरिएंट में आपको 8GB की वर्चुअल रैम अलग से मिलती है जिसे यूजर अपने हिसाब से बढ़ा सकता है।
OnePlus Nord CE 4 Processor
OnePlus Nord CE 4 में आपको परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon का 7gen 3 प्रोसेसर मिलता है जो 4nm पर रन करता है। अगर इस चिपसेट के बारे में एक लाइन में बोलना होना तो ये काफी सॉलिड पावरफुल प्रोसेसर है आप इसका antutu स्कोर देख सकते हो 830417 प्लस स्कोर निकल कर आता है जो नो डाउट एक सॉलिड स्कोर है।पॉवरफुल चिपसेट होने के कारण गेमिंग और मल्टीटास्किंग में आपको स्मूथ एक्सपेरिएंस मिलता है।
OnePlus Nord CE 4 Battery
इस फ़ोन के बैटरी की बात करे तो वनप्लस ने इस फ़ोन में 5500mah की एक बड़ी बैटरी दी है जो कि 100watt की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी बैकअप की बात करे तो जो लोग हैवी यूजर है उनको सॉलिड बैटरी बैकअप मिलने वाला है। वनप्लस का दावा है कि फोन को 0 से 100% चार्ज होने में मात्र 29 मिनट का समय लगता है।
OnePlus Nord CE 4 Price
वनप्लस ने OnePlus Nord CE 4 को दो वेरिएंट में पेश किया है। पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसे कंपनी ने ₹24,999 की कीमत पर लॉन्च किया है। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसे कंपनी ने ₹26,999 की कीमत पर लांच किया है। आपको बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोन की सेल 4 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। अगर आप इसे सेल के पहले दिन खरीदते हैं तो आपको OnePlus Nord Buds 2r फ्री में दिए जाएंगे।
हालांकि वनप्लस ने मार्केट के कंपीटिशन को देखते हुए मिडसेग्मेंट रेंज में फ्लैगशिप लेवल का फोन OnePlus Nord CE 4 की एंट्री की है।
OnePlus Nord CE4 launches with Snapdragon 7 Gen 3 chipset in 🇮🇳 India!
Here are the prices 💰
8/128GB: ₹24,999
8/256GB: ₹26,999FREE Nord Buds 2r on Apr 4th OR
₹1.5K Bank discount from Apr 5-30th.
AND up to ₹2.5K exchange bonus.Thoughts on the pricing? #OnePlusNordCE4 pic.twitter.com/byf5ADXaoD
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) April 1, 2024